अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

शुक्रवार, 13 मई 2016

तमिलनाडू विधान सभा चुनाव : फिर होगी जयललिता की 'जय'

जय श्री राम ............ आदरणीय मित्रो, हालिया विधान सभा चुनावों के संदर्भ में अब बात करते हैं तमिलनाडू राज्य की| यहाँ हमेशा वाली 'म्यूजिकल चेयर' रहेगी, या फिर इस बार जयललिता लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का करिश्मा करेंगी? अब तक यह करिश्मा सिर्फ़ अन्ना दुरई और एम॰ जी॰ रामचंद्रन ने किया है|  
निर्माण:-14-01-1969      बुधवार
मूलांक:-5      भाग्यांक:-4      आयु-अंक:-3 (48 वाँ वर्ष)       नामांक:-2       दिन-अंक:-5
विधान सभा अंक:-6

मतगणना : 19-05-2016     गुरुवार
मूलांक:-1     भाग्यांक:-6      दिन-अंक:-3      चलित अंक:-6     वर्षांक:-9
       सबसे पहले तो तमिलनाडू राज्य के अंकों के संकेतों की बात करें| तमिलनाडू का मूलांक 5+दिन-अंक 5 मतगणना के मूलांक 1 के साथ मित्र युति बनाता है| यह नेतृत्व की यथास्थिति बताता है| इसका मतलब यह है कि चुनावोपरान्त राज्य का नेतृत्व बदले नहीं, अभी वाला ही रहे| यह अंक 5 मतगणना के दिन-अंक 3+चुनावी वर्षांक 9 के साथ प्रबल विरोधी युति बनाता है| अतः बहुत संभव है कि यह चुनाव-परिणाम बहुत उठापटक वाले हों और साथ ही यह भी कि इस बार बनने वाला नेतृत्व यानि मुख्यमन्त्री अपना कार्यकाल निर्बाध ढंग से पूरा न कर पाए, बल्कि उस का कार्यकाल बीच में ही टूट जाए| तमिलनाडू का भाग्यांक 4 मतगणना के सभी अंकों के साथ समभाव युति बनाता है| इसलिए यह ख़ास उठापटक नहीं बताता है| इस का अर्थ यह हुआ कि अंक 5 की यथास्थिति वाली बात बलिष्ठ हो जाती है| तमिलनाडू का आयु-अंक 3 मतगणना के भाग्यांक 6+मतगणना के चलित अंक 6+विधान सभा अंक 6 के साथ मित्र युति बनाता है| यह स्थिति अंक 6 की प्रधानता वाले पक्षों की ओर जाती है| ऐसा सर्वप्रमुख पक्ष जयललिता है| अतः यह युति जयललिता के पक्ष में जाती है| तमिलनाडू का नामांक 2 मतगणना के मूलांक 1+मतगणना के दिन-अंक 3 के साथ प्रबल मित्र युति बनाता है| ये युतियाँ स्त्री नेतृत्व बताती हैं, साथ ही स्त्री नेतृत्व के पक्ष में निर्णय भी बताती हैं| तमिलनाडू की चलित दशाओं के अनुसार वर्ष 2021 में तमिलनाडू को नया मुख्यमन्त्री मिलेगा यानि तब मुख्यमन्त्री बदलेगा|


द्रविड़ मुन्नेत्र कजघम : 17-09-1949     शनिवार
मूलांक:-8     भाग्यांक:-4      आयु-अंक:-4  (67 वाँ)      नामांक:-3      दिन-अंक:-8 

के॰ एम॰ करुणानिधि : 03-06-1924
मूलांक:-3      भाग्यांक:-7       आयु-अंक:-2  (92 वाँ)      नामांक:-3      दिन-अंक:-9  
                    करुणानिधि के आयु-अंक 2 की मतगणना के मूलांक 1+तमिलनाडू के आयु-अंक 3+मतगणना के दिन-अंक 3+तमिलनाडू के भाग्यांक 4 के साथ प्रबल मित्र युति और तमिलनाडू के नामांक 2 के साथ प्रतिरूप युति इनके पितृ रूप के अनुकूल निर्णय होना बताती है यानि इस बार इनके मुखिया रहते इनकी पार्टी की स्थिति अच्छी रह सकती है, ख़ासकर पिछली बार की तुलना में| करुणानिधि के मूलांक 3+करुणा के नामांक 3+द्रमुक के नामांक 3 की तमिलनाडू के नामांक 2+तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5+मतगणना के भाग्यांक 6+मतगणना के चलित अंक 6 के साथ मित्र युति व तमिलनाडू के आयु-अंक 3+मतगणना के दिन-अंक 3 के साथ प्रतिरूप युति दलगत स्थिति में समृद्धि के पक्ष में निर्णय बताती है| अतः इस बार द्रमुक की स्थिति अच्छी रहेगी यानि सीटों की संख्या में पिछली बार की तुलना में वृद्धि होगी| द्रमुक के भाग्यांक 4+द्रमुक के आयु-अंक 4 की तमिलनाडू के भाग्यांक 4 के साथ प्रतिरूप युति और तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5 के साथ प्रबल मित्र युति करुणानिधि के पार्टी के 'पितृ पुरुष' का ओहदे का फिलहाल तो बरक़रार रहना बताती है| द्रमुक के मूलांक 8+द्रमुक के दिन-अंक 8 की मतगणना के मूलांक 1+तमिलनाडू के भाग्यांक 4 के साथ प्रबल विरोधी युति व तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5 के साथ विरोधी युति करुणानिधि के द्रमुक के 'पितृ पुरुष' के रूप में रहते हुए इस दल के सत्ता-प्राप्ति में बाधा बताती है| साथ ही यह युति यह भी बताती है कि द्रमुक इस विधान सभा पूरा कार्यकाल करुणानिधि के नेतृत्व में नहीं निकाल पाएगी| इस विधान सभा के दूसरे या चौथे वर्ष में या कैलेण्डर वर्ष 2017 या 2019 में करुणानिधि से द्रमुक के मुखिया का पद छूट जाएगा| करुणानिधि के लिए उम्र का 93 वाँ, 95 वाँ व 96 वाँ निर्णायक सिद्ध हो सकता है| यह अंक 8 तमिलनाडू के आयु-अंक 3+मतगणना के दिन-अंक 3+चुनावी वर्षांक 9 के साथ मित्र युति यह बताती है कि मतगणना का परिणाम द्रमुक के लिए सुकून व राहत वाला होगा| इस पार्टी को अभी के मुक़ाबले अधिक सीटें मिलेंगी| करुणानिधि का जन्म का दिन-अंक 9 चुनावी वर्षांक प्रतिरूप युति व तमिलनाडू के आयु-अंक 3+मतगणना के दिन-अंक 3 के साथ प्रबल मित्र युति यह बताती है कि इस बार की चुनावी लड़ाई करुणानिधि के लिए प्रतिष्ठदायक रहेगी| इस अंक 9 की तमिलनाडू के नामांक 2+तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5+मतगणना के भाग्यांक 6+विधान सभा अंक 6 के साथ विरोधी युति यह बताती है कि पार्टी के स्तर पर करुणानिधि को कुछ झटके तो झेलने होंगे ही, साथ ही उन्हें भी स्वास्थ्य का बड़ा झटका लग सकता है, साथ ही अंक 2 की भंग-अवस्था के कारण पार्टी/परिवार में असंतोष/टूट/बग़ावत का सामना करना पड़ेगा| 

 ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कजघम : 17-10-1972     मंगलवार
मूलांक:-8       भाग्यांक:-1      आयु-अंक:-8 (44 वाँ वर्ष)      नामांक:-7        दिन-अंक:-9

जे॰ जयललिता : 24-02-1948      मंगलवार
मूलांक:-6     भाग्यांक:-3      आयु-अंक:-6 7 (69 वाँ)      नामांक:-6      दिन-अंक:-9
             अन्ना द्रमुक का भाग्यांक 1 की मतगणना के मूलांक 1 के साथ प्रतिरूप युति व अंक 5 के साथ प्रबल मित्र युति नेतृत्व कि यथास्थिति बताती है| यह बात जयललिता के पक्ष में जाती है| यह अंक 1 तमिलनाडू के भाग्यांक 4 के साथ विरोधी युति बनाता है| इसका फल यह है कि बहुत संभव है इस बार बनने वाले मुख्यमन्त्री का कार्यकाल निर्बाध ढंग से पूरा नहीं पाए| उसका पद बीच मे ही छूट जाए| ऐसा इस सरकार के कार्यकाल के चौथे वर्ष और वर्ष 2020 मे हो जाए तो अचंभा नहीं होना चाहिए| जयललिता का भाग्यांक 3 तमिलनाडू के नामांक 2+तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5+मतगणना के भाग्यांक 6+विधान सभा अंक 6 के साथ मित्र युति बनाता है| ये युतियाँ अंक 6 वाली जयललिता के पक्ष में यथास्थिति बताती हैं| चूँकि जयललिता को तगड़ी ब्लड शुगर है, इसलिए यहाँ अंक 3 की अंक 6 के साथ युति अधिक प्रबलता से उनके पक्ष में जाती है| जयललिता के मूलांक 6+जयललिता के नामांक 6+जयललिता के आयु-अंक 6 की मतगणना के मूलांक 1+तमिलनाडू के भाग्यांक 4+चुनावी वर्षांक 9 के साथ विरोधी युति और तमिलनाडू के आयु-अंक 3+मतगणना के दिन-अंक 3 के साथ प्रबल विरोधी युति नेतृत्व को पितृ रूप में चुनावी झटके बताती है| इसका अर्थ यह है कि इस बार के चुनाव-परिणाम में जयललिता को अनपेक्षित झटके लग सकते हैं| इसी अंक 6 की तमिलनाडू के नामांक 2 के साथ मित्र युति व मतगणना के भाग्यांक 6+विधान सभा अंक 6 के साथ प्रतिरूप युति दलगत रूप में जयललिता के लिए अधिक अनुकूलता बताती है यानि इनका दल अच्छी स्थिति में रह सकता है| अन्ना द्रमुक के मूलांक 8+अन्ना द्रमुक का आयु-अंक 8 की मतगणना के मूलांक 1+तमिलनाडू के भाग्यांक 4 के साथ प्रबल विरोधी युति नेतृत्व कि पितृ स्थिति को झटके बताती है यानि पार्टी का मुखिया यदि दो जगह से चुनाव लड़े तो एक जगह से हार जाता है या के बड़े नेता चुनाव हार जाता है| इस अंक 8 की तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5 के साथ विरोधी युति विचलन बताती है यानि इस बार बनने वाली सरकार में बहुत जल्दी उठापटक/परिवर्तन होगा| इस अंक 8 की तमिलनाडू के नामांक 2+तमिलनाडू के आयु-अंक 3+मतगणना के दिन-अंक 3+चुनावी वर्षांक 9 के साथ मित्र युति चुनावी लड़ाई में दल कि अच्छी स्थिति बताती है| जया व पार्टी का दिन-अंक समान है-9| इस अंक 9 की तमिलनाडू के नामांक 2+तमिलनाडू के मूलांक 5+तमिलनाडू के दिन-अंक 5+मतगणना के भाग्यांक 6+विधान सभा अंक 6 के साथ विरोधी युति अन्ना द्रमुक की दलगत यथास्थिति में बाधक है| इसका अर्थ हुआ कि इस बार अन्ना द्रमुक को पिछली बार जैसा धाकड़ बहुमत नहीं मिल पाएगा| इसकी सीटों में पिछली बार की तुलना में कमी आएगी| इस अंक 9 की चुनावी वर्षांक 9 के साथ युति अन्ना द्रमुक के लिए चुनावी विजय का उपहार ल रही है| इसलिए यह तो तय है कि इस बार के चुनाव में अन्ना द्रमुक बाज़ी मारने जा रही है यानि इस बार तमिलनाडू में 'म्यूज़िकल चेयर' (बारी-बारी से दोनों द्रविड़ दल सत्ता पाते रहते थे) टूटेगी और अन्ना द्रमुक लगातार सत्ता प्राप्त करेगी| हाँ, इतना अवश्य है कि इस बार इसकी सीटों की संख्या पिछली बार की तुलना में घटेगी| इस बार मुख्यमन्त्री बनने पर जयललिता का कार्यकाल निर्बाध ढंग से पूरा होते नहीं दिख रहा है| उनका पद अधूरे कार्यकाल में छूट सकता है, कारण चाहे कुछ भी यो या चाहे वे इसी विधान सभा में फिर से मुख्यमन्त्री बन जाएँ|
                                    अगली पोस्ट में बात करेंगे असम की| ............ जय श्री राम     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें