जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, गुरुवार, दिनांक 13-09-2012 को सरकार ने डीजल के दाम बढ़ा दिये| साथ ही सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या 6 साल भर में अधिकतम कर दी| इस तरह आम उपभोक्ता परिवार पर अब प्रति गैस सिलेंडर का दाम 175 से 185 रुपये ज़्यादा पड़ेगा| इस तरह यह भी दूसरी तरह से दाम बढ़ाना ही तो हुआ| पूरे देश में इसे लेकर बवाल मचा हुआ है| हमने इस बारे में पहले ही कह दिया था| E TV के सभी हिन्दी चैनलों से अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के दिनांक 09-09-2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के अंक' के अंतर्गत हमने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा था---"पेट्रोलियम पदार्थों को लेकर बवाल मच सकता है|" आप देख लीजिए कि ठीक-ठीक हमारे शब्दों के अनुसार इस मामले में 'बवाल ही मचा हुआ है'| महंगाई की अग्रदूत इस सरकार से प्रभु देश की जनता की रक्षा करें|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें