जय श्री राम …………| आदरणीय मित्रो, अभी हम बात कर रहे हैं हमारी ‘कृपात्रयी’ (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हाल ही में सही साबित हुई हमारी कुछ और भविष्यवाणियों की| इस क्रम में अब करते हैं आज की अंतिम बात|
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा में नेता यानि नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने बीकानेर (राजस्थान) से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को ख़ास ज़िम्मेदारी देते हुए चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया है| सर्वश्रेष्ठ सांसद के दो शुरूआती नामों में लगातार शुमार रहने वाले अर्जुन राम मेघवाल के बारे में इस रूप में हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुई| अपने ब्लॉगों पर 'आज का अवतार' (वर्तमान में 'आज की हस्ती') के अंतर्गत इनके जन्मदिन के सन्दर्भ में दिनांक 07-12-2011 की पोस्ट में हमने कहा था---" पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है|" हमने तो इससे भी आगे की बात कही है---"दी गयी ज़िम्मेदारी निभाने में सफल रह कर प्रशंसा पाएँगे|" हमें विश्वास है कि हमारी उक्त बात भी सही साबित होगी|
मित्रो, आज इतना ही| अब मिलेंगे कल| ......... आज के आनंद की जय| ............ जय श्री राम|
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा में नेता यानि नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने बीकानेर (राजस्थान) से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को ख़ास ज़िम्मेदारी देते हुए चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया है| सर्वश्रेष्ठ सांसद के दो शुरूआती नामों में लगातार शुमार रहने वाले अर्जुन राम मेघवाल के बारे में इस रूप में हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुई| अपने ब्लॉगों पर 'आज का अवतार' (वर्तमान में 'आज की हस्ती') के अंतर्गत इनके जन्मदिन के सन्दर्भ में दिनांक 07-12-2011 की पोस्ट में हमने कहा था---" पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है|" हमने तो इससे भी आगे की बात कही है---"दी गयी ज़िम्मेदारी निभाने में सफल रह कर प्रशंसा पाएँगे|" हमें विश्वास है कि हमारी उक्त बात भी सही साबित होगी|
मित्रो, आज इतना ही| अब मिलेंगे कल| ......... आज के आनंद की जय| ............ जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें