जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, अब बात करते हैं हमारी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की
कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| विगत 18 सितम्बर (मंगलवार) शाम आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की यू पी ए-2 सरकार से समर्थन-वापसी का निर्णय किया और 21 सितम्बर (शुक्रवार) को इस पार्टी के सभी छह मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया| हमने ऐसा होने की भविष्यवाणी कर दी थी| E TV के सभी हिंदी चैनलों से अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के 03 जनवरी, 2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर' और अपने ब्लॉगों पर दिनांक 19 जून, 2012 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अंतर्गत ममता बनर्जी के जन्म-दिन 05 जनवरी के सन्दर्भ में हमने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा था---"25 सितम्बर, 2012 तक यू पी ए सरकार के साथ ख़ास खींचातानी संभव है|" इससे भी अधिक साफ़-साफ़ शब्दों में हमने एक और जगह पर कह दिया था| अपने ब्लॉगों पर दिनांक 07 जनवरी, 2012 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अंतर्गत आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के स्थापना-दिवस 01 जनवरी के सन्दर्भ में हमने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा था---"यू पी ए सरकार/स्त्री प्रधान दल (कांग्रेस) के साथ खींचातानी खतरनाक रूप ले सकती है| यू पी ए सरकार से बाहर भी हो सकती है|" आप खुद ही बताइए कि इससे ज़्यादा साफ़ शब्दों में कोई क्या भविष्यवाणी करे? आज इस बारे में सारी बातें आपके सामने है|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें