जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो,
लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए एक वर्ष बीत चुका है| केन्द्र की एन डी
ए सरकार
अपनी वर्षगाँठ मना रही है| इस अवसर पर हम भी इस सम्बन्ध में अपनी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की बात कर लेते हैं| लोकसभा चुनाव की वर्षगाँठ का अवसर होने के कारण यह बात 'अवधिपार' भी नहीं होगी| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से 'लोकसभा चुनाव 2014' में हमारी कई भविष्यवाणियाँ सही रही हैं| जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता व यू पी ए के केन्द्रीय मंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से पी डी पी उम्मीदवार के हाथों पराजित हो गए; साथ ही केन्द्र की यू पी ए सरकार चली जाने से इनका मंत्री-पद भी छिन गया| हमने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी| अपने ब्लॉगों पर अक्टूबर, 2013 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अन्तर्गत फ़ारुख़ अब्दुल्ला के जन्म-दिन 21 अक्टूबर के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए हमने साफ़-साफ़ कहा था---"वर्तमान पद छिन सकता है|" आप स्वयं ही देख लीजिए कि यह बात कितनी सही साबित हुई|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें