जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू.गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी एक और भविष्यवाणी सही साबित हुई है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी को वहाँ की सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में अयोग्य ठहराया, जिसके कारण गिलानी को पद छोड़ना पड़ गया| हमने यह भविष्यवाणी बिलकुल साफ़ शब्दों में ही कर दी थी| E TV के हिंदी चैनलों (राजस्थान, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड, बिहार-झारखंड) से रविवार दिन में 02:30 बजे प्रसारित होने वाले अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के दिनांक 03 जून, 2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर' के अंतर्गत और अपने ब्लॉगों पर दिनांक 12-06-2012 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ में गिलानी के जन्म-दिन के सन्दर्भ में हमने साफ़-साफ़ कहा था---" समय विपरीत है| पद की बलि ले सकता है| इसमें भी 26-02-2013 तक का समय ज़्यादा विपरीत है| क़ानून/सेना की ओर से दण्डित किये जा सकते हैं|" ......... और देख लीजिए कि गिलानी के साथ ठीक-ठीक ऐसा ही हुआ|
मित्रो, अभी तो इन दिनों सही साबित हुई कुछ और भविष्यवाणियों की बात करनी है, साथ ही साथ दो दिन की 'आज की हस्ती' की बात भी करनी है| ............ जय श्री राम|
मित्रो, अभी तो इन दिनों सही साबित हुई कुछ और भविष्यवाणियों की बात करनी है, साथ ही साथ दो दिन की 'आज की हस्ती' की बात भी करनी है| ............ जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें