अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

सोमवार, 19 अप्रैल 2010

शशि थरूर का इस्तीफ़ा:हम ने पहले ही संकेत कर दिया था


     जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो,वैसे तो हम ने यह कहा था कि हम आप की सेवा में मंगलवार को उपस्थित होंगे,किन्तु कल देर रात हुए एक घटनाक्रम ने आज भेज भेज दिया है | आज भी सुबह से यह पोस्ट डालने की कोशिश कर रहे हैं,मगर अब जा कर कामयाबी मिल रही है | पिछले कुछ दिनों से चल रही बातों ने कल अंतिम परिणिति का  का रूप ले लिया | जी हाँ,हमारा संकेत 'ललित मोदी-शशि थरूर विवाद' की ओर है | आखिरकार इस विवाद ने थरूर के मंत्री-पद की बलि ले ही ली | हम यहाँ इस बात की चर्चा इस लिए कर  रहे हैं क्यों कि हम इस बारे में पहले ही संकेत कर चुके थे | 01 जनवरी,2010 की अपनी पोस्ट ' वर्ष 2010 में भारतीय राजनीति;भाग-1' में 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' शीर्षक के अंतर्गत हम ने लिखा था---" ... चूँकि देश की कमान इस पार्टी के 8 वाले व्यक्ति के हाथों में है,इस लिए इस पार्टी और इस की केंद्र सरकार को अंक 8 के प्रभाव से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा | अंक 8 की दिशा दक्षिण है | इस कारण कांग्रेस और इस की केंद्र सरकार को दक्षिण भारत से सम्बन्धित मसलों को ले कर ख़ासा परेशान होना पड़ेगा | ये मसले क्षेत्रों या व्यक्तियों से सम्बन्धित हो सकते हैं | ... " इसी पोस्ट में 'सोनिया गाँधी' शीर्षक के अंतर्गत हम ने लिखा था---" ... सोनिया जी को कांग्रेस की ही भाँति अंक 8 से बचना चाहिए,साथ ही अंक 4 से भी | ... " अपनी एक दूसरी पोस्ट में तो हम ने इस बारे में और भी अधिक स्पष्ट रूप से संकेत किया था | 07 जनवरी,2010 को अपनी पोस्ट 'भारतीय राजनीति:-भाग-5' में 'डॉ.'मनमोहन सिंह' शीर्षक  के अंतर्गत हम ने लिखा था --- "... अंक 7 भावनाओं का तथा अंक 8 लोकतंत्र,लोकतांत्रिक व्यवस्था,उठापटक,उठापटक और दक्षिण दिशा तथा अंक 6 सुख का है | इस लिए 7-8-6 चलित वर्षांक 3 के साथ युति यह बताती है कि मनमोहन सिंह को दक्षिण भारत में लोकतान्त्रिक/संवैधानिक ढांचे और क़ानून व व्यवस्था सम्बन्धी तगड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है | इन्हें अपने दक्षिण भारतीय साथियों को ले कर भी परेशान होना पड़ सकता है |"     
                         मित्रो,आप स्वयं ही देख सकते हैं कि हमारी इन भविष्यवाणियों की परिधि में 'शशि थरूर प्रकरण' स्पष्टतः आ जाता है | इस प्रकार हमारी एक और भविष्यवाणी सही सिद्ध हुई | अभी हमारी इन भविष्यवाणियों के बहुत-से भाग हैं,जो कि सही सिद्ध होने हैं | प्रभु-कृपा से ऐसा भी होगा | चलते-चलते आप से एक और ख़ास बात | हमारे कई शुभचिंतकों का आग्रह है कि इन दिनों के सब से बड़े इवेंट आई पी एल के बारे में भी हम भविष्यवाणी करें | उन में से अधिकांश हमारे बहुत पुराने परिचित हैं,जिन्हें पता है कि हम इस तरह की प्रतियोगताओं की भविष्यवाणी करते थे | इस बारे में निवेदन यह कि ऐसी भविष्यवाणियाँ हम अब भी करते हैं,मगर सार्वजनिक रूप से नहीं | इस लिए आई पी एल की हम कोई सार्वजनिक भविष्यवाणी नहीं कर रहे हैं | हाँ,यदि किसी को निजी तौर पर जानना हो तो सेवा हाज़िर है | 
           कल आप की सेवा में फिर उपस्थित होंगे | आज बस इतना | ........ अब आज के आनंद की जय | जय श्री राम |         



    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें