अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 18 नवंबर 2010

'अंक प्रभा' का विमोचन


जय श्री राम| आदरणीय मित्रो,एक अंतराल के बाद आज बात हो रही है| एक शुक्रवार को कोई हिंदी फ़िल्म रिलीज नहीं हुई| उस के अगले शुक्रवार को जब 'ACTION REPLAY' रिलीज हुई,तब हम बीकानेर थे और ऐसी हालत में थे कि पोस्ट डाल ही नहीं सके| फिर अगले शुक्रवार को कोई फ़िल्म रिलीज ही नहीं हुई| इन सब के साथ अख़बार 'अंक प्रभा' के विमोचन की तैयारियों में भी लगे हुए थे| इसी चक्कर में हाल ही में हुई ज़बरदस्त राजनीतिक उठापटक से सम्बन्धित अपनी भविष्यवाणी सही साबित होने की पोस्ट भी नहीं डाल सके| आज जब अख़बार 'अंक प्रभा' के विमोचन-कार्यक्रम के फोटो मिले हैं तो यह पोस्ट डालने बैठे हैं| घोटेवाले,माँ बगलामुखी और परम पूज्य गुरुदेव देवराहा बाबा की कृपा और आप की शुभकामनाओं के साये में अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित भारत के पहले अख़बार 'अंक प्रभा' का विमोचन विगत 14 नवम्बर को हुआ| कार्यक्रम में श्री दक्षिणमुखी बालाजी धाम,हाथोज (जयपुर) के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बालामुकुंदाचार्य जी महाराज और श्री जीण माता धाम (सीकर) के अधिष्ठाता संत श्री लाल बाबा जी महाराज का सान्निध्य था| मुख्य अतिथि 'दिशा' चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री माधवकांत मिश्रा थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता का दायित्व प्रख्यात ज्योतिषी और राजस्थान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनोद शास्त्री पर था| विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व आयुर्वेद मंत्री श्री जोगेश्वर गर्ग और रामगढ़ (अलवर) के विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा थे| 
        अतिथियों का रोली से तिलक सुश्री जयश्री ने और देशभक्ति की जीवन्त प्रतीक व महाराणा प्रताप के अपूर्व जीवट की साक्षी हल्दी घाटी की माटी से सुश्री ज्योति ने किया| सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया| 'अंक प्रभा' के विधि मार्गदर्शक श्री राजदीपक रस्तोगी ने आगंतुकों का ससम्बोधन स्वागत किया| 'अंक प्रभा' के प्रधान सम्पादक के नाते हम ने इस अखबार के कलेवर के बारे में खुलासा किया| हम ने निवेदन किया कि अभी बिहार विधानसभा चुनावों के कारण यह 'श्रीगणेश अंक' इसी पर आधारित है| आगामी अंक विहार विधानसभा चुनाव-परिणाम तथा विमोचन-कार्यक्रम पर आधारित होगा| इस कारण हमारे तयशुदा नियमित स्तम्भ निलंबित रहेंगे| उस के बाद के अंकों में 'आमुख कथा' में प्रमुख भविष्यवाणी,'प्रसंगवश' में धर्म/अध्यात्म/परा विद्या से जुड़ा मुद्दा,सरल उपायों के रूप में 'न्यूमेरो टिप्स','भविष्यवाणी फ्लैशबैक' में हमारी विगत सफल भविष्यवाणी (फ़िल्म सम्बन्धी भविष्यवाणियों को छोड़ कर),'अंक ज्योतिष सीखें',आगामी माह में जन्मदिन वाली प्रमुख हस्तियों के बारे में भविष्यवाणी 'शख्सियत' में,आगामी माह में रिलीज होने वाली हिंदी फ़िल्मों की बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी 'सिनेमा संसार' में,इसी शीर्षक में 'फ्लैशबैक' में हिंदी फ़िल्मों के बारे में हमारी विगत भविष्यवाणी,'करियर' में यह बताया जाएगा कि किस नौकरी के लिए किन अंकों और कैसी बॉडी लैंग्वेज वाले व्यक्ति आवेदन करें? साथ ही जिन के अनुकूलता कम है,वे क्या करें कि जिस से अनुकूलता-प्रतिशत बढ़ जाए? पाठकों की समस्याओं का नि:शुल्क समाधानपरक परामर्श दिया जाएगा| जिन्हें अपनी जन्म-दिनांक सही-सही ज्ञात नहीं है,उन्हें उन की फोटो देख कर परामर्श दिया जाएगा| मीडिया-जगत में बॉडी लैंग्वेज के आधार पर परामर्श देने वाला 'अंक प्रभा' पहला एवं एकमात्र पत्र है|
मुख्य अतिथि श्री माधवकांत मिश्रा ने डॉ. कुमार गणेश 369 की भविष्यवाणियों के सफलता-प्रतिशत का जिक्र करते हुए कहा कि अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज के क्षेत्र में और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है| अद्याक्ष डॉ. विनोद शास्त्री ने 'अंक प्रभा' का स्वागत करते हुए कहा कि इस महती प्रयास को पर्याप्त प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए| विशिष्ट अतिथिद्वय श्री जोगेश्वर गर्ग और श्री ज्ञानदेव आहूजा ने 'अंक प्रभा' के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं| सन्निधिद्वय संत श्री लाल बाबा और बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज ने 'अंक प्रभा' को अपना आशीर्वाद प्रदान किया| संत श्री लाल बाबा ने श्री जीण माता की चुनरी डॉ. कुमार गणेश 369 को ओढायी| 'अंक प्रभा' परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट किये गये| मंच-संचालन युवा वास्तुविद श्री आर.के. सुतार ने किया|
मित्रो,आज तो बस इतना ही| कल आप की सेवा में दो आलेख लेकर हाजिर होंगे| अब आज्ञा दीजिए| ......... आज के आनंद की जय| ........... जय श्री राम|

1 टिप्पणी: