जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, कुछ समय से बिहार के मुख्यमंत्री बराबर ऐसी बातें कह रहे हैं, जो कि सीधे-सीधे इनके निकटतम और वरिष्ठ सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रही हैं| ये बातें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ भी जाती हैंऔर उनसे टकराव की स्थिति भी बनाती हैं| हमारे लिए नीतीश की ये हरक़तें अचम्भा नहीं हैं| जब नीतीश ने इस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ की दिनांक तय की थी, हमने अपने मध्यस्थ स्रोत से तभी उन्हें यह सन्देश कहलवाया था कि ऐसा न करें, मगर उनकी तरफ से यह अनदेखा कर दिया गया| नतीजा अब सामने आ ही रहा है|
हमने तो नीतीश के इस तरह के विवाद की बात अपने ब्लॉगों पर भविष्यवाणी के रूप में साफ़-साफ़ शब्दों में कह दी थी| E TV सभी हिंदी चैनलों पर के अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के दिनांक 28-02-2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर' और अपने ब्लॉगों पर 'आज की हस्ती' के अंतर्गत नीतीश कुमार के जन्मदिन के सन्दर्भ में 11-04-2012 की पोस्ट में हमने कहा था---" झटके लगेंगे| ......... सहयोगी दलों/व्यक्तियों से विवाद संभव है|"
नीतीश के लिए हमारी यह भविष्यवाणी इनके अगले जन्मदिन यानि 01-03-2013 तक के लिए है| अभी तो इसकी शेष अवधि में नीतीश अपने साथी दलों और व्यक्तियों से और उलझेंगे| नीतीश को चाहिए कि ये दुनिया में भले ही चाहे किसी से भी उलझ लें, मगर नरेन्द्र मोदी से नहीं, वरना नरेन्द्र मोदी के प्रबल 'शत्रुहन्ता योग' के कारण खुद ही मुसीबतों में घिर जाएँगे और मोदी के अन्य विरोधियों की तरह ही ठिकाने लग जाएँगे| हम नीतीश को यह चेतावनी अपने ब्लॉगों पर 'आज का अवतार' (वर्तमान में 'आज की हस्ती') के अंतर्गत इनकी पार्टी जनता दल (यू) के स्थापना-दिवस के सन्दर्भ में 01-11-2011 की पोस्ट में साफ़-साफ़ शब्दों में दे चुके हैं---"अंक 8 में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार को चाहिए कि वे नरेन्द्र मोदी से टक्कर न लें, वरना जनता दल (यू) की सरकार और उन्हें नुकसान होगा|" अब देखते हैं कि नीतीश इस पर कितना अमल करते हैं?
मित्रो, मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............ जय श्री राम|
हमने तो नीतीश के इस तरह के विवाद की बात अपने ब्लॉगों पर भविष्यवाणी के रूप में साफ़-साफ़ शब्दों में कह दी थी| E TV सभी हिंदी चैनलों पर के अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के दिनांक 28-02-2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर' और अपने ब्लॉगों पर 'आज की हस्ती' के अंतर्गत नीतीश कुमार के जन्मदिन के सन्दर्भ में 11-04-2012 की पोस्ट में हमने कहा था---" झटके लगेंगे| ......... सहयोगी दलों/व्यक्तियों से विवाद संभव है|"
नीतीश के लिए हमारी यह भविष्यवाणी इनके अगले जन्मदिन यानि 01-03-2013 तक के लिए है| अभी तो इसकी शेष अवधि में नीतीश अपने साथी दलों और व्यक्तियों से और उलझेंगे| नीतीश को चाहिए कि ये दुनिया में भले ही चाहे किसी से भी उलझ लें, मगर नरेन्द्र मोदी से नहीं, वरना नरेन्द्र मोदी के प्रबल 'शत्रुहन्ता योग' के कारण खुद ही मुसीबतों में घिर जाएँगे और मोदी के अन्य विरोधियों की तरह ही ठिकाने लग जाएँगे| हम नीतीश को यह चेतावनी अपने ब्लॉगों पर 'आज का अवतार' (वर्तमान में 'आज की हस्ती') के अंतर्गत इनकी पार्टी जनता दल (यू) के स्थापना-दिवस के सन्दर्भ में 01-11-2011 की पोस्ट में साफ़-साफ़ शब्दों में दे चुके हैं---"अंक 8 में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार को चाहिए कि वे नरेन्द्र मोदी से टक्कर न लें, वरना जनता दल (यू) की सरकार और उन्हें नुकसान होगा|" अब देखते हैं कि नीतीश इस पर कितना अमल करते हैं?
मित्रो, मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............ जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें