गुरुवार, 28 जून 2018

आज की हस्ती : स्मृति ज़ुबिन ईरानी


जय श्री राम............ आदरणीय मित्रो, प्रत्येक माह की सभी भविष्यवाणी उस माह की पहली तारीख तक तैयार हो जाती हैं। इसी तरह मार्च माह की भविष्यवाणियाँ 01 मार्च  से पहले तैयार हो चुकी थीं, किन्तु समयाभाव के कारण ब्लॉग पर अब डाली जा रही हैं। इस पोस्ट की भविष्यवाणियाँ ZEE RAJASTHAN और ZEE HINDUSTAN चैनल के कार्यक्रम अंकशास्त्र : डॉ कुमार गणेश के साथ के 18 मार्च से 24 मार्च के एपिसोड में प्रसारित हो चुकी  हैं| यह है 23 मार्च की बात   
 स्मृति ज़ुबिन ईरानी   
(केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्री)
जन्म-दिनांक:-23-03-1976
मूलांक:-5 भाग्यांक:-4 आयु-अंक:-7 (43 वाँ वर्ष) नामांक:-1
# स्वास्थ्य झटका दे सकता है. किसी परिजन सम्बन्धी विशेष चिन्ता रह सकती है.
# मन्त्रालय बदल सकता है. अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है.
# विवाद में उलझ सकती हैं.
सुझाव:-SMRITI को SMMRITI लिखें.

मिलते है अगली पोस्ट के साथ ............जय श्री राम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें