अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

बुधवार, 19 जुलाई 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 : सिद्दारामैया मुख्यमन्त्री : हमारी भविष्यवाणी सही सिद्ध

जय श्री राम ......... आदरणीय मित्रो, हमारी 'कृपात्रयी' (प. पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलमुखी व घोटेवाले) और कुलदेवी हिंगलाज भवानी की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही सिद्ध होने का क्रम जारी है। विगत मई में सम्पन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय मिली। इसके पश्चात् एक लम्बा संघर्ष इस बात के लिए चला कि मुख्यमन्त्री कौन हो? इसके लिए पूर्व मुख्यमन्त्री सिद्दारामैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार के बीच मुख्यमन्त्री-पद के लिए यह लम्बा संघर्ष चला। प्रतिदिन नये-नये समाचार इस बारे में मिलती रहती थीं। इस सब हंगामे के बीच भावी मुख्यमन्त्री के रूप में सिद्दारामैया के बनने को लेकर हम निश्चिन्त थे। कारण थी हमारी भविष्यवाणी। अन्ततोगत्वा सिद्दारामैया कर्नाटक के मुख्यमन्त्री बने। हमें इस बारे में भविष्यवाणी कर रखी थी। हमने अपने ब्लॉगों पर दिनांक 18 अपरे, 2023 (मंगलवार) को अपनी भविष्यवाणी "कर्नाटक विधान सभा चुनाव : 2023-भाग-1 : भाजपा के लिए "बहुत कठिन है डगर पनघट की" में एक सारिणी दी थी, जिसमें मुख्यमन्त्री पद की दौड़ में सम्मिलित नेताओं के अंकों की गणना की गयी थी। इस सारिणी में सिद्दारमैया को 4.5+ अंक मिले थे, उनके प्रतिद्वन्द्वी शिवकुमार को 4.4+ मिले थे। इन दोनों के बीच .1+ अंक अर्थात् बहुत कम अन्तर था, इस कारण निकट का मुक़ाबला हुआ; किन्तु यह अन्तर सिद्दारामैया के पक्ष में होने के कारण उन्हें मुख्यमन्त्री का पद मिला। निकट अन्तर के कारण शिवकुमार को उप मुख्यमन्त्री अवश्य मिल गया।     

मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ ......... जय श्री राम। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें