अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 15 जुलाई 2010

धोनी की शादी के सन्दर्भ में 'shishya' की टिप्पणी का जवाब

जय श्री राम ........... | आदरणीय मित्रो,कल की पोस्ट में एक बात छूट गयी थी,आज उसे यहाँ जोड़ देते हैं | अभिषेक बच्चन ने ऑक्टोपस पॉल द्वारा फ़ुटबाल विश्व कप के मैचों की भविष्यवाणी को ले कर अपनी नादान टिप्पणी करते वक़्त यह नहीं जाना कि कितने ज्योतिषियों ने इन मैचों की भविष्यवाणी की थी और कितनों की सही निकली ? ज्योतिष के क्षेत्र में कई धुरंधर बैठे हैं | हम तो एक बहुत ही छोटे-से विद्यार्थी हैं | इन धुरंधरों की तो क्या कहें,हम ने ख़ुद तीसरे स्थान के मैच में जर्मनी व फाइनल में स्पेन के जीतने व मैच का फ़ैसला 1-0 या एक गोल के अंतर से होने की भविष्यवाणी की थी | फाइनल मैच वाली भविष्यवाणी के लिए आप 11 जुलाई का 'पीपुल्स समाचार' (भोपाल) देख सकते हैं | बिना यह जाने ही मुँह चला देना तो निहायत बेवकूफी की ही बात हुई ना |        
                 खैर,यह तो थी कल की बात | अब करते हैं आज की बात | 05 जुलाई की हमारी पोस्ट 'महेंद्र सिंह धोनी की शादी:हमारी भविष्यवाणी सही साबित' के सन्दर्भ में हमारे एक सुधी पाठक 'shishya' ने wordpress वाले ब्लॉग पर अपनी टिप्पणी दी है | 09 जुलाई की अपनी टिप्पणी में ये लिखते हैं---------
"श्री गणेश जी,
चिरंजीव धोनी करीब २९ साल के हैं तथा युवती साक्षी रावत उनसे कम से कम ७-८ साल छोटी हैं ज्यादा भी हो सकती हैं। ऐसे में मीडिया के शोर के साथ आपका भी हाँ में हाँ मिलाना थोड़ा हास्यास्पद लगता है कि धोनी ने अपनी बचपन की मित्र साक्षी से विवह कर लिया।
धोनी की जन्म कुण्डली तो आपने बाँच ली, क्यों न थोड़ा काम साक्षी की जन्म कुंडली पर भी कर लिया जाये।
आपको यह बात झूठ नहीं लगती कि धोनी और साक्षी बचपन के सखा हैं?
आपका ज्योतिष क्या कहता है? कब ये दोनों मिले होंगे?
मीडिया तो इस कदर मूर्ख है कि चैनल और अखबार तो ये भी छापते रहे हैं कि स्कूल के दिनों के मित्र, जैसे दोनों साथ साथ एक ही कक्षा में पढ़े हों!!
इनके उम्र के फासले से तो ऐसा लगता है कि जब धोनी किशोरावस्था में थे तभी से बचपन से किशोरावस्था में पाँव रखती साक्षी पर फिदा हो गये थे। आपको अब्सर्ड नहीं लगता मीडिया का ऐसा कहना। आप क्यों इस मामले में थोड़ी ढ़ंग की विवेचना करते?"
हम सब से पहले तो इस सजग भाव की टिप्पणी के लिए इन का धन्यवाद-ज्ञापन करेंगे | अब इन्होंने अपना असली नाम तो लिखा है नहीं,इस लिए हम इन को 'shishya' से ही संबोधित कर लेते हैं | तो बात यह है 'shishya' जी,कि हम ने साक्षी के लिए जो 'बचपन की मित्र' जुमला काम लिया,वह कोई यह तय कर के नहीं लिया है कि साक्षी धोनी से कितने साल छोटी है और ना हमारा मक़सद यह था | 'shishya' जी,आप तो हमारी भविष्यवाणी के स्वरुप से हट गये | हमारा उद्देश्य मीडिया द्वारा कही गयी बात की सत्यता परखना भी नहीं था | हम ने सिर्फ़ इतना ही कहा था कि धोनी कि शादी को ले कर कि गयी हमारी भविष्यवाणी 'यह' थी,और वह 'इस' प्रकार सही साबित हुई है | फिर भी आप ने इतने सचेतन-मना हो कर जो यह टिप्पणी की है,इस के लिए पुनश्च धन्यवाद | मित्रो,आप की सार्थक टिप्पणियों,प्रश्नों व सकारात्मक रुख का सदा स्वागत है |  
             अभी बस इतना ही | मिलते हैं थोड़ी ही देर में,कल रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की भविष्यवाणी ले कर | अब आज्ञा दीजिए | ........... जय श्री राम |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें