जय श्री राम
राजस्थान के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के महाभारत की पूर्णाहुति हो चुकी है | कल इस के परिणाम घोषित हो चुके हैं | घोटेवाले और माँ बगलामुखी की कृपा से हमारी भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई | अति विस्तृत फलक की अपेक्षा इस बार हम ने मात्र जयपुर एवं बीकानेर के लिए ही भविष्यवाणी की थी | जयपुर नगर निगम के लिए हम ने कहा था कि यहाँ बोर्ड और मेयर एक-दूसरे के विरोधी बनेंगे तथा साथ ही बोर्ड सरकार-विरोधी बनेगा | जिस का अर्थ यह था कि चूँकि राज्य में सरकार कांग्रेस की है,इस लिए सरकार-विरोधी बोर्ड का मतलब यह कि इस पर भाजपा का कब्ज़ा होगा | मेयर इस का विरोधी होने का मतलब यह हुआ कि कांग्रेस का | अक्षरशः ऐसा ही हुआ | मेयर के पद पर कांग्रेस की ज्योति खण्डेलवाल चुनी गयीं |............बीकानेर नगर निगम के लिए हमारी भविष्यवाणी यह थी कि यहाँ कांग्रेस के भवानी शंकर शर्मा विजयी होंगे | साथ ही कांग्रेस का बोर्ड बनेगा | इसे 35 से 37 सीटें मिल सकती हैं | प्रभु-कृपा से ऐसा ही हुआ | भवानी शंकर शर्मा यहाँ मेयर चुने गए | कांग्रेस को यहाँ कुल 60 में से 34 सीटें मिलीं | .........इस तरह से हमारा ट्रेक-रिकार्ड बरक़रार रहा | यहाँ आप को हम याद दिलाते चलें कि वर्ष 2004 में बीकानेर नगर परिषद् (तब यह नगर निगम नहीं था) के चुनाव की सीटवार भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भाजपा को 29.कांग्रेस को 19 तथा सामाजिक न्याय मंच को 05 मिलेंगी | तब भाजपा को 25 ,कोंग्रेस को 19 तथा सामाजिक न्याय मंच को 06 सीटें मिलीं |
आप आये बहार आयी .......
जवाब देंहटाएंकुछ नया ही दे के जाइयेगा