जय श्री राम............| अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित इस भविष्यवाणी-प्रधान ब्लॉग के आँगन में स्वागत है आप का| आप हमारे अन्य ब्लॉग http://ankjyotish369.wordpress.com पर भी यहाँ वाली पोस्ट पा सकते हैं
अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009
'PAA ' की रिलीज़ के बहाने
जय श्री राम ............ | आज सिनेमाघरों में मुखातिब हो रही है बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'पा' | कहने को तो इसे अमिताभ बच्चन की फ़िल्म कहा जा रहा है,मगर यह अभिषेक बच्चन और निर्देशक आर.बाल्की के लिए भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है,जितनी कि अमिताभ बच्चन के लिए | आइए, जानें कि क्या कहते हैं इस फ़िल्म की रिलीज़ के आंकड़े ? आज का मूलांक है-04 | आज का भाग्यांक है-09 | मासांक 03 और चलित का अंक 03 ( ऋणात्मक) है | शुक्रवार का अंक होता है-06 | चलित का वर्षांक है-02 | इस फ़िल्म के नाम का वृहदंक बनता है-10,जिस का मूलांक बनता है-01 | अंक 10 को ' परम सौभाग्यशाली अंक ' कहा जाता है | फ़िल्म के मूलाधार अभिताभ बच्चन का का भाग्यांक यही है | निर्देशक आर. बाल्की का जन्म-विवरण हमें उपलब्ध नहीं हो पाया | इस लिए हम इन का नामांक और बॉडी लैंग्वेज काम में ले रहे हैं | इन का नामांक है-02 | यह 02 भी ठीक-ठीक 11 से बना है,जो कि अमिताभ बच्चन का जन्म का मूलांक है | इन की बॉडी लैंग्वेज में अंक 2,7 व 6 बढ़िया हैं | इन की दाढ़ी इन पर पितृ प्रभाव की शनि और राहू प्रभावित अवस्था दर्शाती है | अमिताभ भी इसी प्रभाव में हैं | इस कारण बाल्की अमिताभ के पसंदीदा निदेशकों और 'पा' उन की पसंदीदा फिल्मों में हमेशा के लिए स्थान बना लेंगे | किन्तु जैसा कि हम ने निवेदन किया कि एक और बाल्की की दाढ़ी उन पर शनि (अंक 08) और राहू (अंक 04) का प्रभाव इंगित करती है,वहीँ दूसरी और फ़िल्म के नायक अमिताभ पितृ दोष की प्रबल अवस्था की गिरफ्त में हैं | अंक 06 के साथ इन की युति उसे भ्रष्ट बना देती है | इस कारण हो सकता है कि इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कोई बहुत जानदार न रहें | अभिषेक का मूलांक 05 है,तो अमिताभ का आयु-अंक | यह पुत्र (बुध) का अंक है,तो चलित का अंक 02 पिता (चन्द्र) का | यह युति 'शैथिल्य्ग्रस्त अवस्था' में होने के कारण भी फ़िल्म को कोई धाँसू सफलता मिलती नहीं दिख रही है | अभिषेक का भाग्यांक (03) व फ़िल्म की राशि (कन्या) आज के भाग्यांक के सहयोगी हैं | अंक 03 की प्रधानता के कारण यह हो सकता है कि इस फ़िल्म'/फ़िल्म से जुड़े लोगों को अंक 03 के वर्ष 2010 में विशेष सम्मान/पुरस्कार प्राप्त हो | वैसे तो यह समय वर्ष 2010 के शुरू होते ही प्रभावी हो जाएगा,मगर उस में भी अंक 03 के प्रभाव-क्षेत्र शुरू होते ही यानि 20 फरवरी के बाद से इस के योग अधिक बलिष्ठ हैं | अंकीय और बॉडी लैंग्वेजगत समानता के कारण अमिताभ बच्चन और बाल्की पितृ प्रभाव के वर्ष 2011 में एक बार फिर साथ आ सकते हैं | तब भी ये तारीफ़ के काबिल काम करेंगे |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
badiya jaankari di hain aapne
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं