सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

अमिताभ बच्चन की सर्जरी : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

                    जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रो, हिंदी फ़िल्मोद्योग के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों पेट की सर्जरी के लिए हस्पताल में भर्ती होना पड़ा| आज उन्हें छुट्टी मिलने की बात थी| हमने इन्हें इस तरह की दिक्क़त होने की भविष्यवाणी की थी| अपने दैनिक स्तम्भ 'आज का अवतार' (जो कि अब 'आज की हस्ती' है) में हमने 12 अक्तूबर, 2011 की पोस्ट में इनके 70 वें आयु-वर्ष के बारे में भविष्यवाणी करते हुए साफ़-साफ़ शब्दों में कहा था---"अंदरूनी स्वास्थ्य झटके दे सकता है|" 
                  मित्रो, भविष्यवाणी करने का हमारा यह रहता है कि हम इस तरह की बात को सामने ला कर पहले ही सावधान कर सकें, जिससे की सम्बन्धित व्यक्ति समय रहते सचेत हो सके| हम अपने इस जीवट भरे महानायक के लिए सदा दुआएँ करते रहेंगे कि ये स्वस्थ रह कर पूर्ण क्षमता से लम्बे समय तक हमारा मनोरंजन करते रहें| ............ जय श्री राम|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें