जय श्री राम ............ | आदरणीय मित्रो, अब बात करते हैं हमारी सही साबित कुछ भविष्यवाणियों की| हमारी 'कृपात्रयी' (प.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| जनता दल (यूनाइटेड) ने आज दिन में भाजपा से अपना 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया| दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पटना में इसकी घोषणा की| हमने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी| अपने ब्लॉगों पर दिनांक 06 मार्च, 2013 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अंतर्गत नीतीश कुमार के जन्म-दिन 01 मार्च के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए हमने साफ़-साफ़ कहा था---"साथी दलों/दल के साथियों के साथ टकराव बढ़ सकता है| भाजपा का साथ छोड़ने की हद्द तक जा सकते हैं|" यह बात तो सर्वविदित है कि जनता दल (यूनाइटेड) के सामने आज बनी इस स्थिति के लिए पूर्ण रूप से नीतीश कुमार ही उत्तरदायी हैं| हमने इस बारे में भी कह दिया था| E TV के सभी हिंदी चैनलों से अपने
साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के दिनांक 28 अक्टूबर, 2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर', अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित अपने मासिक अखबार 'अंक प्रभा' के अक्टूबर माह के अंक और अपने ब्लॉगों पर दिनांक 01 नवम्बर, 2012 को 'आज की हस्ती' स्तम्भ के अंतर्गत जनता दल (यूनाइटेड) के स्थापना-दिवस 30 अक्टूबर के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए हमने साफ़-साफ़ कहा था---"अंक 8 में शपथ लेने वाले नीतीश कुमार पार्टी के लिए कठिन/विचित्र परिस्थितियाँ पैदा कर सकते हैं|"
मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ| ............. जय श्री राम|


please say some for me ... for my future, or u ll say ,,when something happened in my life..
जवाब देंहटाएं