अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

सोमवार, 16 जुलाई 2018

आज की हस्ती : मेहबूबा मुफ़्ती

जय श्री राम............। आदरणीय मित्रो, प्रत्येक माह की सभी भविष्यवाणी उस माह की पहली तारीख तक तैयार हो जाती हैं। इसी तरह मई  की भविष्यवाणियाँ 01 मई से पहले तैयार हो चुकी थीं, किन्तु समयाभाव के कारण ब्लॉग पर अब डाली जा रही हैं। यह है  22 मई की बात पहला भाग |
  मेहबूबा मुफ़्ती
(मुख़्यमंत्री जम्मू कश्मीर)
जन्म-दिनांक:- 22- 05-1959 
मूलांक:-  4  भाग्यांक:-6    आयु-अंक:-6(60वाँ वर्ष)     नामांक:-2
#सरकार खोनी पड़  सकती है पार्टी में टूट एवं विद्रोह संभव है|
#आगामी लोकसभा चुनाव में प्रर्दशन  निराशाजनक रह सकता है| 
#विधानसभा के मद्यावधि  चुनाव में प्रदर्शन अभी की तुलना में खराब रह सकता है|
      

मिलते है अगली पोस्ट के साथ ।............जय श्री राम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें