जय श्री राम …………| आदरणीय मित्रो, अब बात करते हैं हमारी सही साबित भविष्यवाणी की| हमारी ‘कृपात्रयी’ (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की
कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| भारतीय टीम के
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग को ख़राब प्रदर्शन के कारण पहले तो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों की शृंखला के लिए और अब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हालिया टेस्ट शृंखला के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में
नहीं लिया गया| सहवाग के इस प्रकार टीम से बाहर किये जाने की हमने
भविष्यवाणी कर दी थी| यह भविष्यवाणी अब तक दूसरी बार सही साबित हो चुकी है| अपने मासिक अखबार ‘अंक प्रभा’ के सितम्बर माह के अंक और अपने ब्लॉगों पर दिनांक 31 अक्टूबर, 2012 को ‘आज की हस्ती’ स्तम्भ के अंतर्गत वीरेन्द्र सहवाग के जन्म-दिन 20-10-1978 के सन्दर्भ में कहा था-“प्रदर्शन में गिरावट सम्भव है| टीम से बाहर होना पड़ सकता है|” आप स्वयं देख सकते हैं कि यह बात कितनी सटीक रही|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| …………. जय श्री राम|
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| …………. जय श्री राम|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें