अंक ज्योतिषी, अंग ज्योतिषी, राजनीतिक विश्लेषक-सलाहकार, नाटककार, शायर, अकादमिक, सम्प्रेरक वक्ता

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

आई सी सी विश्व कप 2015 : ऑस्ट्रेलिया विजेता : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो, अब बात करते हैं हमारी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों
की| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| ऑस्ट्रेलिया ने आई सी सी विश्व कप 2015 जीत लिया है| यह ऑस्ट्रेलिया का पाँचवाँ विश्व कप है| हमने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी| अपने ब्लॉगों पर दिनांक 20 फ़रवरी, 2015 के अपने आलेख 'आई सी सी विश्व कप 2015 :  कौन जीतेगा?' में हमने साफ़-साफ़ लिखा था---"... न्यूज़ीलैण्ड को फायनल में पहुँचा मान लिया जाए तो भी ऑस्ट्रेलिया के ही विजेता बनने का दृश्य सामने आ रहा है|"  इसी आलेख में हमने भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बारे में लिखा था---"बहुत बड़ी बात यह संभव है कि इस मैच का विजेता इस विश्व कप का विजेता भी बन सकता है|" आप स्वयं देख सकते हैं कि यह भविष्यवाणी कितनी सही साबित हुई और इसी मैच का विजेता ऑस्ट्रेलिया विह्स्व कप का विजेता बना| 
                   
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें