अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

कांग्रेस-एन सी पी का गठबंधन बरक़रार : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो, अब बात करते हैं हमारी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की| 'कृपात्रयी' (.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| पिछले दिनों कांग्रेस और एन सी पी के बीच तनातनी की ख़बरें ज़ोरों पर थीं| यह लग रहा था कि ये दोनों दल इस बार अलग-अलग होकर लड़ेंगे, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और इनके बीच फिर से समझौता हो गया| इनका गठबंधन बरक़रार रहा| अब ये दोनों दल महाराष्ट्र में 26-22 की संख्या में लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे|  हम यह बात बहुत पहले कह चुके थे| वर्ष 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में साप्ताहिक पत्रिका 'इण्डिया न्यूज़' के 10 से 16 अक्टूबर, 2009 के अंक में पृष्ठ संख्या 30 पर और मासिक पत्रिका 'फ्यूचर समाचार' के नवम्बर, 2009 के अंक में हमने साफ़-साफ़ लिखा था---"एन सी पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के जन्म का मूलांक सोनिया गांधी के जन्म के मूलांक से अनुकूलता रखता है| दोनों के जन्म का चलित व मासांक भी सामान है| पवार का संयुक्तांक भी सोनिया के दोनों अंकों से मेल खाता है, अतः सौ बातें भले ही हो जाएं, शरद पवार लम्बे समय तक सोनिया के साझेदार रहेंगे| ........... एन सी पी व कांग्रेस के अंकों में सहयोगी भाव है| एन सी पी का आयु अंक कांग्रेस के मूलांक से समानता रखता है|यह साझेदारी का भी अंक है, अतः कितने ही झटके लगें, महारष्ट्र में कांग्रेस-एन सी पी का गठजोड़ 2014 तक चलेगा ही|"    
                    मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|
हमारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें