जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, आइए सुबह-सुबह कर लेते हैं एक अहम् बात| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी औरघोटेवाले) की
कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| भारतीय जनता पार्टी ने विगत 26-27-28 सितम्बर को फ़रीदाबाद में सम्पन्न राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संविधान में संशोधन कर नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार अध्यक्षीय कार्यकाल देने का निर्णय कर लिया| हमने इस बारे में भविष्यवाणी कर दी थी| वैसे तो हमने इस बारे में तभी कह दिया था, जब गडकरी ने 19-12-2009 को मूलांक 1 व भाग्यांक 6 के प्रभाव में कार्यभार ग्रहण किया| तब हम एक ज्योतिष सम्मेलन के लिए जालंधर (पंजाब) में थे| हमने ज्योतिषीय की अनौपचारिक पारस्परिक चर्चा में यह कहा था कि गडकरी इस पद पर छह साल रहेंगे| तब साथ के लोग हँसे और बोले कि भाजपा में तो ऐसा प्रावधान ही नहीं है| ... ख़ैर, आज सारी बात सामने है| E TV के सभी हिंदी चैनलों से अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के 01 अप्रेल, 2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर' और अपने ब्लॉगों पर दिनांक 13 अप्रेल, 2012 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के स्थापना-दिवस 06 अप्रेल के सन्दर्भ में हमने संकेत किया था---"वर्तमान मुखिया रूप बरक़रार रहेगा यानि नितिन गडकरी अध्यक्ष बने रहेंगे|" साथ ही हमने अपने ब्लॉगों पर दिनांक 13 मई, 2012 को 'ख़ास चर्चा' के अंतर्गत नितिन गडकरी के बारे में कहा था---"पद पर बने रहेंगे|" गडकरी इस पद से विदा होने तक भाजपा को बहुत सुखी कर देंगे|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें