अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 23 जून 2011

इस बार की रिलीज फ़िल्में : राहत देंगी

                आदरणीय मित्रो, जय श्री राम ........| कैसे हैं आप? यहाँ जयपुर में तो कुछ-कुछ बरसात हो रही है| आज दूसरा दिन है कि जब बादलों ने आकाश के घर डेरा डाला हुआ है| दुआ करते हैं कि मानसून बहुत अच्छे-से मेहरबान हो|
                 आज हम आपसे नयी रिलीज हो रही फ़िल्मों की बात करने आये हैं| चौंकिए मत, लीक से हट कर मतलब शुक्रवार की बजाय आज गुरुवार को भी एक फिल्म रिलीज हो रही है| हाँ, कल शुक्रवार को भी दो फ़िल्में रिलीज हो रही हैं| पहले तीन होनी थी, मगर सलमान खान की बनायी फिल्म अब 'CHILLER PARTY' अब 8 मई को रिलीज होगी|      
रिलीज के समीकरण 
रिलीज का मूलांक 5 व भाग्यांक 6 है| रिलीज का दिन गुरुवार होने के कारण इसका अंक 3 सक्रिय रहेगा|
AZAAN 
लीक से हट कर गुरुवार को रिलीज हो रही इस फ़िल्म का अंक बनता है-6| इस का वृहदंक बनता है-15| ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ युतियाँ बना रहे हैं| एक शब्द में नाम होने के कारण इस फ़िल्म का मूलांक समीकरण नहीं है| इसके निर्माता का नाम हमें ज्ञात नहीं हो पाया| इस फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत चड्ढा का अंक बनता है-3| यह शुभ है| इसका वृहदंक 48 व मूलांक समीकरण 2-1 है| ये दोनों अशुभ हैं|
परिणाम:- उपलब्ध युतियों में शुभ युतियों की बहुलता के कारण यह फ़िल्म ज्यादा तो नहीं, किन्तु साधारण सफलता प्राप्त कर सकती है|
अब बात करते हैं कल रिलीज होने वाली फिल्मों की|
रिलीज के समीकरण 
रिलीज का मूलांक 6 व भाग्यांक 7 है| चलित अंक 5 (धनात्मक) व चलित वर्षांक 4 के साथ इस मूलांक-भाग्यांक की युतियाँ अंक 2, 6, 7, 8 व 9 के लिए शुभ; अंक 1 व 3 के लिए समान लाभालाभ तथा 4 व 5 के लिए अशुभ है|
DOUBLE DHAMAAL 
  इस फ़िल्म का अंक बनता है-1| यह लाभालाभ की समान अवस्था में है| इसका वृहदंक है-46| यह शुभ है| इसका मूलांक समीकरण 9-1 है| यह शुभ है| फ़िल्म के दो निर्माता हैं| एक निर्माता अशोक ठाकरिया का अंक बनता है-3| यह भी लाभालाभ की समान अवस्था में है| इसका वृहदंक है-39 तथा मूलांक समीकरण 9-3 है| ये दोनों ही आज शुभ हैं| दूसरे निर्माता इन्द्र कुमार निर्देशक भी हैं| अतः इनके अंक दोहरे रूप में प्रभावी हैं| इन का अंक बनता है-1| इसकी बात हम कर चुके हैं| इसका वृहदंक है-28| यह अशुभ है| इसका मूलांक समीकरण 4-6 है| यह शुभ है| फ़िल्म के नायक संजय दत्त का नामांक 3 व वृहदंक 30 है| इनकी अवस्था समान है| इसका मूलांक समीकरण 3-9 है| यह शुभ है| 29-07-1959 को जन्मे संजय दत्त का जन्म का मूलांक 2 व भाग्यांक 6 है| ये दोनों ही शुभ हैं| इनका आयु अंक 7 (52 वाँ वर्ष) भी शुभ है| रितेश  देशमुख का नामांक है-9| यह शुभ है| इसका वृहदंक 54 है| यह अशुभ है| इसका मूलांक समीकरण 2-7 है| यह शुभ है| 17-12-1978 को जन्मे रितेश का जन्म का मूलांक 8 व भाग्यांक 9 है| वैसे तो इन दोनों अंकों में प्रबल पारस्परिक विरोध है, किन्तु अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में आज ये दोनों ही शुभ हैं| इनका आयु अंक 6 (33 वाँ वर्ष) भी शुभ है| फ़िल्म के एक और महत्त्वपूर्ण कलाकार अरशद वारसी की बात भी कर ही ली जाए| इनका नामांक 2, वृहदंक 29 व मूलांक समीकरण 7-4 है| ये तीनों शुभ हैं| 19-04-1968 को जन्मे अरशद का जन्म का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है| अंक 1 समान अवस्था में है, जब कि अंक 2 शुभ है| इनका आयु अंक 8 (44 वाँ वर्ष) भी इनके लिए रिलीज के दिन शुभ है|
परिणाम:- अशुभ की अपेक्षा शुभ युतियों की अधिकता के कारण यह फ़िल्म निराश नहीं करेगी तथा बॉक्स ऑफिस पर सफल हो कर अपने लिए पैसा लगाने वालों के चेहरे पर मधुर मुस्कान ला देगी.
BOL 
पहले यह फ़िल्म 20 मई को रिलीज होने वाली थी| तब हमने इस के लिए लिखा था कि यह फ्लॉप रहेगी| अब आज की नयी रिलीज दिनांक से इसके बॉक्स ऑफिस भविष्य में अंतर आ गया है| इसका अंक 3 लाभालाभ की समान अवस्था में है| इसका वृहदंक 12 शुभ है| इस फ़िल्म के निर्माता का नाम हमें पता नहीं चल सका| निर्देशक शोएब मंसूर का अंक 3 व वृहदंक 48 असमान अवस्था में है| इसका मूलांक समीकरण 1-2 शुभ है|
परिणाम:- यह फ़िल्म साधारण सफल रह कर अपनी लागत निकाल सकती है.         

            अब मिलेंगे कुछ दिनों के बाद| कब? यह छोड़ देते हैं उन दिनों पर ही| ...... आज के आनंद की जय| .......... जय श्री राम|

सोमवार, 20 जून 2011

'अंक प्रभा' : जून, 2011- पृष्ठ संख्या-7

                    जय श्री राम .........| आदरणीय मित्रो, लीजिए अब आपकी सेवा में प्रस्तुत है अखबार 'अंक प्रभा' के जून माह के अंक की पृष्ठ-संख्या 7| इसमें है अंक 5 वाली स्त्रियों का बॉडी लैंग्वेजगत विश्लेषण| साथ ही 'फ्लैशबैक' के अंतर्गत है हमारी एक अभूतपूर्व भविष्यवाणी| वर्ष 2004 के अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव के समय हमने जॉन केरी और जोर्ज बुश (जूनियर) के बारे में सिर्फ बॉडी लैंग्वेज पर आधारित भविष्यवाणी की थी, जो कि सर्वथा सटीक रही| मीडिया में यह ऐसी आज तक की एकमात्र भविष्यवाणी है|     

                  आज बस इतना ही| कल फिर मिलेंगे| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| .........आज के आनंद की जय| ............ जय श्री राम|

'अंक प्रभा' : जून, 2011- पृष्ठ संख्या-6

जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, प्रस्तुत है आपकी सेवा में मासिक अखबार 'अंक प्रभा' के जून माह के अंक की पृष्ठ-संख्या 6| इसमें है 'बॉक्स ऑफिस' के अंतर्गत जून माह में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों से सम्बंधित भविष्यवाणी|

शाम तक अगले पृष्ठ के साथ फिर हाजिर होते हैं| ........... जय श्री राम|

रविवार, 19 जून 2011

गुरुदेव देवरहा बाबा की पुण्यतिथि

जय श्री राम ...........| आदरणीय मित्रो, आज है परम पूज्य गुरुदेव देवरहा बाबा की 19 वीं पुण्यतिथि| कोटि-कोटि प्रणाम इस परमयोगी को| गुरुदेव आपके जीवन को सदैव अपने आशीर्वाद से आलोकित रखें, यही कामना है|

......... जय श्री राम|

शुक्रवार, 17 जून 2011

'अंक प्रभा' : जून, 2011- पृष्ठ संख्या-5

                जय श्री राम.........| आदरणीय मित्रो, लीजिए अब प्रस्तुत है आपकी सेवा में अखबार 'अंक प्रभा' के जून माह के अंक की पृष्ठ-संख्या-5|

               रात को हाजिर होंगे अगले पृष्ठ लेकर|

आज की रिलीज की फ़िल्में : निराश करेंगी

जय श्री राम.........| आदरणीय मित्रो, अखबार 'अंक प्रभा' के पृष्ठ आपकी सेवा में प्रस्तुत करने के सिलसिले के बीच में अभी बात कर लेते हैं आज रिलीज हो रही फ़िल्मों की|
सबसे पहले बात करते हैं आज के अंकीय समीकरणों की|
रिलीज के समीकरण
रिलीज का मूलांक 8 व भाग्यांक 9 है| यह बहुत खींचातानी वाला समीकरण है| इस दिन बन रही युतियाँ अंक 3, 6 व 9 के लिए शुभ, अंक 1, 2, 4, 5, 7 व 8 के लिए अशुभ हैं|
MY HUSBANDS WIFE
  अस्सी के दशक की अभिनेत्री रति अग्निहोत्री की दूसरी पारी की इस फ़िल्म में उनके साथ शक्ति कपूर और अरुण बख्शी हैं| इस फ़िल्म का अंक बनता है-9. इसका वृहदंक 54 व मूलांक समीकरण 5-2-2 है| ये सभी आज शुभ युतियाँ बना रहे हैं| निर्माता विनोद छाबड़ा निर्देशक भी हैं| अतः इनके अंक दोहरे रूप में प्रभावी हैं| इनका अंक बनता है-6| यह शुभ है| इसका वृहदंक 42 व मूलांक समीकरण 5-1 है| ये दोनों ही अशुभ हैं| रति अग्निहोत्री का नामांक है-1| इसका वृहदंक 37 व मूलांक समीकरण 8-2 है| ये तीनों ही अशुभ हैं| 10-12-1960 को जन्मीं रति के जन्म का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है| ये दोनों ही आज अशुभ हैं| इनका आयु अंक 6 (51 वाँ वर्ष) आज शुभ है|
परिणाम:- अशुभ युतियों की बहुलता के कारण यह फ़िल्म फ्लॉप के खाते में जाती दिख रही है| बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराश कर सकता है
CHITKABREY-SHADES OF GREY
  भोजपुरी फ़िल्मों के सुपर स्टार रविकिशन स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-1|. इसका वृहदंक 73 व मूलांक समीकरण 8-3-6-2 है| ये तीनों ही अशुभ युतियाँ बना रहे हैं| इसके निर्माता सुनीत अरोरा इसके निर्देशक भी हैं| अतः इनके अंक यहाँ दोहरे रूप में प्रभावी हैं| इनका अंक बनता है-4, इस का वृहदंक 40 है| ये दोनों ही अशुभ हैं| इसका मूलांक समीकरण 1-3 है| यह समान अवस्था में है. रविकिशन का अंक बनता है-9| यह शुभ है| इसका वृहदंक 27 व मूलांक समीकरण 1-8 है| ये दोनों ही अशुभ हैं|
परिणाम:- यह फ़िल्म फ्लॉप होती ही दिख रही है|



ALWAYS KABHI KABHI
 शाहरुख़ खान निर्मित इस फ़िल्म का अंक बनता है-1| इसका वृहदंक 37 व मूलांक समीकरण 6-2-2 है| ये तीनों ही आज अशुभ हैं| निर्माता शाहरुख़ खान का नामांक बनता है-6| यह शुभ है. इसका वृहदंक 42 व मूलांक समीकरण 2-4 है| ये दोनों अशुभ हैं| 02-11-1965 को जन्मे शाहरुख़ का जन्म का मूलांक 2 व भाग्यांक 7 है| ये दोनों आज अशुभ हैं| इनका आयु अंक 1 (46 वाँ वर्ष) भी अशुभ है| निर्देशक रोशन अब्बास का अंक बनता है-5| इसका वृहदंक है-32| ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ अशुभ युतियाँ बना रहे हैं| इसका मूलांक समीकरण 5-9| यह शुभ है|
परिणाम:- यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर निराश कर सकती है और फ्लॉप रह सकती है| 

         मित्रो, अभी तो बस इतना ही| दिन में 'अंक प्रभा' के अन्य पृष्ठों के साथ फिर मिलते हैं| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ........... जय श्री राम| 

गुरुवार, 16 जून 2011

'अंक प्रभा' : जून, 2011- पृष्ठ संख्या-3

            जय श्री राम ...........| आदरणीय मित्रो, अब प्रस्तुत है आपकी सेवा में 'अंक प्रभा' के जून माह के अंक की पृष्ठ-संख्या 3| इसमें है 'मासिक अंक भविष्यफल', 'बॉक्स ऑफिस' के 'फ्लैश बैक' में करण जौहर की मेगा फिल्म 'मई नेम इज खान' के बारे में की गयी हमारी भविष्यवाणी और 'अंक ज्योतिष सीखें' स्तम्भ|

            अभी बस इतना ही| फिर मिलते हैं इसी अंक की पृष्ठ-संख्या 4 के साथ| .......... जय श्री राम|

'अंक प्रभा' : जून, 2011- पृष्ठ संख्या-2

 जय श्री राम ...........| आदरणीय मित्रो, अब प्रस्तुत है आपकी सेवा में 'अंक प्रभा' के जून माह के अंक की पृष्ठ-संख्या 2| इसमें प्रमुखता से है ज्योतिष सम्मेलनों की सार्थकता पर कार्यकारी सम्पादक श्री कैलाश प्रज्ञ का आलेख, 21 मई से 20 जून की अवधि में जन्मे लोगों के लिए कुछ ख़ास बातें साथ ही सम्पादकीय भी|

             शाम तक मिलते हैं पृष्ठ-संख्या 3 के साथ| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ......... जय श्री राम|         

मंगलवार, 14 जून 2011

'अंक प्रभा' : जून, 2011- पृष्ठ संख्या-1

जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, आपकी सेवा में प्रस्तुत है अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित भारत के एकमात्र अख़बार 'अंक प्रभा' के जून माह के अंक की पृष्ठ-संख्या 1| इसमें है पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में हमारी भविष्यवाणी के अपूर्व रूप से सत्य होने का स्मरण| साथ ही हैं अन्य प्रमुख बातें और सूचनाएँ|

            कल आप की सेवा में प्रस्तुत करेंगे पृष्ठ-संख्या 2 व 3| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ......... आज के आनंद की जय| ........... जय श्री राम|

सोमवार, 13 जून 2011

खग्रास चन्द्र ग्रहण : 15-16 जून, 2011

                 जय श्री राम .........| आदरणीय मित्रो, आपके साथ यह जानकारी बाँटते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है कि 'दिशा' चैनल से प्रसारित हो रहे अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित हमारे साप्ताहिक लाइव कार्यक्रम 'अंक प्रभा' दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है| इसमें दर्शकों की संलिप्तता अत्यंत उत्साहवर्द्धक है| आपको याद तो है न इस कार्यक्रम का सूचनात्मक विवरण| आइए, एक बार बता दें| हमारा यह कार्यक्रम 'अंक प्रभा' 'दिशा' चैनल से हर शनिवार शाम 06:30 बजे से 07 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रसारित होता है| दिशा चैनल फिलहाल आपको लोकल केबल वालों के अलावा 'DISH TV' के चैनल संख्या 757 पर उपलब्ध है| बहुत जल्दी 'दिशा' चैनल कुछ और DTH  पर भी उपलब्ध होगा| आप इस कार्यक्रम में फ़ोन कर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं| हाँ, एक बात और| अब आप हम से हर शनिवार-रविवार दिल्ली में मिल सकते हैं| हम आप की सेवा में उपलब्ध रहेंगे| हाँ, इतनी तकलीफ अवश्य करें कि मिलने किया समय पहले तय करवा लें| ऐन वक़्त पर कोई मिलना चाहे तो संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि तब समय कम रहता है और पूर्वनिर्धारित मिलना अधिक|
                 पिछली (200 वीं ) पोस्ट में हमने आप से यह वायदा किया था कि इस पोस्ट से हम अपने ब्लॉगों का कलेवर विस्तृत करने जा रहे हैं| तो आइए, 'शुभस्य शीघ्रं'| शुरुआत करते हैं दिनाक 15-16 जून को हो रहे खग्रास चन्द्र-ग्रहण से|
                                               ग्रहण के अंकीय समीकरण :स्वरूप 
यह ग्रहण दो तारीख़ों में लिपटा है| इसका स्वरूप इस प्रकार बनता है---

आरम्भ:-15-06-2011          बुधवार- 5             समय-11:53 रात्रि बजे
मूलांक-6              भाग्यांक-
11:30
बजे से 12:30 बजे में आरम्भ होगा| यह अंक 3 का समय है|
परिहार:-16-06-2011          बुधवार-5          समय-03:33 बजे
मूलांक-7              भाग्यांक-8               
अधिकतर समय 03:30 तक रहेगा| अंक 3 की प्रधानता रहेगी|
03
मिनिट अंक 4 में रहेंगे|
                 अब बात करते हैं कि विभिन्न अंक वालों पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पडेगा? 
                                                                 अंक 1 से अंक 9 के लिए फल
1---
लाभकारी परिवर्तन संभव| पितृपक्ष से विशेष लाभ हो सकता है| बॉस की कृपा मिल सकती है|
2---
झटके लगेंगे| परिवार संबंधी चिंता बढ़ सकती है| महिला बॉस है तो टकराव संभव| साझेदारी में धोखा संभव| यदि शुक्र प्रधान हैं तो इन नुकसानों से बचाव|
3---पुरानी समस्या/संकट
से उबर सकते हैं| स्थान/दायित्व बदल सकता है| तयशुदा योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है|
4---
कार्यस्थल पर टकराव से बचें| पैतृक/विरासत का कार्य करने वालों को ख़ास जोड़-तोड़ करनी पड़ सकती है| रक्त संबंधी बीमारी को लेकर विशेष सावधानी बरतें|
5---
पूर्वनिर्धारित योजना छोड़नी पड़ सकती है| मानसिक संताप बढ़ सकता है| दुर्घटना को लेकर पर्याप्त सजग रहें|
6---
शरीर भी शुक्र प्रधान है तो विशेष लाभ संभव| कुछ उठापटक हो तो भी घबराएँ नहीं| प्रतिष्ठा-वृद्धि संभव|
7---
अनपेक्षित संकट/संताप झेलना पड़ सकता ह| स्त्रियों के साथ संबंधों को लेकर विशेष सतर्कता बरतें| जीवनसाथी/परिजन संबंधी विशेष परेशानी संभव| बॉय फ्रेंड/गर्ल फ्रेंड संबंधी चिंता रह सकती है|
8---
एकमुश्त रूप में बड़ी रक़म ख़र्च हो सकती है| किसी संकट से निकलने का मार्ग खुल सकता है| इस चक्कर में शारीरिक तथा मानसिक विचलन ज़्यादा रह सकता है|
9---
नयी योजना बन सकती है| कार्य| विस्तार संभव है-निकट के लोगों की मदद करनी पड़ सकती है|
                राष्ट्रीय परिदृश्य के विभिन्न क्षेत्रों पर यह चन्द्र-ग्रहण क्या असर दिखाएगा, अब एक नज़र संक्षेप में इस पर भी डाल ली जाए---                                                             
                                                                           राष्ट्रीय परिदृश्य 
राजनीतिक
# देश के दिल यानि दिल्ली की मुखिया वह भी महिला---(यानि शीला दीक्षित) की मुसीबत बढ़ेगी|
#
केंद्र सरकार में अंदरूनी खींचातानी तेज़ हो सकती है| मंत्रीपरिषद् में बदलाव होगा| 6 से लेकर 13 मंत्री प्रभावित हो सकते हैं|
#
दक्षिण भारत से सम्बंधित राजनीति/राजनेताओं को लेकर तगड़ी उठापटक होगी| आपसी सहयोग/साझेदारियों में बिखराव होगा| कुनबापरस्त राजनेताओं के लिए नयी मुसीबतें खड़ी होंगी|
#
स्त्री राजनेता स्त्री अंक /वाले पुरुष राजनेता को ख़ास तकलीफ़ संभव|
#
दक्षिण भारत के राज्यों में सरकार पर गहरा संकट संभव| इसमें भी विद्रोही + पितृ दल की युति वाले प्रदेश ((आन्ध्रप्रदेश) में विशेष उठापटक संभव|
#
स्त्री अंकों वाली कांग्रेस को ख़ास परेशानी हो सकती है| स्त्री की मुखियागिरी ((सोनिया गांधी की सरपरस्ती के कारण परेशानी का प्रतिशत अधिक रहेगा| केंद्र सरकार व पार्टी में भेद गहरा सकते हैं| पार्टी के उच्चपदाधिकारी ही इसकी मिट्टी पलीद करेंगे|
#
अंक 1 व अंक 6 वाली भाजपा व मायावती का प्रभाव बढ़ेगा| उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा व बसपा मायावती के नेतृत्व में सरकार बना सकते हैं|
आर्थिक
 # रिलायंस कम्पनी के भाव गिर सकते हैं| इसमें भी अनिल अम्बानी वाली कम्पनी को अधिक नुकसान हो सकता है|
#
उठापटक के बाद भी शेयर बाज़ार चढ़ेगा|
#
महंगाई दर बढ़ सकती है| पेट्रो रसायन के दाम बढ़ सकते हैं|
#
दूरसंचार + महिला + विवाद की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी यानी 'नीरा राडिया प्रकरण' फिर ज़ोर पकड़ेगा|
  फ़िल्म

# महिला प्रधान/महिला निर्माता-निर्देशक की फिल्म/अगली पीढ़ी के स्त्रीगत संबंधों यानी भानजे/भानजी को लेकर बनायी फिल्म पिट सकती| आमिर खान अपने भांजे इमरान खान को लेकर फिल्म 'डेली बेली' ला रहे हैं| इस फिल्म का भविष्य सुखद नहीं लगता|
#
यदि अंक 6 की प्रधानता वाले नहीं है तो अंक 2 व अंक 7 वाले फ़िल्मी लोग सावधान रहें|
#
कम से कम 2 फ़िल्में एकल ठाठिया सिनेमाघरों यानी अंदरूनी भारतीय इलाकों में सुपर हिट होंगी|
खेल
#
खुले मैदान वाले खेलों में प्रतिष्ठा बढ़ेगी|
#
क्रिकेट में विदेशी मैदान पर बड़ी जीत संभव है|
#
क्रिकेट में ही विदेश में प्रभुत्व/वर्चस्व को लेकर विवाद हो सकता है|  
प्राकृतिक
# औसत से अच्छा मानसून रहेगा|
                     तो अभी बस इतना ही| आज ही फिर मिलेंगे अखबार 'अंक प्रभा' के जून माह के पृष्ठ लेकर| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ......... जय श्री राम| 

                 

शुक्रवार, 10 जून 2011

200 वीं पोस्ट : आज की रिलीज फ़िल्में : राहत देंगी

जय श्री राम......... आदरणीय मित्रो, बहुत ख़ुशी की बात है कि हमारे BLOG SPOT वाले ब्लॉग की यह 200 वीं पोस्ट है. अब आगे से हम अपने ब्लॉगों का कलेवर-विस्तार कर रहे हैं. इसकी शुरुआत आगामी 15 तारीख़ के खग्रास चन्द्र-ग्रहण के सन्दर्भ से हो जाएगी. फिलहाल बात करते हैं आज की रिलीज फिल्मों की.

[यह भविष्यवाणी इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफिस-प्रदर्शन के बारे में है| इसमें निर्माता/निर्माताओं, निर्देशक/निर्देशकों और कलाकारों के नामांक व कुछ के जन्म के अंक प्रयुक्त किये गये हैं| जन्म-दिनांक सही न होने/उपलब्ध नहीं हो पाने या फ़िल्म की रिलीज-दिनांक बदल जाने की स्थिति में इस भविष्यवाणी के फल में अन्तर भी आ सकता है| ]
रिलीज के समीकरण  
रिलीज का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है. चलित अंक 5 (धनात्मक) व चलित वर्षांक 4 की इन के साथ युतियाँ अंक 1, 2, 3, 4,7 व 9 के लिए शुभ; अंक 5 व 8 के लिए अशुभ व अंक 6 के लिए समान लाभालाभ की अवस्था में हैं.
LOVE EXPRESS
परिणाम:- निर्माता सुभाष घई और निर्देशक सन्नी भम्भाणी की यह फ़िल्म पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी. तब के अंकीय समीकरणों के कारण हमने इस के फ्लॉप होने का कहा था. आज की रिलीज में भी इसके बारे में भविष्यकथन को लेकर कोई अन्तर नहीं आया है. अब भी यह फ़िल्म फ्लॉप होनी है.
BHINDI BAZAR INC
के. के. मेनन,पियूष मिश्रा और प्रशांत नारायण स्टारर इस फिल्म का अंक बनता है- 4. इसका वृहदंक है- 40. इसका मूलांक समीकरण 9-4-9 है. ये तीनों ही शुभ हैं. निर्माता करण अरोरा का अंक है-6. यह समान अवस्था में है. इसका वृहदंक 24 व मूलांक समीकरण 2-4 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्देशक अंकुश भट्ट का अंक बनता है-2. यह शुभ है. इसका वृहदंक है-38. यह निर्णयगत विषमता बताता है. इस कारण अशुभ है. इसका मूलांक समीकरण 4-7 है. यह शुभ है.
परिणाम:- इस प्रकार इस फिल्म की युतियाँ इसके पक्ष में अपेक्षाकृत कुछ अधिक हैं. अतः यह सफल रह सकती है तथा अपनी लागत निकाल सकती है. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर निराश नहीं करेगी.    

CYCLE KICK
सुभाष घई निर्मित तथा इशिता शर्मा, टॉम ऑल्टर और गिरिजा ओक स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-5. यह अशुभ है. इसका वृहदंक 23 व मूलांक समीकरण 6-8 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्देशक शशि सिल्गुडिया का अंक बनता है- 4. इसका वृहदंक 40 व मूलांक समीकरण 9-4 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्माता सुभाष घई का नामांक बनता है- 8. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-35. यह समान अवस्था में है. इसका मूलांक समीकरण 7-1 है, जो कि आज शुभ है. 24-01-1945 को जन्मे सुभाष घई का जन्म का मूलांक 6 व भाग्यांक 8 है. ये परस्पर मित्र हैं. अंक 6 समान अवस्था में है, जब कि अंक 8 आज अशुभ है. इनका आयु अंक 3 (66 वाँ वर्ष) शुभ है.
परिणाम:-यह फ़िल्म साधारण सफलता प्राप्त कर अपनी लागत निकाल लेगी और सुभाष घई को निराश नहीं करेगी. हाँ, इस जहाज के कप्तान यानि निर्देशक शशि सिल्गुडिया को यह फ़िल्म करने से विशेष लाभ संभव है.
SHAITAN    
राजीव खंडेलवाल, कल्कि कोएक्लिन और शिव पंडित स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-2. इसका वृहदंक है-20. ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ समीकरण बना रहे हैं. एक शब्द में नाम होने के कारण इस फ़िल्म का मूलांक समीकरण नहीं है. इसके दो निर्माता हैं. एक निर्माता अनुराग कश्यप का नामांक है-3. इसका वृहदंक है-39. इसका मूलांक समीकरण 9-3 है. ये सभी शुभ हैं. 10-09-1972 को जन्मे अनुराग कश्यप का जन्म का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है. ये ही दोनों तो रिलीज के मूलांक-भाग्यांक हैं, इसलिए प्रबल शुभ हैं. इनका आयु अंक 3 (39 वाँ वर्ष) भी शुभ है. दूसरे निर्माता सुनील बोहरा का अंक बनता है-8. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-35. यह समान अवस्था में है. इसका मूलांक समीकरण 9-8 है, जो कि अशुभ है. फ़िल्म के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार का अंक बनता है-5. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-32 और मूलांक समीकरण 7-7 बनता है. ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ युतियाँ बना रहे हैं.
परिणाम:- यह फ़िल्म सफल रह कर अपनी लागत निकाल लेगी. इस फ़िल्म कलाकारों को कोई फायदा हो- न हो, किन्तु इसके निर्माताओं को निराश नहीं होना पड़ेगा.

                  अभी तो बस इतना ही| अब अगली बार तक के लिए दीजिए हमें आज्ञा. ........ आज के आनंद की जय. .........जय श्री राम.

गुरुवार, 9 जून 2011

उमा भारती की भाजपा में वापसी : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

                 जय श्री राम .........| आदरणीय मित्रो, हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की परम कृपा और आपकी दुआओं से हमारी एक और भविष्यवाणी सही साबित हुई है| भाजपा आलाकमान ने 'फायर ब्रांड नेता' उमा भारती को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया| साथ ही इन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया| हमने इसकी भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी| अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित भारत के एकमात्र अखबार 'अंक प्रभा' (मासिक) के जनवरी, 2011 के अंक में हमने यह भविष्यवाणी की थी| इस अंक के मुखपृष्ठ पर यह भविष्यवाणी तीन खण्डों में प्रकाशित किया था| 'उमा भारती' शीर्षक अंतर्गत हमने कहा था---"कभी भी भाजपा में वापसी कर सकती हैं| पितृ अंकों की कृपा रहेगी, इसलिए अपने पितृपुरुष और पितृ-संगठन (आर.एस.एस.) की कृपा से ही वापसी होगी| आते ही बड़ा दायित्व दिया जाना संभव|" अब आप ख़ुद ही देख लीजिए कि ऐसा हुआ या नहीं| उ. प्र.का प्रभारी बनाया जाना अपने आप में बड़ा दायित्व ही तो है| 'अंक प्रभा' के इसी में एक और खंड में 'मध्यप्रदेश (विशेष सन्दर्भ में)' शीर्षक अंतर्गत हमने कहा था---"सुश्री उमा भारती कभी भी भाजपा में वापसी कर सकती हैं| इन की वापसी का समय चालू है| इनके आने से पार्टी मज़बूत होगी| " इसी बारे में इसी पृष्ठ पर प्रकाशित एक और खंड 'मध्यप्रदेश' में हमने लिखा था---"उमा भारती वापसी करेंगी और एक बार फिर से 'पॉवर' में आएँगी|"
                 मित्रो, आप स्वयं आकलन कर लें कि उमा भारती की भाजपा में वापसी हमारी भविष्यवाणी के दायरे में है कि नहीं| हम पर आप अपना स्नेह इसी प्रकार बनाये रखें|
आज बस इतना ही| कल फिर मिलेंगे रिलीज होने वाली फिल्मों की बात लेकर| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ....... आज के आनंद की जय| ......... जय श्री राम|

भाजपा,नितिन गडकरी,उमा भारती,मध्यप्रदेश,आर.एस.एस.,शिवराज,कांगेस 

सोमवार, 6 जून 2011

पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव : हमारी भविष्यवाणी अपूर्व रूप से सही साबित हुई

जय श्री राम .......... आदरणीय मित्रो, अब जो बात आपके साथ करने जा रहे हैं, वह बहुत ही ख़ास है. हाँ, यह करने में हमने कुछ दिन अवश्य ज़्यादा ले लिये हैं. पाँच राज्यों के राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम भी आ चुके हैं और इन राज्यों में नयी सरकारें भी अपना काम शुरू कर चुकी हैं. 4 अप्रेल से शुरू हुआ प्रचार-अभियान 13 मई को परिणाम घोषित होने के साथ ही अपनी पूर्णता को प्राप्त हो गये. इन चुनावों को लेकर कई ज्योतिषियों ने अपने-अपने भविष्य-कथन प्रस्तुत किये. हमने भी ऐसा किया था. हमारी भविष्यवाणी  की विशेषता यह थी कि अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित यह एकमात्र भविष्यवाणी थी; साथ ही इतने विस्तृत कलेवर में. हालाँकि एक से अधिक राज्यों के बारे में चुनावी भविष्यवाणी हमने पहले भी की, किन्तु उनकी सफलता का स्वरुप इतना विस्तृत नहीं रहा. वर्ष 2003 में हमने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के विधानसभा चुनावों को लेकर भविष्यवाणी की थी, किन्तु उसमे दिल्ली से सम्बन्धित भविष्यवाणी ग़लत रही; जब कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से समबन्धित भविष्यवाणी का कलेवर अति संक्षिप्त था. वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में फिर इन्हीं चार राज्यों के बारे में हमने भविष्यवाणी की और वह भी सीटवार; किन्तु दिल्ली और राजस्थान के मामले में हम सही नहीं रहे. अक्टूबर, 2009 में हरियाणा, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश; इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों की हमारी भविष्यवाणी अपूर्व रूप से सही साबित हुई. राजनीतिक भविष्यवाणी-क्रम के हमारे इस सफ़र में इन पाँचों राज्यों के इन विधानसभा चुनावों की भविष्यवाणी बहुत अहम थी. 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवराहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी यह भविष्यवाणी अपूर्व रूप से सही साबित हुई. पाँच-पाँच राज्यों को लेकर भविष्यवाणी करना और फिर उसका इस तरह अपूर्व रूप से सत्य सिद्ध होना किसी भी ज्योतिषी के लिए बहुत गर्व की बात हो सकती है, हमारे लिए भी है.
       तो आइए, एक नज़र डालते हैं हमारी इस भविष्यवाणी के सही रहने के स्वरूप पर.
तमिलनाडु : होगी जयललिता की जय
तमिलनाडु में करुणानिधि को सत्ता से विदाई लेनी होगी और जयललिता फिर से राजगद्दी पर काबिज़ होने जा रही हैं, हमने यह साफ़-साफ़ कहा था. यह देखिए- "....... यह युति ह्रदय-परिवर्तन व भावनाओं पर आघात बताता है. यह 'स्त्री पितृ सत्ता' की ओर संकेत करती है. पिछले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु का आयु अंक 2 (38 वाँ वर्ष) था. इसके साथ चलित वर्षांक 8 ( वर्ष 2006) की युति में सरकार बदली थी. इस बार आयु अंक 7 (43 वाँ वर्ष) की युति में सरकार बदलेगी. अंक 4 की अतिशय प्रधानता के कारण विरासत की राजनीति करने वाले ज्यादा परेशानी में रहेंगे. हालाँकि जयललिता एम.जी.आर. की विरासत की राजनीति कर रही हैं, किन्तु चूँकि ये एम.जी.आर. की पारिवारिक सदस्य नहीं है; इसलिए इन पर यह बात इतनी प्रबलता से लागू नहीं होगी, यद्यपि आंशिक रूप से प्रभाव तो रहेगा. करुणानिधि की तो सारी राजनीति ही अब विरासत पर टिकी है. इसलिए करुणानिधि को ज़बरदस्त हानि उठानी पड़ेगी. इस चुनाव के बाद करुणानिधि के कुनबे में बिखराव/ अलगाव देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु  को वर्ष 2011 से ही अंक 3 की दशा आरम्भ हुई है. यह अंक चुनाव/ निर्णय का भी है. इस के साथ अंक 4 की युति परिवर्तन के पक्ष में निर्णय बताती है. तमिलनाडु के नामांक (2) + आयु अंक (7) के साथ इस युति का समीकरण स्थायित्व-भंग करता है. यह बात वर्तमान सरकार के खिलाफ जाती है. इसलिए इस बार करुणानिधि को गद्दी छोड़नी पड़ेगी. "
अन्नाद्रमुक 
इस दल के लिए हमने स्पष्ट सत्ता-प्राप्ति के योग की बात कही थी---" इस पार्टी के मूलांक (8) तथा भाग्यांक (1) में पितृद्रोह युति है. यह अपने पितृद्रोह से ही जन्मी है. इस की चलित दशा (8) भाग्यांक (1) के साथ द्रोहात्मक युति बनती है. इस चलित दशा की पहली अर्द्धली ने सत्ता छीन ली थी. अब दूसरी अर्द्धली सत्ता वापस दिलवाएगी. यह दशा वर्ष 2014 तक चलेगी. इसलिए यदि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव होते हैं तो यह पार्टी बहुत तगड़ा प्रदर्शन करेगी. .........  अंक 3 चुनाव व निर्णय का है. अंक 8 की चलित दशा की दूसरी अर्द्धली ( अंक 4) के प्रभाव में अंक 4 की बहुलतापूर्ण युतियाँ इस दल के लिए पक्षकारी सिद्ध होंगी. इसलिए इस बार यह पार्टी सत्ता-प्राप्ति करने जा रही है."     
द्रमुक
करुणानिधि के लिए ये चुनाव बहुत बड़ी पराजय ला रहे हैं, इस बात के दर्शन हमने यूँ करवाये थे---" ......... तमिलनाडु के नामांक (2) के साथ इसकी युति इच्छा-पूर्ति में बाधा बताती है. यह पारिवारिक अंकों का विखंडित होना भी है. यह पारिवारिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर देता है. इसलिए इन चुनावों में करूणानिधि का कुनबा परास्त होकर बिखर जाएगा. ....... द्रमुक के भाग्यांक (4) की मतदान के मूलांक (4) + मतगणना के मूलांक (4) + मतगणना के भाग्यांक (4) + चलित वर्षांक (4) के साथ युति की इसके आयु अंक (8) के साथ युति विखंडन उत्पन्न करती है. तमिलनाडु की चलित दशा (3) के साथ इस अंक (4) की युति निर्णय व चुनावों में अवस्था-परिवर्तन भी बताता है. इसलिए इस बार के चुनावों में सत्ता द्रमुक के हाथों से निकल जाएगी. "
कलाइग्नर मुथुवेलार ( के.एम.) करुणानिधि
"......... मतदान का दिन-अंक (5) इनके भाग्यांक (7) + नामांक (2) + चलित दशा (7) के साथ विरोधी युति बनाता है. यह मानसिक विचलन/ अस्थिरता उत्पन्न करता है. ...... करुणानिधि ने पिछली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी- 13-05-2006 को. यह ग़लत समय ली गयी शपथ थी. इसका मूलांक 4 व भाग्यांक 8 है. यह प्रबल विखंडन युति है. तब करुणानिधि को 81 वाँ वर्ष चल रहा था. यह पारस्परिक पितृ-द्रोह अंकों की युति वाला वर्ष था. इस वर्ष ने पूर्ण बहुमत नहीं पाने दिया. इसी की कोप-दृष्टि रही कि अपने इस कार्यकाल में करुणानिधि बहुत परेशान रहे व बहुत बदनाम हुए. शपथ-ग्रहण के इन अंकों में ही छुपा है कि करुणानिधि का मुख्यमंत्री पद बरक़रार नहीं रहेगा. हाँ, एक बात और. यदि वर्ष 2012 से वर्ष 2014 की अवधि पार कर ली तो बहुत जिएँगे."
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
".........इसका आयु अंक (7) + चलित दशा (7) मतदान के चलित (9) + मतगणना के चलित (6) + मतगणना के दिन-अंक (6) के साथ विरोधी युति बनाता है. एक रोचक बात यह है कि कांग्रेस के आयु अंक (3) तथा तमिलनाडु के आयु अंक (3) में प्रतिरूप युति बनती है, किन्तु इन दोनों के वृहदंक परस्पर व्यतिक्रम (कांग्रेस 34 व तमिलनाडु 43) में हैं. पार्टी की चलित दशा (7) तमिलनाडु के नामांक (2) के साथ मित्र युति तथा तमिलनाडु के आयु अंक (7) के साथ प्रतिरूप युति बनती है. मतदान का दिन-अंक (5) पार्टी के मूलांक (2) + चलित दशा (7) के साथ विरोधी युति बनाता है. अतः उक्त विश्लेषण से स्पष्ट है कि इस बार तमिलनाडु में कांग्रेस को इस बार सत्ता-सुख से वंचित रहना पडेगा."
सोनिया गाँधी
"......... सोनिया गाँधी की चलित दशा तमिलनाडु के नामांक (2) + आयु अंक (7) के साथ अतृप्तिकारी युति बनाता है. यह युति इच्छा-पूर्ति में बाधक है. यह विधानसभा अंक (6) के साथ मित्र युति बनती है. तमिलनाडु की चलित दशा (3) के साथ यह चलित दशा (8) निर्णय की विरुद्धता बताती है."
जे. जयललिता
जयललिता ने ग़ैर राजनीतिक पुरुष फ़िल्म अभिनेता विजयकांत का साथ लिया. हमने इसके बारे में पहले ही कह दिया था. इस अंश में देखिए--- "......... इनका भाग्यांक (3) करुणानिधि के मूलांक (3) के साथ प्रतिरूप युति बनाता है तथा इनका मूलांक (6) करुणानिधि के आयु अंक (6) के साथ प्रतिरूप युति बनाता है. इसलिए इनका भाग्य करुणानिधि पर भारी पड़ता है. चलित वर्षांक (4) तथा इनके भाग्यांक (3) की युति पक्ष में निर्णय में अपूर्णता बनती है. जयललिता को अपनी पार्टी ही की भाँति अंक 8 की दशा चल रही है. पितृद्रोह अंक (8) के वर्ष ने सत्ता छीन ली. अब पितृ अंक (4) का वर्ष सत्ता लौटा देगा. ग़ैर राजनीतिक पुरुष/  पुरुषों का साथ लेना पड़ सकता है/ मिल सकता है. भाजपा या किसी ऐसे दल का साथ फिर से ले सकती हैं, जिसके साथ पहले थीं."
प. बंगाल : आएगी ममता पर ममता
प. बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ता-प्राप्ति और वाम दलों की 33 साल बाद विदाई के बारे में हमने साफ़-साफ़ कह दिया था. देखिए---" ........ इसका नामांक (1) + मूलांक (1) मतगणना के मूलांक (4) + मतगणना के भाग्यांक (4) के साथ पितृदोषकारी मित्र युति बनाता है. यह युति पितृ-सत्ता (GODFATHER POWER) में विचलन की ओर संकेत कर रही है. मतगणना के समय प. बंगाल का आयु अंक (7) के साथ यह पितृदोषकारी मित्र युति हृदय-परिवर्तन बता रही है. किसी चुनाव के सन्दर्भ में इसका अर्थ हो जाता है- वर्तमान सता-स्वरुप के परिवर्तन के लिए यानि इसके विरुद्ध निर्णय. इस आधार पर प. बंगाल में सत्ता-परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं.यह युति स्त्री-पितृ प्रधानता बताती है. चूँकि वाम दलों के ख़िलाफ़ कड़ी दोनों पार्टियों की प्रमुख स्त्रियाँ हैं तथा ये चुनाव स्त्री (ममता बनर्जी ) को ही मुखिया बना कर लड़े जा रहे हैं, इस प्रकार प. बंगाल के अंकों का यह विश्लेषण बताता है कि इस बार यहाँ स्त्री-सत्ता आने जा रही है. इस राज्य की चलित दशा (8) इसके नामांक (1) + मूलांक (1) के साथ द्रोहात्मक युति बनाता है. यह युति सत्ता से दूर ले जाती है. यह चलित दशा (8) प. बंगाल के भाग्यांक (4) + मतगण के मूलांक (4) + मतगणना के भाग्यांक (4) के साथ विखंडन युति बनाती है. यह विरासत की सत्ता/सत्ता की क्रम-बद्धता के विरुद्ध जाती है. इस का तात्पर्य यह है कि वाम दलों की सत्ता का जो क्रम चला आ रहा है, यह युति उसके विरुद्ध जाती है. एक बात और. बुद्धदेब भट्टाचार्य ने ज्योति बसु की विरासत ही की सत्ता संभाली थी. इस प्रकार यहाँ ये दोनों ही बातें लागू होती हैं. अतः इस बार वाम दलों को 33 साल बाद सत्ता से बाहर होना पड़ेगा."
भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
"प. बंगाल वाम दल माकपा की अगुआई में चुनाव लड़ रहे हैं. इस दल की स्थापना 31 अक्टूबर से 7 नवम्बर, 1964 की अवधि में हुई. अतः इसका सही-सही मूलांक-भाग्यांक नहीं बना, सिर्फ स्थापना के चलित की ही बात की जा सकती है और वह है-अंक 9 . ......... यह युति सत्ता से दूर ले जाती है| ......... इस पार्टी का नामांक (1) मतगणना के मूलांक (4) + भाग्यांक (4) + चलित वर्षांक (4) के साथ पितृदोषात्मक मित्र युति बनाता है. यह विरासत की राजनीति/ सत्ता की क्रमबद्धता के विरुद्ध जाती है. अतः इस बार यह पार्टी सत्ता-सुख नहीं ले पाएगी."
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

".........इन उपर्युक्त युतियों में विपरीत युतियों की बहुलता के कारण भाकपा को इस बार सत्ता से बाहर बैठना पड़ेगा."
बुद्धदेब भट्टाचार्य
"......... यह विश्लेषण बताता है कि इस बार बुद्धदेब भट्टाचार्य और उनकी पार्टी को चुनावों में मात खानी पड़ेगी. अब इनके सत्ता से वनवास का समय आ गया है. इनकी चलित दशा वर्ष 2016 तक है. अतः वर्ष 2016 की समाप्ति से पहले इनकी सत्ता में वापसी संभव है. यह समय 1 मार्च, 2016 तक भी संभव है."
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
"कांग्रेस का नामांक (3) मूलांक (2) + आयु अंक (7) + चलित दशा (7) के साथ विरोधी युति तथा भाग्यांक (1) के साथ मित्र युति बनाता है. इस पार्टी का अगला आयु वर्ष है-35 वाँ. यह निर्णयगत अस्थिरता के कारण बहुत बुरा वर्ष रहेगा, विशेषकर सोनिया गाँधी के प्रमुखत्व के सन्दर्भ में. ........ इस विश्लेषण से सपष्ट है कि कांग्रेस की पक्षधर युतियाँ इस बार के चुनावों में उसे सत्ता में भागीदार बना सकती हैं."
सोनिया गाँधी
"इनके भाग्यांक (5) व आयु अंक (2) में विरोधी युति बनाती है, जो कि हानिकारक है. चलित दशा (8) आयु अंक (2) के साथ इच्छा-पूर्ति में बाधा बताती है. यह भाग्यांक (5) के साथ अस्थिरता उत्पन्न करती है| ....... मतगणना के मूलांक (4) + भाग्यांक (4) + चलित वर्षांक (4) + मतदान के दूसरे चरण के भाग्यांक (4) के साथ इसका नामांक (9) + मूलांक (9) चुनाव में विजयदायिनी युति, कांग्रेस की चलित दशा (8) के साथ विखंडन युति तथा आयु अंक (2) के साथ अतृप्तिकारी विरोधी युति बनाता है, जो कि भावनात्मक झटके देती है व इच्छापूर्ति में बाधक है. पक्षकारी युतियों ( विशेषकर मतगणना के दिन वाली युतियों) के कारण सोनिया गाँधी का दल सत्ता प्राप्ति कर सकता है,"
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
"...... अतः उक्त विश्लेषण बताता है कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता पर काबिज़ होने जा रही है. चूँकि अंक 2 व अंक 8 की युति स्त्री विरोधी व साझेदारी विरोधी युति है, इसलिए दो स्त्रियों ( ममता व सोनिया) के नेतृत्व वाले दलों की सरकार बन भी जाएगी तो इस के स्थायित्व को लेकर पूरा-पूरा ख़तरा रहेगा. वैसे भी सोनिया गाँधी के भाग्य में साझेदार स्त्री/ स्त्री अंकों वाले पुरुषों से झटकों का योग है. इसलिए इनकी साझेदारी के कारण प. बंगाल में कहीं समय से पहले विधानसभा चुनाव की नौबत नहीं आ जाए.  "
ममता बनर्जी
"........ इनका नामांक (5) + मूलांक (5) सोनिया गाँधी के भाग्यांक (5) तथा इनकी चलित दशा (2) सोनिया के आयु अंक (2) के साथ प्रतिरूप युति, इनका आयु अंक (3) सोनिया के नामांक (9) + मूलांक (9) के साथ मित्र युति बनाता है. इस समानता के कारण इन दोनों की अगुआई में इनके दल साथ मिल कर लड़ रहे हैं. ये दोनों दल इस बार प. बंगाल में सत्ता प्राप्त भी कर लेंगे. हाँ, इन्हें इस (सत्ता-प्राप्ति) के लिए कुछ और साथियों की ज़रुरत भी पड़ेगी. "
असम : रहेगा हाथ के साथ         
असम में हमने स्पष्ट रूप से कहा था कि राज्य में न सिर्फ़ कांग्रेस वापसी करने जा रही है, बल्कि तरुण गोगोई भी फिर से मुख्मंत्री बनाने जा रहे हैं. अब इससे ज़्यादा कोई ज्योतिषी भला क्या कह सकता है. देखिए--- "........इन युतियों में अंक 1, 3 व 4 सम्बन्धी युतियों की प्रधानता है. अंक 1 व अंक 3 की युतियाँ सत्ता के पक्ष में जाती हैं. अंक 1 व अंक 4 की युतियाँ पितृ-सत्ता के पक्ष में जाती हैं. अंक 3 व अंक 4 की युतियाँ पिछले क्रम के पक्ष में निर्णय/ चुनाव बताती है. अतः इस बार के विधानसभा चुनावों के परिणाम से सत्ता के वर्तमान स्वरुप में परिवर्तन नहीं होगा. वर्तमान में काबिज़ दल/ गठबन्ध (कांग्रेस) ही सत्ता में लौटेगा. बहुत संभव है कि वर्तमान सत्ता का पितृ-पुरुष (मुख्यमंत्री) भी नहीं बदले यानि तरुण गोगोई फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं".
असम गण परिषद्
"इसका  नामांक (5) , मूलांक (5)  व भाग्यांक (2) परस्पर विरोधी हैं. असम का भाग्यांक (8) इस पार्टी के आयु अंक (8) के साथ विस्फोटक प्रतिरूप युति तथा इसके नामांक (5) + मूलांक (5) के साथ अस्थिरता योग बना रहा है. यह स्थिति डावांडोल बनाता है. इसके भाग्यांक (2) + चलित दशा (7) के साथ असम का भाग्यांक (8) + मतदान के पहले चरण की सीट संख्या (8)  इच्छा-पूर्ति में बाधक युति बनाता है. यह युति साझेदारी की भी विरोधी है.अतः इस बार अगप को ( किसी बड़े दल के बिना ) अकेले ही चुनाव लड़ना पड़ सकता है या साझेदार के साथ तनाव/ उससे अलगाव संभव है.  इसके नामांक (5) + मूलांक (5) मतदान के पहले चरण के मूलांक (4) + मतगणना के मूलांक (4) + मतगणना के मूलांक (4) + चलित वर्षांक (4) के साथ प्रबल पितृ-अस्थिरता युति बन रहा है. सत्ता के दृष्टिकोण से यह युति हानिकारक है. इसका भाग्यांक (2) + चलित दशा (7) मतदान के पहले चरण के मूलांक (4) + मतगणना के मूलांक (4) + मतगणना के मूलांक (4) + चलित वर्षांक (4) के साथ 'प्रबल ग्रहण योग युति' बना रहा है. इसे 'इच्छा-पूर्ति बाधाकारी युति' भी कहते हैं. इनके साथ आयु अंक (8) की विखंडन युति बन रही है.यह अगप को सत्ता से दूर रखेगी. मतगणना का दिन-अंक (6) + मतगणना का चलित (6) इस पार्टी के आयु अंक (8) का मित्र है. इसलिए इज्ज़त बचाने लायक़ प्रदर्शन रह सकता है. इस पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रमोहन पटवारी की जन्म-दिनांक हमें उपलब्ध नहीं है. इनका नामांक (5) असम के आयु अंक (1) के साथ प्रतिरूप युति, नामांक (3) के साथ मित्र युति तथा भाग्यांक (8) के साथ द्रोहात्मक युति बनाता है. इन कुछ लाभकारी युतियों के कारण इस पार्टी का प्रदर्शन सम्मानजनक रह सकता है. इस का प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा बरक़रार रह सकता है."
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
"........ यह कांग्रेस के पक्ष में है. मतदान के दोनों चरणों के दिन-अंक (2 व 7) इसके मूलांक (2) + मतदान के दूसरे चरण के मूलांक (2) + चलित दशा (7) के साथ प्रबल मित्र युति बना रहे हैं. ये ही अंक कांग्रेस के नामांक (3) के साथ विरोधी युति बना रहे हैं. इस प्रकार अनुकूल समीकरणों की प्रबलता के कारण कांग्रेस सत्ता में वापसी करने जा रही है, और वह भी पूर्ण बहुमत के साथ."
सोनिया गाँधी
"....... इस प्रकार अनुकूल युतियों की प्रबलता के कारण इनकी पार्टी अपनी सत्ता बनाये रख सकती है. "
भारतीय जनता पार्टी
"....... यह विश्लेषण बताता है कि भाजपा इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यह अपनी पिछली जितनी सीटें फिर से पा सकती है, किन्तु सत्तासीन नहीं हो पाएगी."
तरुण गोगोई
"इनका आयु अंक (4) मूलांक (1) के साथ पितृदोषात्मक मित्र युति बनाता है. चूँकि इस के साथ अन्य अंकों/ युतियों का शुभत्व है, इसलिए गोगोई के लिए यह पक्षकारी है. इस के साथ नामांक (3) की युति पक्ष में निर्णय करवाती है| ........ इस कारण कुछ झटके लग सकते हैं. इनकी पिछली शपथ-ग्रहण के मूलांक-भाग्यांक भी कुछ ऐसे ही योगों की ओर संकेत कर रहे हैं. कुल मिलकर पक्षधर युतियों की प्रबलता के कारण इनकी अगुआई का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है तथा यह पार्टी फिर से सत्ता में आ सकती है. ऐसी स्थिति में तरुण गोगोई फिर से मुख्यमंत्री बन जाएँ तो अचम्भा नहीं होना चाहिए. "
केरल : इस बार यू. डी. एफ.

इस राज्य में लड़ाई निकट कि रह सकती है, यह बात हमने सोनिया गाँधी के अंकों का इस राज्य के सन्दर्भ में विश्लेषण करते समय कह दी थी. हमने यह भी कहा था कि वी. एस. अच्युतानंदन को मुख्यमंत्री पद से विदा होना पड़ेगा. देखिए---" ........ पिछली बार केरल के आयु-अंक 5 ( 50 वाँ वर्ष) तथा चलित वर्षांक 8 ( वर्ष 2006) की युति में सरकार बदली थी. इस बार आयु-अंक (1) तथा चलित वर्षांक (4) की पितृदोषात्मक युति में सत्ता का पितृ स्वरुप यानि कब्ज़ाधारी दल/ गठबंधन बदल जाएगा.वर्तमान सरकार के गठबंधन 'वाम लोकतांत्रिक मोर्चा' का अंक (8) केरल के आयु-अंक (1) के साथ द्रोहात्मक युति बनाता है. यह युति सता से वंचित रखती है. केरल की चलित (3) के साथ इस मोर्चे के अंक (8) की युति चुनाव/ निर्णय में विपरीतता बताती है. अत: इस बार 'वाम लोकतांत्रिक मोर्चा' को सता से बाहर बैठना पडेगा. कांग्रेस की प्रधानी वाले 'संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा' का नामांक 4 है. केरल का मूलांक (1) + आयु-अंक (1) इस के साथ मित्र युति बनाता है, किन्तु यह युति पितृदोष वाली है. इसके साथ चलित दशा की युति पक्ष में निर्णय बताती है. चलित वर्षांक (4) का योग इस युति की प्रबलता बढ़ा देता है|"
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
"........ यह युति सता/ आधिपत्य/ अधिकार के विरुद्ध है. इसलिए इस दल की सत्ता से विदाई तय है. इस पार्टी का भाग्यांक (3) + चलित दशा (3) के साथ मतदान का भाग्यांक (3) प्रतिरूप युति बनाता है. इस भाग्यांक-चलित दशा के साथ मतदान का चलित (9) + मतगणना का चलित (6) मित्र युति बनाता है. इसलिए कुछ राहत की बात रह सकती है. यह राहत इस रूप में मिल सकती है कि सीटों की संख्या वर्तमान संख्या (17) के आस-पास रह जाए, ज्यादा निराशाजनक न रहे. "
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
" .......  मतदान का भाग्यांक (3) पार्टी के नामांक (3) के साथ प्रतिरूप युति तथा आयु-अंक (7) + चलित दशा (7) + मूलांक (2) के साथ विरोधी युति बनाता है. इस विश्लेषण से यह पता चलता है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आने वाली है. "
सोनिया गाँधी
"इनका नामांक (9) + मूलांक (9) + चलित दशा (6) केरल की दशा (3) के साथ मित्र युति बनती है. इनका नामांक (9) + मूलांक (9)  मतदान के मूलांक (4) + मतगणना के मूलांक (4) + मतगणना के भाग्यांक (4) के साथ चुनावों में विजय के दृष्टिकोण से अनुकूल युति बनाता है, किन्तु यह युति अपूर्णता/ असंतोष की परिचायक है. इसलिए प्रतिद्वंद्वियों के साथ निकट की लड़ाई या बहुमत में कमी रह सकती है| ........ इस प्रकार इस बार सोनिया गाँधी के नेतृत्व का फायदा कांग्रेस को सत्तासीन होने के रूप में मिलेगा."
वी.एस. अच्युतानंदन
"....... इनका आयु-अंक (7) इनकी चलित दशा (3) + केरल की चलित दशा (3) के साथ विरोधी युति बना रहा है, यह आयु-अंक (7) चलित वर्षांक (4) के साथ हानिकारक युति बना रहा है. यह युति इच्छा-पूर्ति में बाधा बताती है. मतदान का दिन-अंक (5) इनके आयु-अंक (7) + मूलांक (2) के साथ विरोधी युति बनाता है.मतगणना का दिन-अंक (6) इनके अनुकूल है. इनकी पिछली शपथ-ग्रहण का मूलांक (9) व भाग्यांक (4) था. इनकी युति अतृप्ति की परिचायक है. हालाँकि यह युति तमाम झटकों के बाद भी दबदबा भी क़ायम रखती है. इस लिए अच्युतानंदन अपने ही लोगों के प्रबल विरोध के बाद भी पाँच साल सरकार चला गए.इस बार अंक 9 के चलित में अंक 4 के वर्ष में यह अतृप्तिकारी युति प्रबल है. इसलिए इन्हें सत्ता से जाना होगा."
 पुड्डूचेरी : त्रिशंकु विधानसभा में अन्नाद्रमुक गठबंधन भारी
 वी. वैतिलिंगम मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे, इस बार के चुनावों के बाद उन्हें जाना होगा; यह हमने बता दिया था. हमारी भविष्यवाणी के अंश देखिए---"इस के मूलांक-भाग्यांक में पितृदोष युति है.  यह युति अपूर्णता की द्योतक है. चलित वर्षांक (4) के साथ इस की युति इस अपूर्णता को प्रबल बनाती है. मतदान का मूलांक, मतगणना का मूलांक + भाग्यांक तथा विधानसभा अंक भी 4 है. अतः इन सब की उपस्थिति से आकांक्षा-पूर्ति में अपूर्णता/ अतृप्ति की प्रधानता हो गयी है. चुनावों के परिप्रेक्ष्य में अपूर्णता/ अतृप्ति का अर्थ है किसी एक दल/ गठबंधन/ समूह को सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत में कमी. इस प्रकार ये युतियाँ बताती हैं कि इस बार विधानसभा में किसी एक दल या वर्तमान स्वरूप वाले गठबंधन को पूर्ण बहुमत शायद न मिल पाए. इसलिए इस बार की विधानसभा यदि त्रिशंकु रूप में मिले तो अचम्भा नहीं होना चाहिए. पुड्डूचेरी को वर्ष 2012 से 2015 तक अंक 4 की दशा चलेगी.इस अवधि में मुख्यमंत्री/ सरकार बदल सकती है."
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
"....... पुड्डूचेरी का आयु-अंक (3) इस के मूलांक (2) + आयु-अंक (7) + चलित दशा (7) के साथ हानिकारक युति बनाता है. पुड्डूचेरी का भाग्यांक (4) + विधानसभा अंक (4) + चलित वर्षांक (4) इस दल के मूलांक (2 ) + आयु-अंक (7) + चलित दशा (7) के साथ आकांक्षा-पूर्ति में बाधा उत्पन्न करता है. यह युति दिल तोड़ती है. इसलिए कांग्रेस की स्थिति डावांडोल रह सकती है."
द्रमुक
"द्रमुक का नामांक (3) पुड्डूचेरी के आयु-अंक (3) के साथ प्रतिरूप युति तथा पुड्डूचेरी के नामांक (6) + मूलांक (1) के साथ मित्र युति बनाता है. इस का भाग्यांक (4) पुड्डूचेरी के मूलांक (1) के साथ मित्र युति व पुड्डूचेरी के भाग्यांक (4) + विधानसभा अंक (4) के साथ प्रतिरूप युति बनाता है. द्रमुक की चलित दशा (2) पुड्डूचेरी की चलित दशा (2) के साथ प्रतिरूप युति बनाती है. इस दल का मूलांक (8) + आयु-अंक (8) पुड्डूचेरी के के मूलांक (1) के साथ द्रोहात्मक युति तथा भाग्यांक (4) के साथ विखंडन-युति बनाता है. ये युतियाँ सत्ता से दूर रखती हैं. इसलिए द्रमुक को सत्ता-सुख से वंचित रहना पड़ सकता है."  
अन्नाद्रमुक
"इस दल का मूलांक (8) पुड्डूचेरी के मूलांक (1) के साथ द्रोहात्मक युति तथा पुड्डूचेरी के भाग्यांक (4) + विधानसभा अंक (4) के साथ विखंडन युति बनाता है. इस का भाग्यांक (1) पुद्दुचेरी के मूलांक (1) के साथ प्रतिरूप युति तथा पुड्डूचेरी के आयु-अंक (3) + भाग्यांक (4) के साथ मित्र युति बनाता है. इस का आयु-अंक (3) पुड्डूचेरी के आयु-अंक (3) के साथ प्रतिरूप युति तथा पुड्डूचेरी के नामांक (6) + मूलांक (1) के साथ मित्र-युति बनाता है. पुड्डूचेरी की चलित दशा (2) इस दल के नामांक (7) के साथ मित्र युति तथा आयु-अंक (3) के साथ विरोधी युति बनाती है. इसलिए अन्नाद्रमुक की स्थिति झटकेदार रह कर भी तुलनात्मक रूप से अच्छी रह सकती है.यह 8 से 10 सीटें जीत सकती है."
के.एम. करुणानिधि
"इन का मूलांक (3) पुड्डूचेरी के नामांक (6) + मूलांक (1) के साथ मित्र युति तथा आयु-अंक (3) के साथ प्रतिरूप युति बनाता है. इन का आयु-अंक (6) पुड्डूचेरी के नामांक (6) के साथ प्रतिरूप युति तथा आयु-अंक (3) के साथ मित्र युति बनाता है. इन का नामांक (9) पुड्डूचेरी के आयु-अंक (3) + नामांक (6) के साथ मित्र युति बनाता है. इन का भाग्यांक (7) पुड्डूचेरी के आयु-अंक (3) के साथ विरोधी युति तथा चलित दशा (2) के साथ मित्र युति बनाता है.इनके भाग्यांक (7) + चलित दशा (7) की पुड्डूचेरी के भाग्यांक (4) + विधानसभा अंक (4) के साथ इच्छा-पूर्ति में बाधा उत्पन्न करती है व दिल तोडती है.इसलिए इस बार करुणानिधि एण्ड कम्पनी को सत्ता से दूर रहना पड़ सकता है."
जे. जयललिता
"इन का मूलांक (6) पुड्डूचेरी के नामांक (6) से प्रतिरूप युति तथा आयु-अंक (3) के साथ मित्र युति बनाता है. इन का भाग्यांकं (3) पुड्डूचेरी के आयु-अंक (3) के साथ प्रतिरूप युति तथा पुड्डूचेरी के नामांक (6) + मूलांक (1) के साथ मित्र युति बनाता है. इन का आयु-अंक (1) पुड्डूचेरी के मूलांक (1) से प्रतिरूप युति तथा विधानसभा अंक (4) + भाग्यांक (4) + आयु-अंक (3) के साथ मित्र युति बनाता है. इन की चलित दशा (8) पुड्डूचेरी के नामांक (6) के साथ मित्र युति , मूलांक (1) के साथ द्रोहात्मक युति और भाग्यांक (4) + विधानसभा अंक (4 ) के साथ विखंडन युति बनाती है. इस प्रकार जयललिता सत्ता को लेकर तुलनात्मक रूप से अच्छी स्थिति में हैं."
सोनिया गाँधी
"इन का मूलांक (9) + नामांक (9) पुड्डूचेरी के नामांक (6) + आयु-अंक (3) के साथ मित्र युति बनाता है. इन की चलित दशा (8) पुड्डूचेरी के नामांक (6) के साथ मित्र युति, मूलांक (1) के साथ द्रोहात्मक युति तथा भाग्यांक (4) + विधानसभा अंक (4) के साथ विखंडन युति बनाती है. इन का आयु-अंक (2) पुड्डूचेरी की चलित दशा (2) के साथ प्रतिरूप युति तथा आयु-अंक (3) के साथ विरोधी युति बनाता है. इन के आयु-अंक (2) से विधानसभा अंक (4) की युति इच्छा-पूर्ति में बाधा बताती है. इन का भाग्यांक (5) पुड्डूचेरी की चलित दशा (2) के साथ विरोधी युति बनाता है. इस प्रकार सत्ता को लेकर स्थिति डावांडोल रहेगी. सरकार बनाने के लिए तगड़ा जोड़-तोड़ करना पड़ सकता है."
वी. वैतिलिंगम
"इन के भाग्यांक (3) + चलित दशा (3) तथा आयु-अंक (7) में परस्पर विरोधी युति है. यह बहुत हानिकारक है| ....... अतृप्तिकारक युति बनाता है. यह युति इच्छा-पूर्ति में बाधा उत्पन्न करती है| ...... इन्होने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी- मूलांक (4) व भाग्यांक (5) की युति में. तब आयु-अंक 4 (58 वाँ वर्ष) था. यह युति अतृप्तिपूर्ण डावांडोल स्थिति बताती है.इस बार आयु-अंक (7) के साथ चलित वर्षांक (4) है. यह युति इच्छा-पूर्ति में प्रबल बाधक है. इसलिए वैतिलिंगम इस बार मुख्यमंत्री के रूप में न दिखें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए."
तो मित्रो,आपने देख ही लिया है कि हमारी भविष्यवाणी किस प्रकार सही ठहरी है. हम तो बस यही चाहते हैं कि 'कृपत्रयी' की कृपा और आपका स्नेह सदा मिलता रहे. आज बस इतना है. अगली बार के लिए आज्ञा दीजिए. ......आज के आनंद की जय. ........ जय श्री राम.


 


शनिवार, 4 जून 2011

इस बार की रिलीज फ़िल्में

जय श्री राम..........| आदरणीय मित्रो, अभी थोड़ी ही देर में शाम के लाइव कार्यक्रम के लिए दिल्ली रवाना होना है| इसलिए जल्दी से इस बार की रिलीज फिल्मों की बात कर लेते हैं| (अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित हमारा कार्यक्रम 'अंक प्रभा' देखी हर शनिवार शाम 06:30 से 7 बजे 'दिशा' चैनल पर)|  
[यह भविष्यवाणी इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफिस-प्रदर्शन के बारे में है| इसमें निर्माता/निर्माताओं, निर्देशक/निर्देशकों और कलाकारों के नामांक व कुछ के जन्म के अंक प्रयुक्त किये गये हैं| जन्म-दिनांक सही न होने/उपलब्ध नहीं हो पाने या फ़िल्म की रिलीज-दिनांक बदल जाने की स्थिति में इस भविष्यवाणी के फल में अन्तर भी आ सकता है| ] ... सबसे पहले बात रिलीज के समीकरणों की|
रिलीज के समीकरण  
रिलीज का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है. चलित अंक 5 (धनात्मक) व चलित वर्षांक 4 की इन के साथ युतियाँ अंक 1, 2, 3, 4,7 व 9 के लिए शुभ; अंक 5 व 8 के लिए अशुभ व अंक 6 के लिए समान लाभालाभ की अवस्था में हैं.
LOVE EXPRESS
परिणाम:- निर्माता सुभाष घई और निर्देशक सन्नी भम्भाणी की यह फ़िल्म पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी. तब के अंकीय समीकरणों के कारण हमने इस के फ्लॉप होने का कहा था. आज की रिलीज में भी इसके बारे में भविष्यकथन को लेकर कोई अन्तर नहीं आया है. अब भी यह फ़िल्म फ्लॉप होनी है.
BHINDI BAZAR INC
के. के. मेनन,पियूष मिश्रा और प्रशांत नारायण स्टारर इस फिल्म का अंक बनता है- 4. इसका वृहदंक है- 40. इसका मूलांक समीकरण 9-4-9 है. ये तीनों ही शुभ हैं. निर्माता करण अरोरा का अंक है-6. यह समान अवस्था में है. इसका वृहदंक 24 व मूलांक समीकरण 2-4 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्देशक अंकुश भट्ट का अंक बनता है-2. यह शुभ है. इसका वृहदंक है-38. यह निर्णयगत विषमता बताता है. इस कारण अशुभ है. इसका मूलांक समीकरण 4-7 है. यह शुभ है.
परिणाम:- इस प्रकार इस फिल्म की युतियाँ इसके पक्ष में अपेक्षाकृत कुछ अधिक हैं. अतः यह सफल रह सकती है तथा अपनी लागत निकाल सकती है. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर निराश नहीं करेगी.       
CYCLE KICK
सुभाष घई निर्मित तथा इशिता शर्मा, टॉम ऑल्टर और गिरिजा ओक स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-5. यह अशुभ है. इसका वृहदंक 23 व मूलांक समीकरण 6-8 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्देशक शशि सिल्गुडिया का अंक बनता है- 4. इसका वृहदंक 40 व मूलांक समीकरण 9-4 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्माता सुभाष घई का नामांक बनता है- 8. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-35. यह समान अवस्था में है. इसका मूलांक समीकरण 7-1 है, जो कि आज शुभ है. 24-01-1945 को जन्मे सुभाष घई का जन्म का मूलांक 6 व भाग्यांक 8 है. ये परस्पर मित्र हैं. अंक 6 समान अवस्था में है, जब कि अंक 8 आज अशुभ है. इनका आयु अंक 3 (66 वाँ वर्ष) शुभ है.
परिणाम:-यह फ़िल्म साधारण सफलता प्राप्त कर अपनी लागत निकाल लेगी और सुभाष घई को निराश नहीं करेगी. हाँ, इस जहाज के कप्तान यानि निर्देशक शशि सिल्गुडिया को यह फ़िल्म करने से विशेष लाभ संभव है.
SHAITAN    
राजीव खंडेलवाल, कल्कि कोएक्लिन और शिव पंडित स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-2. इसका वृहदंक है-20. ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ समीकरण बना रहे हैं. एक शब्द में नाम होने के कारण इस फ़िल्म का मूलांक समीकरण नहीं है. इसके दो निर्माता हैं. एक निर्माता अनुराग कश्यप का नामांक है-3. इसका वृहदंक है-39. इसका मूलांक समीकरण 9-3 है. ये सभी शुभ हैं. 10-09-1972 को जन्मे अनुराग कश्यप का जन्म का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है. ये ही दोनों तो रिलीज के मूलांक-भाग्यांक हैं, इसलिए प्रबल शुभ हैं. इनका आयु अंक 3 (39 वाँ वर्ष) भी शुभ है. दूसरे निर्माता सुनील बोहरा का अंक बनता है-8. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-35. यह समान अवस्था में है. इसका मूलांक समीकरण 9-8 है, जो कि अशुभ है. फ़िल्म के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार का अंक बनता है-5. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-32 और मूलांक समीकरण 7-7 बनता है. ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ युतियाँ बना रहे हैं.
परिणाम:- यह फ़िल्म सफल रह कर अपनी लागत निकाल लेगी. इस फ़िल्म कलाकारों को कोई फायदा हो- न हो, किन्तु इसके निर्माताओं को निराश नहीं होना पड़ेगा.

आअज बस इतना ही| अब मिलेंगे सोमवार को| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ....... आज के आनंद की जय| .......... जय श्री राम|