अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 21 जनवरी 2010

अच्छा प्रश्न है,हम अवश्य जवाब देंगे

जय श्री राम ........... | मित्रो,हमारे BLOGSPOT वाले ब्लॉग पर एक सुधि पाठक वैतरणी जी ने एक प्रश्न के रूप में अपनी राय लिखी है | इन्होंने लिखा है-"क्या आप समझते है कि पूरी दुनिया की उथल-पुथल को सिर्फ़ दस अंकों में ईश्वर ने कोडिफाई कर रखा है ? इस तरह तो दुनिया का सारा गणित सिंपल हो गया है | आप को सिर्फ़ दस अंकों पर नज़र रखनी है | एक छोटा-सा परमाणु सैकंड के अर्द्धांश में लाखों घटी गणनाएँ उत्पन्न करता है | स्थूल सृष्टि को सिर्फ़ दस अंकों में समेटना थोड़ी टेढ़ी बात लगती है | दावे प्रस्तुति से कुछ नहीं होगा |" ............मित्रो,हमारी प्रबल इच्छा तो यही है कि इस सवाल का अभी जवाब दें,मगर एक बहुत बड़ी बाधा है | हमें इंदौर में एक ज्योतिष सम्मेलन में शामिल होने के लिए कल सुबह रवाना होना है | हम उस की तैयारियों में लगे हैं | 25 की शाम को लौटेंगे | 26 को तब तक बीत चुके 5 दिनों का बकाया काम निपटाएँगे | 27 को हम वैतरणी जी के इस सवाल का विस्तार से जवाब देंगे |      

2 टिप्‍पणियां:

  1. जब तक ज्योतिषी जी इंदौर से लौटें तब तक नीचे दिये लिंक पर दूसरा उत्तर पढ़ें http://au.answers.yahoo.com/question/index?qid=20090629060220AATLIEP

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय गुरु जी नमस्कार, मेरा नाम राम प्रकाश तिवारी है,जन्म समय 7:30 संध्याकाल तारीख 17-05-1987 नयी दिल्ली है।मैं जानना चाहता हुं कि मुझे कब तक नौकरी लने के योग हैं तथाक्या मुझे सरकारी नौकरी प्राप्त होने के योग भी है क्या? पके प्रतिउत्तर के प्रतिक्षा में राम प्रकाश तिवारी

    जवाब देंहटाएं