अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

बुधवार, 20 मई 2015

लोकसभा चुनाव 2014 : हमारी भविष्यवाणी सही साबित भाग-1 : जसवन्त सिंह का सीट बदलना व उलझाव

जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो, लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए एक वर्ष बीत चुका है| केन्द्र की एन डी ए सरकार अपनी वर्षगाँठ मना रही है| इस अवसर हम भी इस सम्बन्ध में अपनी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की बात कर लेते हैं| लोकसभा चुनाव की वर्षगाँठ का अवसर होने के कारण यह बात 'अवधिपार' भी नहीं होगी| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से 'लोकसभा चुनाव 2014' में हमारी कई भविष्यवाणियाँ सही रही हैं| भारतीय जनता पार्टी के (अब 'पूर्व') वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मन्त्री जसवन्त सिंह ने राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा| जसवन्त सिंह पिछली लोकसभा में पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से सांसद थे| सिंह की इस सीट को लेकर बहुत उलझाव भी रहा| भाजपा द्वारा टिकिट न दिये जाने पर उन्होंने यह चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा| हमने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी| अपने ब्लॉगों पर दिनांक 06 जनवरी, 2014 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अन्तर्गत जसवन्त सिंह के जन्म-दिन 03 जनवरी के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए हमने साफ़-साफ़ कहा था---"लोकसभा चुनाव में सीट बदल सकते हैं| लोकसभा चुनाव में सीट के लिए उलझाव सम्भव है|" आप स्वयं ही देख लीजिए कि यह बात कितनी सही साबित हुई| 
                    मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें