ये तो बातें हुई हमारी भविष्यवाणी के सफल हुए भाग की | आइए, अब चर्चा करते हैं उस हिस्से की,जो असफल रहा | शिबू सोरेन के जेएमएम,बाबू लाल मरांडी के जेवीएम और जद (यू) के बारे में हमारी कुछ बातें गलत रहीं | हालांकि शिबू सोरेन के दल के मामले में हम सीटों की संख्या को ले कर थोड़े ही चूके हैं | हम ने कहा था कि इन्हें 10 से 13 सीटें मिल सकती हैं,जब कि इन्हें 18 सीटें मिलीं | फिर भी हम यह जो चूके हैं,इस के पीछे दो कारण संभव हैं | पहला तो यह कि जेएमएम की स्थापना की तारीख़ हमें उपलब्ध नहीं हो पायी | दूसरा यह कि हमारे पास उपलब्ध शिबू सोरेन की जन्म-दिनांक सही नहीं है | मरांडी और उन के दल के लिए हम ने अपनी भविष्यवाणी में पहले ही निवेदन कर दिया था कि बाबू लाल मरांडी की जन्म-दिनांक और उन के दल जेवीएम की स्थापना की तारीख़ हमें नहीं मिल पायी | मरांडी की पार्टी के लिए हम अपनी इस भविष्यवाणी को ले कर पूर्णतः आश्वस्त हैं कि यह दीर्घजीवी नहीं है तथा देर-सवेर इन्हें अपने पितृदल भाजपा में ही आना होगा | जद (यू) के मामले में शरद यादव के बजाय नीतीश कुमार के अंक ज्यादा लागू होते हैं (बिहार और झारखंड के मामले में) | अभी भी अगले 2-4 दिनों में हमारी इसी भविष्यवाणी के कुछ और हिस्से भी सच होने जा रहे हैं | कृपया इंतज़ार कीजिएगा |
जय श्री राम............| अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित इस भविष्यवाणी-प्रधान ब्लॉग के आँगन में स्वागत है आप का| आप हमारे अन्य ब्लॉग http://ankjyotish369.wordpress.com पर भी यहाँ वाली पोस्ट पा सकते हैं
अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता
गुरुवार, 24 दिसंबर 2009
झारखण्ड विधानसभा चुनाव-परिणाम:हमारी भविष्यवाणी के दायरे में
जय श्री राम | ............झारखण्ड विधानसभा चुनाव-परिणाम आ चुके हैं | एक त्रिशंकु और अस्थिर विधानसभा फिर से झारखंड के गले पड़ गयी है | ऐसे में अब जो सरकार बननी है,वह कितने वक़्त चल पाएगी,आम आदमी के लिए यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है | हम ने इस त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी 10-11-2009 को ही कर दी थी | हम ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था---".........इस बार की झारखंड विधानसभा ज़बरदस्त उठा-पटक-भरी तथा त्रिशंकु एवं अस्थिर सरकार देने वाली रहेगी | ........" परिणाम आप के सामने है | प्रमुख दलों की बात करें तो हम ने भाजपा के लिए कहा था---"........भाजपा को साझेदारी के मोर्चे पर भी झटके झेलने पड़ेंगे | जद (यू) के साथ जैसे-तैसे कर के तालमेल भले ही हो गया है,मगर यह रास्ता इतना आसान भी नहीं है | भाजपा को सत्ता के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है | संभवतः इसे जद (यू) के अलावा किसी और को भी सरकार बनाने के लिए साथ लेना पड़ जाए |........" आज की तारीख़ में हालत ख़ुद बोल रहे हैं कि भाजपा सत्ता की दौड़ में कहाँ है ? इस के लिए हाथ पसारने की नौबत आ गयी है | हम ने भाजपा के भावी दुर्भाग्य को इस तरह से इंगित किया था कि---".........अतःराजानाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का ख़ामियाजा तो पार्टी को उठाना ही होगा | सत्ता भाजपा के हाथों में समुचित रूप से नहीं आ पाएगी | हाँ,यदि राजनाथ चुनाव-परिणाम से पहले विदा हो जाएँ तो भाजपा के नुकसान का प्रतिशत कम तथा लाभ का प्रतिशत ज्यादा हो सकता है |........." राजनाथ अपने पद से विदा तो हो गये,मगर अपने दुर्भाग्य की करनी पार्टी को भुगता गये | हालाँकि उन्होंने चुनाव-परिणाम से पहले अपना पद छोड़ दिया था | इस का लाभ भाजपा को मिला है | वह सत्ता के निकट पहुँच गयी है | अगर राजनाथ पर्याप्त समय रहते पद छोड़ देते तो भाजपा साफ़ तौर पर सत्ता में आ जाती | मगर यही तो भाग्य है | दूसरी प्रमुख पार्टी कांग्रेस के लिए हम ने कहा था कि---"........हो सकता है कि इस की सीटों में पिछली बार की तुलना में वृद्धि हो जाए | ........" हमारे आकलन के अनुसार कांग्रेस को 11 से 15 सीटें मिलनी थी,जब कि इसे 14 सीटें मिली हैं | लालू प्रसाद यादव के लिए हमारा कहना था कि---"......... यह विखंडन लालू को सत्ता से दूर तो रखेगा ही,साथ ही इन की पार्टी की सीटें भी पिछली बार की तुलना में कम करवा सकता है |........" हमारे अनुसार लालू की पार्टी की सीटें पिछली बार से कम हो कर 4 से 6 मिलनी थी | लालू को इस बार 5 सीटें मिलीं,जब कि पिछली बार इन के पास 7 सीटें थीं |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
namskar,pandit ji aap ka blog acha lga.her line itni perfect kaise hoti h? 2010 kaisa hoga?
जवाब देंहटाएंjharkhand ke result par to mujhe bhi chinta hai
जवाब देंहटाएं