गुरुवार, 13 मई 2021

असम में मुख्यमन्त्री-पद को लेकर विचित्रता : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

जय श्री राम ......... आदरणीय मित्रो, आपकी सेवा में एक बार पुनः उपस्थिति हैं| अभी हम चर्चा करेंगे अपनी सटीक ठहरी भविष्यवाणी की| हमारी ‘कृपात्रयी’ (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) और हमारी कुलदेवी माँ हिंगलाज भवानी की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सटीक ठहरने का क्रम जारी है| फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल को दिनांक 2 मई 2021 रविवार यानी कि मतगणना के परिणाम वाले दिन दिए गए साक्षात्कार में हमने असम को लेकर हमने यह भविष्यवाणी की थी---“यहाँ मुख्यमंत्री पद को लेकर विचित्र रह सकती है| यहाँ के निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का मामला खतरे में है| इसका तात्पर्य था कि वे या तो विधायक का चुनाव हार सकते हैं और या फिर मुख्यमंत्री पद की दौड़ का चुनाव हार सकते हैं, और हुआ यही कि सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री पद प्राप्त करने की दौड़ में हेमंता बिस्वासरमा से हार गये| हेमंता बिस्वासरमा भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये यानि मुख्यमंत्री के लिए चुने गये और उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली| सर्वानंद सोनोवाल के लिए हमारी अगली महत्वपूर्ण भविष्यवाणी आपको एक अन्य पोस्ट में पढ़ने को मिलेगीमिलते हैं अगली पोस्ट में एक और भविष्यवाणी की चर्चा के साथ| .......... जय श्री राम| 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें