अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

शनिवार, 4 जून 2011

इस बार की रिलीज फ़िल्में

जय श्री राम..........| आदरणीय मित्रो, अभी थोड़ी ही देर में शाम के लाइव कार्यक्रम के लिए दिल्ली रवाना होना है| इसलिए जल्दी से इस बार की रिलीज फिल्मों की बात कर लेते हैं| (अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित हमारा कार्यक्रम 'अंक प्रभा' देखी हर शनिवार शाम 06:30 से 7 बजे 'दिशा' चैनल पर)|  
[यह भविष्यवाणी इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफिस-प्रदर्शन के बारे में है| इसमें निर्माता/निर्माताओं, निर्देशक/निर्देशकों और कलाकारों के नामांक व कुछ के जन्म के अंक प्रयुक्त किये गये हैं| जन्म-दिनांक सही न होने/उपलब्ध नहीं हो पाने या फ़िल्म की रिलीज-दिनांक बदल जाने की स्थिति में इस भविष्यवाणी के फल में अन्तर भी आ सकता है| ] ... सबसे पहले बात रिलीज के समीकरणों की|
रिलीज के समीकरण  
रिलीज का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है. चलित अंक 5 (धनात्मक) व चलित वर्षांक 4 की इन के साथ युतियाँ अंक 1, 2, 3, 4,7 व 9 के लिए शुभ; अंक 5 व 8 के लिए अशुभ व अंक 6 के लिए समान लाभालाभ की अवस्था में हैं.
LOVE EXPRESS
परिणाम:- निर्माता सुभाष घई और निर्देशक सन्नी भम्भाणी की यह फ़िल्म पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी. तब के अंकीय समीकरणों के कारण हमने इस के फ्लॉप होने का कहा था. आज की रिलीज में भी इसके बारे में भविष्यकथन को लेकर कोई अन्तर नहीं आया है. अब भी यह फ़िल्म फ्लॉप होनी है.
BHINDI BAZAR INC
के. के. मेनन,पियूष मिश्रा और प्रशांत नारायण स्टारर इस फिल्म का अंक बनता है- 4. इसका वृहदंक है- 40. इसका मूलांक समीकरण 9-4-9 है. ये तीनों ही शुभ हैं. निर्माता करण अरोरा का अंक है-6. यह समान अवस्था में है. इसका वृहदंक 24 व मूलांक समीकरण 2-4 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्देशक अंकुश भट्ट का अंक बनता है-2. यह शुभ है. इसका वृहदंक है-38. यह निर्णयगत विषमता बताता है. इस कारण अशुभ है. इसका मूलांक समीकरण 4-7 है. यह शुभ है.
परिणाम:- इस प्रकार इस फिल्म की युतियाँ इसके पक्ष में अपेक्षाकृत कुछ अधिक हैं. अतः यह सफल रह सकती है तथा अपनी लागत निकाल सकती है. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर निराश नहीं करेगी.       
CYCLE KICK
सुभाष घई निर्मित तथा इशिता शर्मा, टॉम ऑल्टर और गिरिजा ओक स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-5. यह अशुभ है. इसका वृहदंक 23 व मूलांक समीकरण 6-8 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्देशक शशि सिल्गुडिया का अंक बनता है- 4. इसका वृहदंक 40 व मूलांक समीकरण 9-4 है. ये दोनों शुभ हैं. निर्माता सुभाष घई का नामांक बनता है- 8. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-35. यह समान अवस्था में है. इसका मूलांक समीकरण 7-1 है, जो कि आज शुभ है. 24-01-1945 को जन्मे सुभाष घई का जन्म का मूलांक 6 व भाग्यांक 8 है. ये परस्पर मित्र हैं. अंक 6 समान अवस्था में है, जब कि अंक 8 आज अशुभ है. इनका आयु अंक 3 (66 वाँ वर्ष) शुभ है.
परिणाम:-यह फ़िल्म साधारण सफलता प्राप्त कर अपनी लागत निकाल लेगी और सुभाष घई को निराश नहीं करेगी. हाँ, इस जहाज के कप्तान यानि निर्देशक शशि सिल्गुडिया को यह फ़िल्म करने से विशेष लाभ संभव है.
SHAITAN    
राजीव खंडेलवाल, कल्कि कोएक्लिन और शिव पंडित स्टारर इस फ़िल्म का अंक बनता है-2. इसका वृहदंक है-20. ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ समीकरण बना रहे हैं. एक शब्द में नाम होने के कारण इस फ़िल्म का मूलांक समीकरण नहीं है. इसके दो निर्माता हैं. एक निर्माता अनुराग कश्यप का नामांक है-3. इसका वृहदंक है-39. इसका मूलांक समीकरण 9-3 है. ये सभी शुभ हैं. 10-09-1972 को जन्मे अनुराग कश्यप का जन्म का मूलांक 1 व भाग्यांक 2 है. ये ही दोनों तो रिलीज के मूलांक-भाग्यांक हैं, इसलिए प्रबल शुभ हैं. इनका आयु अंक 3 (39 वाँ वर्ष) भी शुभ है. दूसरे निर्माता सुनील बोहरा का अंक बनता है-8. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-35. यह समान अवस्था में है. इसका मूलांक समीकरण 9-8 है, जो कि अशुभ है. फ़िल्म के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार का अंक बनता है-5. यह अशुभ है. इसका वृहदंक बनता है-32 और मूलांक समीकरण 7-7 बनता है. ये दोनों ही रिलीज के अंकों के साथ शुभ युतियाँ बना रहे हैं.
परिणाम:- यह फ़िल्म सफल रह कर अपनी लागत निकाल लेगी. इस फ़िल्म कलाकारों को कोई फायदा हो- न हो, किन्तु इसके निर्माताओं को निराश नहीं होना पड़ेगा.

आअज बस इतना ही| अब मिलेंगे सोमवार को| तब तक के लिए आज्ञा दीजिए| ....... आज के आनंद की जय| .......... जय श्री राम|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें