जय श्री राम ........... | आदरणीय मित्रो,बिहार विधानसभा के इन चुनावों के सिलसिले में हम ने कल 'बिहार',मतदान एवं मतगणना के अंकों का विश्लेषण किया था | आज बात करते हैं बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंकों की |
नीतीश कुमार
नामांक:---19+15=34=7 ज.दि.:---01-03-1951=1+3+16=1+ 3+7=20=2 संयुक्तांक:---9
आयु-अंक:---6 (60 वाँ वर्ष) चलित अंक:---3 (+) चलित दशा:---अंक 7 (वर्ष 2012 तक)
नीतीश कुमार का नामांक 7,मूलांक 1,भाग्यांक 2 तथा संयुक्तांक है | इन के जन्म का चलित अंक ३ (+) है | इन का आयु-अंक 6 है क्योंकि इन्हें 60 वाँ वर्ष चल रहा है | इन्हें अभी अंक 7 की दशा चल रही है | यह दशा वर्ष 2012 तक चलेगी | यह दशा नीतीश के नामांक (7) की 'प्रतिरूप दशा' तथा भाग्यांक (2) की 'मित्र दशा' है | अतः शुभ है | यह दशा बताती है कि वर्ष 2012 तक तो नीतीश का राज चलेगा | इन के जन्म का चलित अंक (3) चुनावी वर्षांक (3) + मतगणना के दिन के चलित अंक (3) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा मतदान के सभी चरणों के चलित अंक (9) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इन का आयु अंक (6) बिहार के मूलांक (6) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनाता है,वहीं इन का भाग्यांक (2) बिहार के नामांक (2) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनाता है | इन का मूलांक (1) बिहार के संयुक्तांक (1) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनाता है तथा मतदान के सभी चरणों के चलित अंक (9) + मतगणना के दिन के चलित अंक (3) + चलित वर्षांक (3) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इन का आयु-अंक (6) भी मतदान के चरणों के चलित अंक (9) + मतगणना के दिन के चलित अंक (3) + चलित वर्षांक (3) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इन का संयुक्तांक (9) मतदान के चरणों के चलित अंक (9) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा मतगणना के दिन के चलित अंक (3) + चलित वर्षांक (3) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | मूलांक 6 व भाग्यांक 1 वाली भाजपा के साथ गठबंधन से ये निश्चित रूप से लाभ की स्थिति में रह सकते हैं | इन का नामांक (7) इन के भाग्यांक (2) व बिहार के नामांक (2) का निकटतम मित्र है,किन्तु यहाँ यह बात ख़ास ध्यान दिये जाने लायक़ है कि अंक 7 चलित दशा के अंक (3) + मतगणना के दिन के चलित अंक (3) का विरोधी है | इस लिए कुछ परेशानी तो होगी | चूँकि अंक 3 वाणी,नेतृत्व,सम्प्रेषण,निर्णय, तालमेल का है | इस लिए नीतीश चुनाव में कोई विवादास्पद बयान दे सकते हैं,ग़लत निर्णय ले सकते हैं,सहयोगी दल/दलों के साथ तालमेल को ले कर समस्या आ सकती है या फिर अपने ही दल के साथियों/सहयोगियों के साथ विवाद/खींचातानी संभव है | नीतीश व इन के पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के मूलांक-भाग्यांक में 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक में 'मित्र युति' है | इसलिए अनुकूलता है | इन की जुगलबंदी अच्छी चलेगी | पहले चरण का मूलांक (3) + पहले चरण का दिन-अंक (3) नीतीश के मूलांक (1) + आयु-अंक (6) + संयुक्तांक (9) के साथ 'मित्र युति' बनाता हैं | इस चरण का भाग्यांक (7) नीतीश के नामांक (7) + चलित दशा (7) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा इन के भाग्यांक (२) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | दूसरे चरण का मूलांक (6) इन के आयु-अंक (6) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा जन्म के चलित अंक (3) + संयुक्तांक (9) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | दूसरे चरण का भाग्यांक (1) नीतीश के मूलांक (1) के साथ 'प्रतिरूप युति' बनाता है | इस चरण का एक दिन-अंक (1) इन के मूलांक (1) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा दूसरा दिन-अंक (4) 'मित्र युति' बनाता हैं | तीसरे चरण का मूलांक (1) नीतीश के मूलांक (1) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा जन्म के चलित (3) + आयु-अंक (6) + संयुक्तांक (9) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | तीसरे चरण का भाग्यांक (5) असमंजस/ऊहापोह/अनिश्चितता उत्पन्न करता है | चौथे चरण के मूलांक-भाग्यांक के समीकरण दूसरे चरण वाले ही हैं | इस चरण का एक दिन-अंक (2) नीतीश के भाग्यांक (2) के साथ 'प्रतिरूप युति' व नामांक (7) + चलित दशा (7) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इसी चरण दूसरा दिन-अंक (7) चलित दशा (7) + नामांक (7) के साथ 'प्रतिरूप युति' व भाग्यांक (2) के साथ 'मित्र युति' बनाता हैं | पाँचवें चरण का मूलांक (9) + दिन-अंक (9) नीतीश के संयुक्तांक (9) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा जन्म के चलित (3) + आयु अंक (6) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इस चरण का भाग्यांक (5) असमंजस/ऊहापोह/अनिश्चितता उत्पन्न करता है | छठे चरण का मूलांक (2) नीतीश के भाग्यांक (2) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (7) + चलित दशा (7) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इस चरण का भाग्यांक (7) इन के नामांक (7) + चलित दशा (7) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (2) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | अत: इस दोहरे सामंजस्य के कारण इस चरण में प्रबल पक्षधरता की स्थिति बनती है | मतदान का दिन-अंक (8) कुछ झटके भी दे सकता है | मतगणना के दिन का मूलांक (6) नीतीश के आयु-अंक (6) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा संयुक्तांक (9) + जन्म के चलित अंक (3) चलित दशा के साथ 'मित्र युति' बनाता है | इस दिन का भाग्यांक (2) नीतीश के भाग्यांक (2) के साथ 'प्रतिरूप युति' तथा नामांक (7) + चलित दशा (7) के साथ 'मित्र युति' बनाता है | अत: ये समीकरण लाभदायक हैं | अतः नीतीश इस चुनाव में फायदे में ही रहेंगे | इन्हें दोहरा संतोष मिल सकता है कि जहाँ एक एक तो इन के प्रतिद्वंद्वी चित-से ही हो जाएँगे,वहीं दूसरी ओर ये मुख्यमंत्री का ताज पहन लेंगे | हाँ.इन्हें यदि कोई समस्या (अगर इस बात को समस्या माना जाए तो) यह हो सकती है कि इन के सहयोगी दल भाजपा की सीटें बढ़ अभी की तुलना में बढ़ जाएँगी |
तो मित्रो,आज बस इतना ही | कल बात करेंगे जनता दल (यूनाईटेड) और इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के अंकों की | अब आज्ञा दीजिए | ....... अभी 'आज के आनंद की जय' नहीं कहेंगे,क्योंकि अभी थोड़ी देर में आज रिलीज होने वाली फिल्मों की बात ले कर आप की सेवा में फिर उपस्थित होंगे | ......... जय श्री राम |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें