अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

सोमवार, 22 जून 2015

लोकसभा चुनाव 2014 : हमारी भविष्यवाणी सही साबित भाग-53 : द्रमुक : बहुत बुरा प्रदर्शन

जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो, लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए एक वर्ष बीत चुका है| केन्द्र की एन डी ए सरकार अपनी वर्षगाँठ मना रही है| इस अवसर पर हम भी इस सम्बन्ध में अपनी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की बात कर लेते हैं| लोकसभा चुनाव की वर्षगाँठ का अवसर होने के कारण यह बात
'अवधिपार' भी नहीं होगी| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से 'लोकसभा चुनाव 2014' में हमारी कई भविष्यवाणियाँ सही रही हैं| तमिलनाडू के प्रमुख राजनीतिक दल व यू पी ए सरकार में भागिदार द्रविड़ मुनेत्र कझगम का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा| इसे ख़ाली हाथ रहना पड़ा| हमने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी| अपने ब्लॉगों पर दिनांक 12 जून, 2013 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अन्तर्गत इस पार्टी के मुखिया करुणानिधि के जन्म-दिन 03 जून के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए हमने साफ़-साफ़ कहा था---"लोकसभा चुनावों में इनकी अगुआई में पार्टी का प्रदर्शन खराब होगा|" यही बात हमने दो और जगहों पर भी कही थी| अपने ब्लॉगों पर दिनांक 14 अप्रेल, 2014 की पोस्ट 'लोकसभा चुनाव 2014 : भाग 11---द्रविड़ मुनेत्र कझगम : हाल बहुत बुरा होगा' में हमने साफ़-साफ़ लिखा था---"इस बार लोकसभा चुनावों में इस पार्टी की सीटें दो अंकों तक भी न पहुँचे तो भी अचम्भे की बात नहीं मानी जानी चाहिए|" इसी प्रकार अपने ब्लॉगों पर ही दिनांक 14 अप्रेल, 2014 की पोस्ट 'लोकसभा चुनाव 2014 : भाग 12---एम. करुणानिधि : समय झटके लगने का है' में भी हमने साफ़-साफ़ लिखा था---"यह कहा जा सकता है कि इन लोकसभा चुनावों में करुणानिधि को तगड़ा झटका लगने जा रहा है| जहाँ एक तरफ़ पार्टी प्रमुख के रूप में इनके लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं, वहीँ सीटों के मामले में भी तगड़ा झटका लग सकता है| यदि इस बार इनकी पार्टी दो अंकों में भी नहीं पहुँच पाए तो कोई बड़ी बात नहीं है|" आप स्वयं ही देख लीजिए कि यह बात कितनी सही साबित हुई| 
                    मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें