जय श्री राम ......... आदरणीय मित्रो, आपकी सेवा में एक बार पुनः उपस्थिति हैं| अभी हम चर्चा करेंगे अपनी सटीक ठहरी भविष्यवाणी की| हमारी ‘कृपात्रयी’ (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) और हमारी कुलदेवी माँ हिंगलाज भवानी की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सटीक ठहरने का क्रम जारी है| हमने वर्ष 2021 की भविष्यवाणियों के वीडियो के क्रम में 08 जनवरी, 2021 को you tube पर पोस्ट किए अपने वीडियो में और अपने ब्लॉगों पर 5 अप्रैल, 2021 (सोमवार) की पोस्ट की भविष्यवाणी यह कहा था कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस फिर से सत्ता पर कब्ज़ा करने जा रही है और इसकी मुखिया सुश्री ममता बनर्जी एक बार फिर से यानी कि लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं| हमारी यह भविष्यवाणी शत प्रतिशत सही रही| हमने यह भी कहा था कि ममता बनर्जी के अंक कुछ ख़राब हैं और इसका ख़ामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा| यह सत्य सिद्ध हुआ, ममता बनर्जी अपना चुनाव हार गयीं, किन्तु चूँकि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अंक बहुत सशक्त और सुदृढ़ अवस्था में थे, इस कारण तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के पद पर तो ममता बनर्जी ही काबिज़ हुईं| इस प्रकार हमारी एक और भविष्यवाणी सही सिद्ध हुई| हमने पश्चिम बंगाल को लेकर सीटों की संख्या की भविष्यवाणी भी की थी| जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी सीटवार जो गणना होती है, वह संबंधित सभी पक्षों के जन्म के अंकों पर आधारित होती है| यदि कभी संबंधित किसी भी व्यक्ति के या तो जन्मांक उपलब्ध नहीं होते हैं या फिर अधूरे उपलब्ध होते हैं तो उस अवस्था में गणना की सटीकता में अंतर आ जाता है| यह बात पश्चिम बंगाल की सीटवार गणना की हमारी भविष्यवाणी में भी देखने को मिली| कम्युनिस्ट पार्टियों के प्रादेशिक नेताओं और इंडियन सेक्यूलर फ्रंट के मुखिया के जन्म के अंक हमें नहीं मिले| हमने इनके मात्र नामांक के आधार पर गणना की थी| ऐसे में सीटों की संख्या में अंतर आना स्वाभाविक था और वह आया भी, किंतु पश्चिम बंगाल राज्य के भाग्य में नेतृत्व-परिवर्तन अथवा शिखर-परिवर्तन नहीं लिखा था, इस कारण तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पुनः सत्ता पर काबिज हो गयीं|
मिलते
हैं अगली पोस्ट में एक और भविष्यवाणी के सटीक ठहरने की चर्चा के साथ| ..........
जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें