अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

शुक्रवार, 30 जुलाई 2010

भोपाल ज्योतिष सम्मेलन---17 और 18 जुलाई,2010 (भाग-2)

जय श्री राम ............. | आदरणीय मित्रो,भोपाल ज्योतिष सम्मेलन की पहली पोस्ट डालते समय सोचा था कि यह पोस्ट जल्दी ही आप की सेवा में रख देंगे,मगर यह हो न सका | इसी को तो कहते हैं---"होई वही जो राम रचि राखा" | तो कोई बात नहीं,प्रभु का यह आदेश शिरोधार्य करते हुए हम आज आप की सेवा में यह पोस्ट रख रहे हैं | घोटेवाले,माँ बगलामुखी और परमपूज्य गुरुदेव देवराहा बाबा की कृपा से हमें लगभग हर ज्योतिष सम्मेलन में सभी की बहुत कृपा प्राप्त होती है,भले ही बात साथी ज्योतिषियों की हो,आम आदमी की हो या फिर मीडिया की हो |
 भोपाल सम्मेलन में भी मीडिया ने हम से अच्छा सहयोग किया और कृपा बनाये रखी | वहाँ हम ने प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को साक्षात्कार में जो बातें कहीं,आज उन्हें आप की सेवा में रख रहे हैं | इलेक्ट्रोनिक मीडिया में तो यह बातें 'डी जी न्यूज़'  'सहारा समय' चैनलों पर दिनांक १८ जुलाई,२०१० को प्रसारित हो चुकी हैं | प्रिंट मीडिया में ये बातें टुकड़ों-टुकड़ों में 'पीपुल्स समाचार','दैनिक भास्कर','राज एक्सप्रेस' व 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित हो चुकी हैं | इन में से कुछ की कटिंगों  की प्रति यहाँ आप की सेवा में रख रहे हैं | इन के अलावा ये बातें विस्तार से भोपाल से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका 'द्रब्य सागर' में सहेजी गयी हैं | आप इस पत्रिका के ताज़ा अंक में इन्हें पढ़ सकते हैं |  ये इस प्रकार हैं---     
"(1) उमा भरती की भाजपा में वापसी 07 अगस्त के बाद व 19 दिसंबर से पहले कभी भी हो सकती है | इन के आने से पार्टी मज़बूत होगी | उमा व शिवराज सिंह के स्त्री अंक कमज़ोर हैं,इस कारण 'समान अवस्था प्रतिकर्षण' के कारण शिवराज सिंह उमा की वापसी का ज़ोरदार विरोध करेंगे | उमा के वापस आते ही शिवराज की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी |
(2) 29-11-2010 से 04-03-2012 के बीच शिवराज सिंह मुख्यमंत्री के पद से विदा हो जाएँगे | ये भाजपा की केन्द्रीय राजनीति में जाएँगे |
    (3) अगला मुख्यमंत्री या तो ऐसा व्यक्ति बनेगा जो कि पहले कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा( ऐसे व्यक्ति के रूप में नरेन्द्र सिंह तोमर के अच्छे योग हैं),या फिर वह जो कि अभी भाजपा में नहीं है (यह उमा भारती हो सकती हैं ) |
(4) कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव सुरेश पचौरी के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी | तब अध्यक्ष कोई और ही होगा | 
(5) अगले विधानसभा चुनाव के बाद फिर भाजपा की सरकार बनेगी | 
(6) मध्यप्रदेश को वर्तमान शासक-जनित भ्रष्टाचारगत अराजकता से लम्बे समय तक (कम-से-कम वर्तमान विधानसभा में तो ) मुक्ति नहीं मिलने वाली है |
(7) देश को महँगाई से देश की आज़ादी के 66 वें वर्ष यानी वर्ष 2012-13 में राहत मिल सकती है | उस से पहले के आसार कम ही हैं | 
(8) इस वर्ष देश में समग्र रूप से वर्षा औसत से कम ही रहेगी,भले ही कुछ जगह पानी तांडव मचा डाले |
(9) वर्ष 2011 में भोपाल की महापौर कृष्ण गौर को अविश्वास-प्रस्ताव का सामना करना पड़ सकता है | यदि इन का पद ख़तरे में नहीं पड़ा तो इन के राजनीतिक पितृ-पुरुष बाबूलाल गौर को संकट घेर सकता है |"

               मित्रो,ईश्वर सब से बड़ा ज्योतिषी है | उस के सामने हमारी तो बिसात ही क्या है | फिर भी ज्योतिष के विद्यार्थी होने के नाते हमारा भी यह कर्त्तव्य बनता है कि हम राष्ट्र,समाज व मानवता से जुड़े मुद्दों पर अपनी क्षमता के तईं कुछ बताएँ तो सही | इसी दिशा में एक संकोच भरा प्रयास होता है हमारी भविष्यवाणियाँ | आप इन्हें सदा ऐसे ही विनम्र प्रयास के रूप में देखें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें | अब आज्ञा दीजिए | अभी 'आज के आनंद की जय' नहीं कहेंगे क्यों कि अभी कुछ ही देर के अंतराल के बाद फिर हाजिर होते हैं आप कि सेवा में आज की रिलीज फ़िल्म की बात ले कर | ............ जय श्री राम |     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें