अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

आंध्र के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी का इस्तीफ़ा : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो, अब बात करते हैं हमारी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की| हमारी 'कृपात्रयी' (.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर 'तेलंगाना' राज्य बनाये जाने के विरोध में अपने पद और पार्टी से दिनांक 18 फरवरी को इस्तीफ़ा दे दिया| इनका कार्यकाल पूरा नहीं हो सका| इस तरह आंध्र प्रदेश की यह विधानसभा अब एक और मुख्यमंत्री देखेगी| हमने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी| किरण कुमार से पहले के मुख्यमंत्री के. रोसैया के इस्तीफ़े की अपनी भविष्यवाणी सही साबित होने पर दिनांक 25 नवम्बर, 2010 की ब्लॉग पोस्ट में हमने साफ़-साफ़ लिखा था---"वैसे भी आंध्र प्रदेश की इस विधानसभा के भाग्य में 4 मुख्यमंत्री लिखे हैं, मगर किरण कुमार रेड्डी के आज के शपथ-ग्रहण ने इस बात पर ज़ोरदार ठप्पा लगा दिया है| रेड्डी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएँगे| इन्हें भी विधानसभा के बीच कार्यकाल में इस्तीफ़ा देना पड़ेगा| आंध्र प्रदेश इसी विधानसभा में रेड्डी के बाद अभी एक और मुख्यमंत्री देखेगा|" देख लीजिए, हमारी भविष्यवाणी आश्चर्य की सीमा तक अक्षरशः सही साबित हुई|   
                    मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें