जय श्री राम ......... आदरणीय मित्रो, हमारी 'कृपात्रयी' (प. पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलमुखी व घोटेवाले) और कुलदेवी हिंगलाज भवानी की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही सिद्ध होने का क्रम जारी है। विगत मई में सम्पन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय मिली। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा। हमने अपने ब्लॉगों पर दिनांक 18 अपरे, 2023 (मंगलवार) को अपनी भविष्यवाणी "कर्नाटक विधान सभा चुनाव : 2023-भाग-1 : भाजपा के लिए "बहुत कठिन है डगर पनघट की" में स्पष्ट रूप से लिखा था-"वर्तमान विधानसभा का वृहद् स्वरूप-परिवृत्न हो सकता है। तत्पर्य यह कि भावी विधानसभा के मुखिया दल के रूप में परिवर्तन सम्भव है। इसका अर्थ यह हुआ कि वर्तनान शासक दल भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ सकता है।" अन्ततः हुआ भी यही।
मिलेंगे अगली पोस्ट के साथ। ............ आज के आनन्द की जय। ......... जय श्री राम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें