जय श्री राम............| आदरणीय मित्रो, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2011 प्रतियोगिता को सम्पन्न हुए आज 14 वाँ दिन है| अब समय आ गया कि हम अपनी भविष्यवाणी की समीक्षा करें| ऐसे अवसर पर भविष्यवाणी बहुत-से ज्योतिषी करते हैं| हमने भी की| सही कितना रह पाएँ, यह ईश्वर की कृपा पर निर्भर करता है, मगर ज्योतिष के विद्यार्थी होने के नाते यह हमारा कर्त्तव्य है कि हम अपनी भविष्यवाणी की समीक्षा करें और जानें कि हमारी भविष्यवाणी कितनी सही-कितनी ग़लत रही? सही रही तो उसके क्या कारण रहे; और ग़लत रही तो उसके क्या कारण रहे? इस समीक्षा से हमें अपने आगे के सफ़र में सहायता मिलती है| वैसे तो हम आप से यह बात विश्व कप समाप्त होने के तत्काल बाद ही करना चाहते थे, मगर न कर सके| कारण यह कि समीक्षात्मक विश्लेषण के लिए समस्त आंकड़े इकठ्ठा कर उनका विश्लेषण अपने-आप में पर्याप्त समय मांगता है|
वैसे तो हम क्रिकेट मैचों की भविष्यवाणी ल्वर्ष 1998 से नियमित रूप से अलग-अलग रूपों में कर रहे हैं| हम हर बार इसमें कुछ-न-कुछ नया जोड़ने की कोशिश करते हैं|इस बार यह बात खिलाड़ी विशेष के प्रदर्शन को लेकर थी| हमारी 'कृपात्रयी' ( घोटेवाले, माँ बगलामुखी और परम पूज्य गुरुदेव देवराहा बाबा) की कृपा से हमने यह भविष्यवाणी 19 फरवरी, 2011 को सुबह नौ बजे तैयार कर ली थी| यानि हमारी भविष्यवाणी विश्व कप के पहले मैच से पहले तैयार थी| यह भविष्यवाणी हमारे मासिक अख़बार 'अंक प्रभा' के मार्च के अंक में प्रकाशित हुई थी| यहाँ आप को यह बताते चलें कि अखबार 'अंक प्रभा' महीने की एक तारीख़ तक छप जाता है| कई ज्योतिषियों ने कई रूपों में इस बारे में भविष्यवाणी की होगी, मगर हमारी यह भविष्यवाणी इस मायने में कुछ विशिष्ट थी कि हमने मैच-दर-मैच भविष्यवाणी की थी तथा न सिर्फ यह बताया कि किस ग्रुप से कौन-कौनसी टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएगी, बल्कि यह भी कि किस-किस टीम के खाते में कितने-कितने अंक आएँगे?
ऑस्ट्रेलिया इस बार विजेता नहीं बन पाएगा, यह बात हमने विश्व कप के उद्घाटक दिन (17-04-2011) की गणना से ही कह दिया था| आइए, ज़रा एक नज़र डालिए हमारे उस कथन पर| हमने कहा था---"चलित में 19 फरवरी तक सौम्य का शनि (धनात्मक) होता है, जिस का अंक है-8 | इस प्रकार यह विश्व कप अंक 8 के प्रभाव में आरम्भ हुआ है| उस पर से तुर्रा यह कि इस विश्व कप का उदघाटन समारोह 17-02-2011 को हुआ| इस का मूलांक 8 व भाग्यांक 5 है| यह युति डावांडोल और घोर अस्थिरता की है| साथ ही अंक 8 अंक 1 (विश्व कप अंक) के साथ ‘पितृद्रोह युति’ बना रहा है|यह अंक 4 के साथ ‘विखंडन युति’ बना रहा है| ये दोनों ही युतियाँ ‘पितृ भंग’ (क्रम भंग) अवस्था पैदा करती हैं| इस का तात्पर्य यह है कि विश्व कप विजेता का जो पिछला स्वरुप है, वह इस बार भंग होने कि संभावना है| इस का मतलब यह हुआ कि पिछला विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार विजेता न बन पाए|"
इस बार 14 टीमों को 7-7 की संख्या में दो ग्रुपों में रखा गया| ग्रुप 'ए' में जहाँ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पकिस्तान, श्री लंका, कनाडा, ज़िम्बाब्वे और केन्या की टीम थी, वहीँ ग्रुप 'बी' में भारत, द. अफ्रीका, बंगलादेश, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़,आयरलेंड और नीदरलैंड की टीम थी|प्रत्येक ग्रुप में 21-21 मैच हुए|ग्रुप 'ए' में हमारे 17 मैच सही व तीन मैच ग़लत रहे, जबकि एक मैच (श्री लंका-ऑस्ट्रेलिया) बरसात के कारण पूरा नहीं हुआ| ग्रुप 'बी' में हमारे 16 मैच सही व 5 ग़लत रहे| इस ग्रुप के भारत-इंग्लैण्ड मैच के टाई होने के भी हमने भविष्यवाणी की थी| इस प्रकार कुल 42 लीग मैचों में हमारे 33 मैच सही रहे| अब आप खुद ही देख लीजिए कि यह कितना प्रतिशत हुआ? शायद 87.5 %| इसके बाद 4 क्वार्टर फाइनलों में तीन, दोनों सेमी फाइनल और फाइनल सही रहा| इस तरह कुल 49 मैचों में हमारे 39 मैच सही रहे| इस तरह पूरे टुर्नामेंट में हमारे सही मैचों का प्रतिशत 90.2 ठहरा|
अब बात करते हैं लीग मैचों के बाद की तस्वीर की| हमने जो तस्वीर पेश की, वह यह थी---
ग्रुप 'ए'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1. पाकिस्तान 6 – – 1
2. श्रीलंका 4 2 – 8
3. ऑस्ट्रेलिया 4 2 – 8
4. न्यूज़ीलैण्ड 3 3 – 6
5. ज़िम्बाब्वे 2 4 – 4
6. केन्या 1 2 – 2
7. कनाडा – 6 – -
ग्रुप 'बी'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1. भारत 5 – 1 11
2. दक्षिण अफ्रीका 5 1 – 10
3. इंग्लैंड 3 2 1 7
4. वेस्ट इंडीज 3 3 – 6
5. बांग्लादेश 2 4 – 4
6. आयरलैंड 1 5 – 2
7. नीदरलैंड – 6 – -
अब वास्तव में जो तस्वीर रही, वह यह थी---
ग्रुप 'ए'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1. पाकिस्तान 5 1 – 10
2. श्रीलंका 4 1 – 9 1 (अनिर्णीत)
3.. ऑस्ट्रेलिया 4 1 – 9 1 (अनिर्णीत)
4. न्यूज़ीलैण्ड 4 2 – 8
5. ज़िम्बाब्वे 2 4 – 4
6. केन्या - 6 – -
7. कनाडा 1 5 – 2
ग्रुप 'बी'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1.. भारत 4 1 1 9
2. दक्षिण अफ्रीका 5 1 – 10
3. इंग्लैंड 3 2 1 7
4. वेस्ट इंडीज 3 3 – 6
5. बांग्लादेश 3 3 – 6
6. आयरलैंड 2 4 – 4
7. नीदरलैंड – 6 – -
इस प्रकार आप ख़ुद ही देख लीजिए कि हमारी भाविस्यवानी की अंक-तालिका वास्तविक अंक-तालिका के कितनी सामान थी| हमने जिन टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुँचाने का कहा था; न सिर्फ़ वे ही पहुँचीं, बल्कि ग्रुप 'ए' में तो ठीक-ठीक उसी क्रम में भी पहुँचीं| हमने कहा था---"इस प्रकार स्पष्ट है कि क्वार्टर फाइनल में ग्रुप ए से पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की टीम जाएँगी| इसी प्रकार ग्रुप बी से ये टीमें होंगी- भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज| यहाँ से भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों के सेमीफाइनल में जाने के आसार दिख रहे हैं|" आप ख़ुद ही मिला लीजिए कि हम कितने सही ठहरे| क्वार्टर फाइनल मैचों में पहले मैच-पाकिस्तान/वेस्ट इंडीज़, दूसरे मैच-भारत/ऑस्ट्रेलिया तथा चौथे मैच-श्री लंका/इंग्लैण्ड में हम बिलकुल सही रहे; जबकि न्यूज़ीलैण्ड/द. अफ्रीका मैच में ग़लत रहे| हमारे दोनों सेमी फाइनल सही रहे| फेसबुक, ऑरकुट, मीडिया क्लब ऑफ़ इंडिया और सोचीयर्स साइटों पर अपने प्रोफाइल स्टेटस में हमने इस बारे में कहा था और इस पर आप लोगों की त्वरित प्रतिक्रियाएँ भी मिलीं| इसी प्रकार फाइनल मैच के लिए हमने इन साइटों पर ही एक अतिरिक्त भविष्यवाणी यह भी की कि इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के निर्णायक भूमिका निभाएँगे| आज सब के सामने स्पष्ट है कि पूरे टुर्नामेंट में फ्लॉप रहे धोनी ने किस तरह निर्णायक भूमिका निभायी| यहाँ दो बातों का हम विशेष उल्लेख करना करेंगे| पहली तो यह कि हमारे हिसाब से इस टुर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होनी थी तथा इन में जीत भारत के हिस्से में ही आनी थी| आप ने देख ही लिया कि ऐसा ही हुआ| दूसरी बात यह कि श्री लंका की दावेदारी भी हमारी नज़र से छूटी नहीं थी| इसके लिए भी हमने कह दिया था| हमारे शब्द थे---" इस विश्व कप के विजेता के रूप में भारत, पाकिस्तान के अलावा (आश्चर्यजनक रूप से) श्रीलंका भी उम्मीदवार है|" आप देख लीजिए कि श्री लंका इस दौड़ में कितना सशक्त उम्मीदवार रहा|
यह तो बात थी क्रिकेट विश्व कप की| अब ज़रा टी-20 के तूफ़ान आईपीएल की बात कर ली जाए| कई मित्रों की फरमाइश है कि हम क्रिकेट विश्व कप कि भाँति आईपीएल मैचों की भविष्यवाणी भी करें| मित्रों, कुछ व्यावहारिक कारणों से यह संभव नहीं है| जिन्हें इस बारे में जानना हो, वे हमसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क साध सकते हैं| हाँ, गाहे-ब-गाहे हम इस बारे में कुछ संकेत कर सकते हैं|
मित्रो, आज तो बस इतना ही| कल पहले तो विधानसभा चुनावों के सिलसिले में केरल की बात और रात को इस बार की रिलीज फिल्मों की बात लेकर फिर उपस्थित होंगे| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| .........आज के आनंद की जय| ............जय श्री राम|
वैसे तो हम क्रिकेट मैचों की भविष्यवाणी ल्वर्ष 1998 से नियमित रूप से अलग-अलग रूपों में कर रहे हैं| हम हर बार इसमें कुछ-न-कुछ नया जोड़ने की कोशिश करते हैं|इस बार यह बात खिलाड़ी विशेष के प्रदर्शन को लेकर थी| हमारी 'कृपात्रयी' ( घोटेवाले, माँ बगलामुखी और परम पूज्य गुरुदेव देवराहा बाबा) की कृपा से हमने यह भविष्यवाणी 19 फरवरी, 2011 को सुबह नौ बजे तैयार कर ली थी| यानि हमारी भविष्यवाणी विश्व कप के पहले मैच से पहले तैयार थी| यह भविष्यवाणी हमारे मासिक अख़बार 'अंक प्रभा' के मार्च के अंक में प्रकाशित हुई थी| यहाँ आप को यह बताते चलें कि अखबार 'अंक प्रभा' महीने की एक तारीख़ तक छप जाता है| कई ज्योतिषियों ने कई रूपों में इस बारे में भविष्यवाणी की होगी, मगर हमारी यह भविष्यवाणी इस मायने में कुछ विशिष्ट थी कि हमने मैच-दर-मैच भविष्यवाणी की थी तथा न सिर्फ यह बताया कि किस ग्रुप से कौन-कौनसी टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएगी, बल्कि यह भी कि किस-किस टीम के खाते में कितने-कितने अंक आएँगे?
ऑस्ट्रेलिया इस बार विजेता नहीं बन पाएगा, यह बात हमने विश्व कप के उद्घाटक दिन (17-04-2011) की गणना से ही कह दिया था| आइए, ज़रा एक नज़र डालिए हमारे उस कथन पर| हमने कहा था---"चलित में 19 फरवरी तक सौम्य का शनि (धनात्मक) होता है, जिस का अंक है-8 | इस प्रकार यह विश्व कप अंक 8 के प्रभाव में आरम्भ हुआ है| उस पर से तुर्रा यह कि इस विश्व कप का उदघाटन समारोह 17-02-2011 को हुआ| इस का मूलांक 8 व भाग्यांक 5 है| यह युति डावांडोल और घोर अस्थिरता की है| साथ ही अंक 8 अंक 1 (विश्व कप अंक) के साथ ‘पितृद्रोह युति’ बना रहा है|यह अंक 4 के साथ ‘विखंडन युति’ बना रहा है| ये दोनों ही युतियाँ ‘पितृ भंग’ (क्रम भंग) अवस्था पैदा करती हैं| इस का तात्पर्य यह है कि विश्व कप विजेता का जो पिछला स्वरुप है, वह इस बार भंग होने कि संभावना है| इस का मतलब यह हुआ कि पिछला विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार विजेता न बन पाए|"
इस बार 14 टीमों को 7-7 की संख्या में दो ग्रुपों में रखा गया| ग्रुप 'ए' में जहाँ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पकिस्तान, श्री लंका, कनाडा, ज़िम्बाब्वे और केन्या की टीम थी, वहीँ ग्रुप 'बी' में भारत, द. अफ्रीका, बंगलादेश, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़,आयरलेंड और नीदरलैंड की टीम थी|प्रत्येक ग्रुप में 21-21 मैच हुए|ग्रुप 'ए' में हमारे 17 मैच सही व तीन मैच ग़लत रहे, जबकि एक मैच (श्री लंका-ऑस्ट्रेलिया) बरसात के कारण पूरा नहीं हुआ| ग्रुप 'बी' में हमारे 16 मैच सही व 5 ग़लत रहे| इस ग्रुप के भारत-इंग्लैण्ड मैच के टाई होने के भी हमने भविष्यवाणी की थी| इस प्रकार कुल 42 लीग मैचों में हमारे 33 मैच सही रहे| अब आप खुद ही देख लीजिए कि यह कितना प्रतिशत हुआ? शायद 87.5 %| इसके बाद 4 क्वार्टर फाइनलों में तीन, दोनों सेमी फाइनल और फाइनल सही रहा| इस तरह कुल 49 मैचों में हमारे 39 मैच सही रहे| इस तरह पूरे टुर्नामेंट में हमारे सही मैचों का प्रतिशत 90.2 ठहरा|
अब बात करते हैं लीग मैचों के बाद की तस्वीर की| हमने जो तस्वीर पेश की, वह यह थी---
ग्रुप 'ए'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1. पाकिस्तान 6 – – 1
2. श्रीलंका 4 2 – 8
3. ऑस्ट्रेलिया 4 2 – 8
4. न्यूज़ीलैण्ड 3 3 – 6
5. ज़िम्बाब्वे 2 4 – 4
6. केन्या 1 2 – 2
7. कनाडा – 6 – -
ग्रुप 'बी'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1. भारत 5 – 1 11
2. दक्षिण अफ्रीका 5 1 – 10
3. इंग्लैंड 3 2 1 7
4. वेस्ट इंडीज 3 3 – 6
5. बांग्लादेश 2 4 – 4
6. आयरलैंड 1 5 – 2
7. नीदरलैंड – 6 – -
अब वास्तव में जो तस्वीर रही, वह यह थी---
ग्रुप 'ए'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1. पाकिस्तान 5 1 – 10
2. श्रीलंका 4 1 – 9 1 (अनिर्णीत)
3.. ऑस्ट्रेलिया 4 1 – 9 1 (अनिर्णीत)
4. न्यूज़ीलैण्ड 4 2 – 8
5. ज़िम्बाब्वे 2 4 – 4
6. केन्या - 6 – -
7. कनाडा 1 5 – 2
ग्रुप 'बी'
टीम मैच जीते मैच हारे टाई अंक
1.. भारत 4 1 1 9
2. दक्षिण अफ्रीका 5 1 – 10
3. इंग्लैंड 3 2 1 7
4. वेस्ट इंडीज 3 3 – 6
5. बांग्लादेश 3 3 – 6
6. आयरलैंड 2 4 – 4
7. नीदरलैंड – 6 – -
इस प्रकार आप ख़ुद ही देख लीजिए कि हमारी भाविस्यवानी की अंक-तालिका वास्तविक अंक-तालिका के कितनी सामान थी| हमने जिन टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुँचाने का कहा था; न सिर्फ़ वे ही पहुँचीं, बल्कि ग्रुप 'ए' में तो ठीक-ठीक उसी क्रम में भी पहुँचीं| हमने कहा था---"इस प्रकार स्पष्ट है कि क्वार्टर फाइनल में ग्रुप ए से पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की टीम जाएँगी| इसी प्रकार ग्रुप बी से ये टीमें होंगी- भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज| यहाँ से भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों के सेमीफाइनल में जाने के आसार दिख रहे हैं|" आप ख़ुद ही मिला लीजिए कि हम कितने सही ठहरे| क्वार्टर फाइनल मैचों में पहले मैच-पाकिस्तान/वेस्ट इंडीज़, दूसरे मैच-भारत/ऑस्ट्रेलिया तथा चौथे मैच-श्री लंका/इंग्लैण्ड में हम बिलकुल सही रहे; जबकि न्यूज़ीलैण्ड/द. अफ्रीका मैच में ग़लत रहे| हमारे दोनों सेमी फाइनल सही रहे| फेसबुक, ऑरकुट, मीडिया क्लब ऑफ़ इंडिया और सोचीयर्स साइटों पर अपने प्रोफाइल स्टेटस में हमने इस बारे में कहा था और इस पर आप लोगों की त्वरित प्रतिक्रियाएँ भी मिलीं| इसी प्रकार फाइनल मैच के लिए हमने इन साइटों पर ही एक अतिरिक्त भविष्यवाणी यह भी की कि इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के निर्णायक भूमिका निभाएँगे| आज सब के सामने स्पष्ट है कि पूरे टुर्नामेंट में फ्लॉप रहे धोनी ने किस तरह निर्णायक भूमिका निभायी| यहाँ दो बातों का हम विशेष उल्लेख करना करेंगे| पहली तो यह कि हमारे हिसाब से इस टुर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होनी थी तथा इन में जीत भारत के हिस्से में ही आनी थी| आप ने देख ही लिया कि ऐसा ही हुआ| दूसरी बात यह कि श्री लंका की दावेदारी भी हमारी नज़र से छूटी नहीं थी| इसके लिए भी हमने कह दिया था| हमारे शब्द थे---" इस विश्व कप के विजेता के रूप में भारत, पाकिस्तान के अलावा (आश्चर्यजनक रूप से) श्रीलंका भी उम्मीदवार है|" आप देख लीजिए कि श्री लंका इस दौड़ में कितना सशक्त उम्मीदवार रहा|
यह तो बात थी क्रिकेट विश्व कप की| अब ज़रा टी-20 के तूफ़ान आईपीएल की बात कर ली जाए| कई मित्रों की फरमाइश है कि हम क्रिकेट विश्व कप कि भाँति आईपीएल मैचों की भविष्यवाणी भी करें| मित्रों, कुछ व्यावहारिक कारणों से यह संभव नहीं है| जिन्हें इस बारे में जानना हो, वे हमसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क साध सकते हैं| हाँ, गाहे-ब-गाहे हम इस बारे में कुछ संकेत कर सकते हैं|
मित्रो, आज तो बस इतना ही| कल पहले तो विधानसभा चुनावों के सिलसिले में केरल की बात और रात को इस बार की रिलीज फिल्मों की बात लेकर फिर उपस्थित होंगे| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| .........आज के आनंद की जय| ............जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें