

जय श्री राम ............ | सोच तो यह रखा था कि कल सुबह नई रिलीज़ फ़िल्मों की बात रखने के बाद शाम तक आप से फिर रू-ब-रू होंगे इंदौर ज्योतिष सम्मेलन की बात रखने,मगर यह हो न सका | कारण रहा इंटरनेट का साथ नहीं देना | लेकिन कोई बात नहीं,हम अब आप के साथ हैं | इंदौर ज्योतिष सम्मेलन की हमें कोई लम्बी-चौड़ी बात नहीं करनी है | यह सम्मेलन 23-24 जनवरी को ऐतिहासिक गाँधी हॉल में हुआ | पहले दिन के तो अधिकतर वक्ता एक न्यूज़ चैनल पर पिछले दिनों आयी एक बहस को ले कर ही उलझे रहे | इस लिए हम ने अपना व्याख्यान उस दिन नहीं दिया,वरना हम पहले दिन शुरू में ही व्याख्यान दिया करते हैं | दूसरे दिन हमारा व्याख्यान हुआ | हम हमेशा अपने व्याख्यान का विषय वहीँ तय करते हैं | इस बार भी ऐसा ही हुआ | अपने एक विद्वान वरिष्ठ ज्योतिषी मित्र की सलाह पर हम ने अंक 13 के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया | इस अंक को ले कर बहुत धारणाएँ व्याप्त हैं,विशेषकर पाश्चात्य देशों में | वहाँ जनमानस में इस अंक का बहुत आतंक है | हम ने इसी की तकनीकी व्याख्या करते हुए अपने विचार रखे | चूँकि हमारा कोई भी व्याख्यान लिखित नहीं होता है,इस लिए इस व्याख्यान को यहाँ हू-ब-हू रख पाना अभी संभव नहीं है | फिर भी जब कभी संभव हो पाया,हम इस बात को और भी विस्तृत विवेचना के साथ आप के सामने रखेंगे | फ़िलहाल तो आप के साथ इस सम्मेलन के अपने कुछ फोटो आप के साथ शेयर कर रहे हैं | इन्हें देखिए और अपना आशीर्वाद प्रदान कीजिए | ............जय श्री राम |
बहुत-बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंऔर आप को जानना भी.
इससे पहले मात्र तस्वीर देख कर या आवाज़ सुनकर उस व्यक्ति के बारे में बता देने वाली बात कभी सुनी नहीं थी.
१३ अंक के विषय में लोगों कि धारणाएं जैसी भी हों..हमारे अनुभव में यह अंक हमेशा शुभ ही रहा है.
This post offers clear idea in favor of the new visitors of blogging, that actually how to do blogging and site-building.
जवाब देंहटाएंAlso visit my blog cam chat
Link exchange is nothing else however it is only placing
जवाब देंहटाएंthe other person's blog link on your page at proper place and other person will also do same in favor of you.
My webpage Dating