शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

आतंकी अफ़जल को फाँसी : हमारी भविष्यवाणी सही साबित

जय श्री राम ............| आदरणीय मित्रोहमारी 'कृपात्रयी' (.पू. गुरुदेव देवरहा बाबा, माँ बगलामुखी और घोटेवाले) की कृपा से हमारी भविष्यवाणियों के सही होने का क्रम जारी है| संसद भवन पर हमले के दोषी आतंकी अफ़जल को आज सुबह 8 बजे (सरकार के बताये अनुसार) फाँसी दे दी गयी| सरकार ने बताया कि उसकी दया-याचिका राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस माह के आरंभिक दिनों में ख़ारिज कर दी गयी थी| प्रणब मुखर्जी द्वारा ऐसा किये जाने की हमने भविष्यवाणी कर दी थी| E TV के सभी हिंदी चैनलों से अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'अंक प्रभा' के 09 दिसंबर, 2012 के एपिसोड में 'सप्ताह के सिकंदर', अंक ज्योतिष और बॉडी लैंग्वेज पर आधारित अपने मासिक अखबार 'अंक प्रभा' के दिसंबर माह के अंक और अपने ब्लॉगों पर दिनांक 09 दिसम्बर, 2012 को  'आज की हस्ती' स्तम्भ के अंतर्गत प्रणब मुखर्जी के जन्म-दिन 11 दिसंबर,1935 के सन्दर्भ में हमने साफ़-साफ़ कहा था---"शुक्र-विखंडन-प्रधानता वाला बड़ा निर्णय कर सकते हैं, जैसे-अफ़जल गुरु को फाँसी दिया जाना|"
                   सम्भव हुआ तो रात को फिर मिलेंगे, अन्यथा अब भेंट होगी कल| ............. जय श्री राम|

1 टिप्पणी:

  1. Thanks for finally writing about > "आतंकी अफ़जल को फाँसी : हमारी भविष्यवाणी सही साबित" < Liked it!
    Here is my web-site - click here

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.