जय श्री राम ........... | आदरणीय मित्रो,बिहार विधानसभा चुनाव-२०१० के सिलसिले में कल हम ने भाजपा और इस राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के अंकों की बात की थी | आज हम बात करेंगे भारतीय राष्ट्रीय कान्ग्रेस और इस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के अंकों की |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नामांक:---17+27+31 =75=3 स्थापना:---02-01-1978=2+1+7= 28=1 संयुक्तांक:---4 चलित:---अंक 8 (+) आयु-अंक:--- 6 (33 वाँ वर्ष) चलित दशा:--- अंक 7 (वर्ष 2012 तक)
'कांग्रेस' के नाम से प्रसिद्ध 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' का नामांक 3,मूलांक 2,भाग्यांक 1,संयुक्तांक 4 है | इस का आयु-अंक 6 है क्योंकि स्थापना का 33 वाँ वर्ष चल रहा है | इस की स्थापना का चलित अंक 8 (ओज) है | इस पार्टी को अभी अंक 7 की दशा चल रही है | यह दशा वर्ष 2006 से शुरु हुई और वर्ष 2012 तक चलेगी | चलित वर्षांक (3) + मतगणना के दिन का चलित अंक (3) पार्टी के नामांक (3) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा भाग्यांक (1) + आयु-अंक (6) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | मतदान के सभी चरणों का चलित अंक (9) नामांक (3) + आयु-अंक (6) + भाग्यांक (1) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इस की स्थापना का चलित अंक (8) संयुक्तांक (4) के साथ विखंडन उत्पन्न करता है | इस की चलित दशा (अंक 7) चलित वर्षांक (3) + मतगणना के दिन के चलित (3) के साथ विरोध भाव रखती है | चूँकि अंक 9 अंक 3 का परम मित्र है,इस लिए मतदान के सभी चरणों का चलित अंक (9) भी चलित दशा अंक (7) के साथ विरोध भाव रखता है | पार्टी की स्थापना का चलित अंक (8) मतदान के चरणों के चलित अंक (9) के साथ विरोध भाव रखता है | अंक 8 चलित वर्षांक (3) + मतगणना के दिन के चलित अंक (3) के साथ निर्णय-गत विषमता बताता है | अतः कांग्रेस के कई निर्णय ग़लत सिद्ध होंगे | अंक 3 चयन,चुनाव और मित्रता का भी है,इस लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन,चुनावी विजय और मित्र दलों के मामले में ग़लती कर मात खा सकती है | इस का आयु-अंक (6) भी अंक 3 के दोहराव से बना है | अतः अंक 3 व अंक 7 का पारस्परिक विरोध भाव अपना तगड़ा असर दिखाएगा |
मतदान के पहले चरण का मूलांक (3) + पहले चरण का दिन-अंक (3) + तीसरे चरण का दिन-अंक (3) + तीसरे चरण का सीट अंक (3) कांग्रेस के नामांक (3) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा भाग्यांक (1) + आयु-अंक (6) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | दूसरे चरण का मूलांक (6) + चौथे चरण का भाग्यांक (6) + मतगणना के दिन का मूलांक (6) + चौथे चरण का सीट अंक (6) पार्टी के आयु-अंक के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (3) + भाग्यांक (1) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | दूसरे चरण का भाग्यांक (1) + दूसरे चरण का एक दिन-अंक (1) + तीसरे चरण का मूलांक (1) + चौथे चरण का मूलांक (1) कांग्रेस के भाग्यांक (1) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (3) + संयुक्तांक (4) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | पहले चरण का भाग्यांक (7) + चौथे चरण का एक दिन-अंक (7) + छठे चरण का भाग्यांक (7) चलित दशा (अंक 7) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा मूलांक (2) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | चौथे चरण का एक दिन-अंक (2) + छठे चरण का मूलांक (2) + मतगणना का भाग्यांक (2) + पहले चरण का सीट अंक (2) कांग्रेस के मूलांक (2) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा चलित दशा (अंक 7) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | पाँचवें चरण का मूलांक (9) + पाँचवें चरण का दिन-अंक (9) + दूसरे चरण का सीट अंक (9) कांग्रेस के नामांक (3) + भाग्यांक (1) + आयु-अंक (6) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | छठे चरण का दिन-अंक (8) + पाँचवें चरण का सीट अंक (8) + छठे चरण का सीट अंक (8) कांग्रेस की स्थापना के चलित अंक (8) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनता है | अंक 8 कांग्रेस के लिए कितना हानिकारक है,इस की चर्चा हम कर ही चुके हैं | यहाँ अंक 8 की तिहरी भूमिका वाली यह युति कांग्रेस को तगड़े झटके देगी | इस पार्टी ने जो बड़ी-बड़ी उम्मीदें बिहार विधानसभा के इन चुनावों से लगा रखी हैं,वे ध्वस्त हो जाएँगी | कांग्रेस सत्ता में आना तो दूर,अपनी अभी वाली 9 सीटें फिर से पा ले तो भी संतोष की बात रहेगी |
सोनिया गांधी
नामांक:---17+19=36=9 ज.दि.:---09-12-1946=9+3+2=32= 5 आयु-अंक:---1 (64 वाँ वर्ष) सूर्य राशि:---धनु चलित अंक:---3(-) संयुक्तांक:---5 चलित दशा:---अंक 8 (वर्ष 2014 तक)
कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी का नामांक 9,मूलांक 9,भाग्यांक 5,संयुक्तांक 5 तथा जन्म का चलित अंक 3 (-) है | इन की सूर्य राशि धनु है | इन्हें अभी उम्र का 64 वाँ वर्ष चल रहा है,इस कारण इन का आयु-अंक 1 है | इन्हें अंक 8 की दशा चल रही है,जो कि वर्ष 2014 तक चलेगी | 2010 इस का मध्यमान वर्ष है | यह दशा इन के आयु-अंक (1) के साथ 'द्रोहात्मक युति',इन के नामांक (9) + मूलांक (9) के साथ 'विखंडात्मक युति' तथा भाग्यांक (5) + संयुक्तांक (5) के साथ 'अस्थिरता युति' बनाती है | ये तीनों ही युतियाँ सोनिया गांधी के लिए अशुभ हैं | चूँकि अंक 8 लोकतंत्र का भी है,इस लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया यानि इन चुनावों में इस के झटके कांग्रेस को साफ़-साफ़ झेलने होंगे | चलित वर्षांक (3) + मतगणना के दिन का चलित अंक (3) इन के जन्म के चलित अंक (3) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (9) + मूलांक (9) + आयु-अंक (1) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | मतदान के सभी चरणों का चलित अंक (9) इन के नामांक (9) + मूलांक (9) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा जन्म के चलित अंक (3) + आयु-अंक (1) के साथ 'मित्र युति' बनाता है |
मतदान के पहले चरण का मूलांक (3) + पहले चरण का दिन-अंक (3) + तीसरे चरण का दिन-अंक (3) + तीसरे चरण का सीट अंक (3) सोनिया के जन्म के चलित अंक (3) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (9) + मूलांक (9) + आयु-अंक (1) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | दूसरे चरण का मूलांक (6) + चौथे चरण का भाग्यांक (6) + मतगणना के दिन का मूलांक (6) + चौथे चरण का सीट अंक (6) सोनिया के नामांक (9) + मूलांक (9) + जन्म के चलित अंक (3) + आयु-अंक (1) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | दूसरे चरण का भाग्यांक (1) + तीसरे चरण का मूलांक (9) दूसरे चरण का एक दिन-अंक (1) सोनिया के आयु-अंक (1) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा सोनिया के जन्म के चलित अंक (3) + नामांक (9) + मूलांक (9) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | पाँचवें चरण का मूलांक (9) + पांचवें चरण का दिन-अंक (9) सोनिया के नामांक (9) + मूलांक (9) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा आयु-अंक (1) + जन्म के चलित (3) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | तीसरे चरण का भाग्यांक (5) + मतगणना का दिन अंक (5) सोनिया के भाग्यांक (5) + संयुक्तांक (5) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनाता है | छठे चरण का दिन-अंक (8) + पाँचवें चरण का सीट अंक (8) + छठे चरण का सीट अंक (8) सोनिया की चलित दशा (अंक 8) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनाता है | यह युति सोनिया के लिए निहायत नुकसानदायक है | पहले चरण का भाग्यांक (7) + छठे चरण का भाग्यांक (7) + चौथे चरण का एक दिन-अंक (7) सोनिया के जन्म के चलित अंक (3) के साथ 'व्यति युति' बनाता है | चूँकि अंक 2 अंक 7 का परम मित्र है,इस लिए पहले चरण का सीट अंक (2) + चौथे चरण का एक दिन-अंक (2) + छठे चरण का मूलांक (2) + मतगणना के दिन का भाग्यांक (2) भी सोनिया के जन्म के चलित अंक (3) के साथ 'व्यति युति' बनाता है | इस प्रकार सोनिया गांधी के सितारे कांग्रेस को सत्ता तक नहीं पहुँचा पाएँगे |
मित्रो.आज बस इतना ही | कल राष्ट्रीय जनता दल और इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अंकों का विश्लेषण ले कर फिर मिलेंगे | अब आज्ञा दीजिए | ......... आज के आनंद की जय | .......... जय श्री राम |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें