जय श्री राम ......... आदरणीय मित्रो,
अपनी 02 फ़रवरी की पोस्ट में हमने उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा, पंजाब व उत्तराखण्ड (निर्माण-तिथि
09-11-2000) के विधान सभा चुनाव से सम्बन्धित भविष्यवाणी प्रस्तुत की थी| इसके बाद
09 फ़रवरी की पोस्ट में उत्तराखण्ड की निर्माण-तिथि 01-01-2007 लेकर भविष्यवाणी
प्रस्तुत की| उत्तराखण्ड की इन दोनों भविष्यवाणियों में परिणामगत आमूल-चूल अन्तर
नहीं आया यानि पहले वाली भविष्यवाणी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यानि भाराकां पूर्ण
बहुमत से सरकार बनाती नज़र आ रही है तो दूसरी भविष्यवाणी में सरकार कांग्रेस की ही
बन रही है और वह भी पूर्ण बहुमत से| हाँ, पहली भविष्यवाणी की तुलना में दूसरी
भविष्यवाणी में कांग्रेस की सीटें अवश्य कुछ कम हो गयीं|
हमारे कई मित्रों, शुभचिंतकों, नियमित
पाठकों ने हमसे यह इच्छा प्रकट की कि हमारी ऐसी गणना का जो अन्तिम रूप प्रस्तुत
करते हैं, वह किन-किन प्रक्रियाओं से होकर अपने अन्तिम रूप तक पहुँचती है? तो हमने
यह निर्णय किया कि हम आप सभी को अपनी उस आकलन-विश्लेषण-प्रक्रिया से अवगत करवाएँ, जिससे
आपको भी पता चले कि अपनी एक भविष्यवाणी के पीछे हमारी मेहनत का किस रूप में रहती
है? हालांकि पूरी प्रक्रिया तो फिर भी यहाँ रख पाना सम्भव नहीं है क्योंकि वह बहुत
लम्बी है|
उत्तर प्रदेश
सबसे पहले बात करते हैं देश
के सबसे बड़े ‘राजनीतिक राज्य’ उत्तर प्रदेश की| हमने इस राज्य के लिए कुल छह
विधियों से गणना की|
राष्ट्रीय व प्रादेशिक पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों सहित
गणना का परिणाम
(1)
राष्ट्रीय लोक दल
सहित (2) राष्ट्रीय लोक दल रहित
समाजवादी पार्टी 70 सीटें (कम-अधिक 7) 88 सीटें (कम-अधिक 9)
बहुजन समाज पार्टी 93 सीटें (कम-अधिक 9) 95 सीटें (कम-अधिक 10)
भाजपा + 176 सीटें (कम-अधिक 18) 176 सीटें (कम-अधिक 18)
भाराकां 34 सीटें (कम-अधिक 3) 44 सीटें (कम-अधिक 4)
राष्ट्रीय लोक दल 09
सीटें (कम-अधिक 1)
अन्य 20 सीटें अन्य-20 सीटें (कम-अधिक 2/इस में रालोद की 09 सीटें
हैं)
राष्ट्रीय व प्रादेशिक पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों रहित गणना का परिणाम
(3) राष्ट्रीय लोक दल सहित (4) राष्ट्रीय लोक दल रहित
समाजवादी पार्टी 86 सीटें (कम-अधिक 9) 103 सीटें (कम-अधिक 10)
बहुजन समाज पार्टी 95 सीटें (कम-अधिक 10) 90 सीटें (कम-अधिक 9)
भाजपा + 179 सीटें (कम-अधिक 18) 168 सीटें (कम-अधिक 17)
भाराकां 35 सीटें (कम-अधिक 4) 42 सीटें (कम-अधिक 4)
राष्ट्रीय लोक दल 08
सीटें (कम-अधिक 1)
अन्य 20 सीटें अन्य-20 सीटें (कम-अधिक 2/इस में रालोद की 09 सीटें
हैं)
(5) राष्ट्रीय लोक दल सहित (6) राष्ट्रीय लोक दल रहित
समाजवादी पार्टी 89 सीटें (कम-अधिक 9) 109 सीटें (कम-अधिक 11)
बहुजन समाज पार्टी 95 सीटें (कम-अधिक 10) 88 सीटें (कम-अधिक 9)
भाजपा + 178 सीटें (कम-अधिक 18) 167 सीटें (कम-अधिक 17)
भाराकां 32 सीटें (कम-अधिक 4) 39 सीटें (कम-अधिक 4)
राष्ट्रीय लोक दल 09
सीटें (कम-अधिक 1)
अन्य 20 सीटें अन्य-20 सीटें (कम-अधिक 2/इस में रालोद की 09 सीटें
हैं)
हमने इन में से छठी गणना को अन्तिम रूप से चयनित किया| अब 11 मार्च को पता
चलेगा कि इन में से हमारी कौनसी गणना सही साबित होती है?
पंजाब
अब बात करते हैं पंजाब की|
इस राज्य के लिए हमने तीन विधियों से गणना की|
(1)राष्ट्रीय व प्रादेशिक
पार्टियों (2)राष्ट्रीय व प्रादेशिक
पार्टियों (3)राष्ट्रीय पार्टियों
के
के प्रदेशाध्यक्षों सहित के प्रदेशाध्यक्षों रहित प्रदेशाध्यक्षों सहित
शिअद 21 सीटें (कम-अधिक
2) 21 सीटें (कम-अधिक 2 ) 20 सीटें (कम-अधिक 2)
भाजपा 06 सीटें (कम-अधिक
1) 6 सीटें (कम-अधिक 1) 6 सीटें (कम-अधिक 1)
भाराकां 53 सीटें (कम-अधिक 5) 49 सीटें (कम-अधिक 5) 49 सीटें (कम-अधिक 5) आआपा 37 सीटें (कम-अधिक 4) 41 सीटें (कम-अधिक 4) 42 सीटें (कम-अधिक 4)
अन्य-06 सीटें (कम-अधिक 1) 06 सीटें (कम-अधिक 1) 06 सीटें (कम-अधिक 1)
उत्तराखण्ड राज्य की
भविष्यवाणी हमने पहले भाग में दो विधियों से आकलन-विश्लेषण कर की थी| यहाँ हमने इस
राज्य के जन्म से गणना की थी| तब इसका नाम ‘उत्तराँचल’ नाम काम में लिया था| इस में
दो तरह से गणना की थी|
(1)
राष्ट्रीय पार्टियों
के प्रदेशाध्यक्षों सहित (2)
राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों रहित
भाराकां 41 सीटें (कम-अधिक 4) 50 सीटें (कम-अधिक 5)
भाजपा 29 सीटें (कम-अधिक 3) 20 सीटें (कम-अधिक 2)
अन्य 04 सीटें 4 सीटें
इन में से हमने पहले वाली
गणना को अन्तिम रूप से चयनित किया|
उत्तराखण्ड राज्य को लेकर दूसरी गणना हमने इस
राज्य का नाम ‘उत्तराँचल’ से ‘उत्तराखण्ड’ किए जाने की दिनांक से की| इस में हमने
एक ही विधि से गणना की|
(1)
राष्ट्रीय पार्टियों
के प्रदेशाध्यक्षों सहित
भाराकां 38 सीटें (कम-अधिक 4)
भाजपा 32 सीटें (कम-अधिक 3)
अन्य 04 सीटें
गोवा
इस राज्य की भविष्यवाणी
तैयार करने में हमने दो विधियाँ काम में लीं|
(1)
राष्ट्रीय पार्टियों
के (2)
राष्ट्रीय पार्टियों के
प्रदेशाध्यक्षों
सहित प्रदेशाध्यक्ष रहित
भाजपा+ 07 सीटें (कम-अधिक
1)
07 सीटें (कम-अधिक 1)
भाराकां 14 सीटें (कम-अधिक
1)
15 सीटें (कम-अधिक 2)
आआपा 12 सीटें (कम-अधिक
1) 12 सीटें (कम-अधिक 1)
मगोपा 05 सीटें (कम-अधिक
1) 05 सीटें (कम-अधिक 1)
शिसे 01 सीट 01 सीट
गोसुमं 01
सीट 01 सीट
अन्य 02 सीटें 02 सीटें
मणिपुर
इस राज्य की हमने तीन
विधियों से गणना की|
(1)राष्ट्रीय व प्रादेशिक
पार्टियों (2)राष्ट्रीय व प्रादेशिक
पार्टियों (3)राष्ट्रीय पार्टियों के
के प्रदेशाध्यक्षों सहित के प्रदेशाध्यक्षों रहित प्रदेशाध्यक्षों सहित
तृमूकां 12 सीटें (कम-अधिक 1) 14 सीटें (कम-अधिक 1 ) 20 सीटें (कम-अधिक 2)
भाजपा 20 सीटें (कम-अधिक 2) 16 सीटें (कम-अधिक 2) 6 सीटें (कम-अधिक
1)
भाराकां 25 सीटें (कम-अधिक 3) 27 सीटें (कम-अधिक 3) 49 सीटें (कम-अधिक 5)
नपीफ्र 03 सीटें 03 सीटें 42 सीटें (कम-अधिक 4)
अन्य-03 सीटें 03 सीटें 03 सीटें
इस प्रकार हमने अपनी भविष्यवाणी की आधार-गणनाएँ आपके सम्मुख रख दी हैं| इसके
पीछे हमारा उद्देश्य यही है कि आप इन भविष्यवाणियों की विधि व इस में हमारी मेहनत
से भी परिचित हो जाएँ| अब 11 मार्च को आने वाले मतगणना के परिणामों को अंक ज्योतिष
के विद्यार्थी होने के नाते भविष्य की गणनाओं में काम लेंगे| ......... जय श्री
राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें